Credit Cards

अब भागेगा वोडाफोन आइडिया का शेयर? सरकार से आई अच्छी खबर, स्टॉक ने 9% की भरी उड़ान

Vodafone Idea Stocks: वोडाफोन आइडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। सरकार ने 2022 से पहले के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गांरटी की शर्त को माफ करने का फैसला किया है। इसके चलते सिर्फ वोडाफोन ही नहीं, बल्कि अधिकतर टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई। सरकार का क्या है यह फैसला और वोडाफोन आइडिया को इससे क्या फायदा हो सकता है, आइए विस्तार से समझते हैं

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Stocks: वोडाफोन आइडिया का शेयर मंगलवार को NSE पर 9.18% चढ़कर 7.61 रुपये पर बंद

Vodafone Idea Share price: वोडाफोन आइडिया के शेयर को एक ब्रोकरेज फर्म ने कुछ हफ्ते पहले 83 फीसदी गिरकर 2.5 रुपये तक जाने की आशंका जताई थी। लेकिन यह शेयर इस अनुमान को गलत साबित करता हुआ दिख रहा है। वोडाफोन आइडिया के लिए आज 26 नवबंर का कारोबार शुरू होने से पहले एक अच्छी खबर आई। सरकार ने 2022 से पहले के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गांरटी की शर्त को माफ करने का फैसला किया है। इसके चलते सिर्फ वोडाफोन ही नहीं, बल्कि अधिकतर टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई। सरकार का क्या है यह फैसला और वोडाफोन आइडिया को इससे क्या फायदा हो सकता है, आइए समझते हैं-

केंद्रीय कैबिनेट ने पहले की स्पेक्ट्रम नीलामी पर बैंक गारंटी की शर्त को खत्म करने का फैसला किया है। अभी रिपोर्ट में जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक यह छूट उन स्पेक्ट्रम पर लागू होगी जिसे टेलीकॉम कंपनियों ने 2022 से पहले की नीलामियों में हासिल किया था। सरकार का मानना है कि इस कदम से टेलीकॉम सेक्टर की वित्तीय सेहत मजबूत होगी और उनके ऊपर जो कर्ज का भारी बोझ है, वो भी कम होगा। इससे वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना है, जो लंबे समय से वित्तीय संकट का सामना कर रही है।

बैंक गांरटी की शर्त को हटाने की अपील खुद टेलीकॉम कंपनियों ने ही की थी, जिसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने यूनियन कैबिनेट के सामने इसका प्रस्ताव रखा। टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग को लेटर लिखकर इस शर्त को हटाने की मांग की थी। टेलीकॉम कंपनियों ने इसके पीछे एक इसके पक्ष में एक तर्क यह दिया था कि अभी जो स्पेक्ट्रम अधिग्रहण हो रहा है, उसमें बैंक गांरटी की शर्त को खत्म कर दी गई है।


करीब तीन साल पहले यानी साल 2021 के कैबिनेट रिफॉर्म में सरकार ने यह फैसला लिया था, जो 2022 में लाग हुआ था। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने इस राहत को पुराने स्पेक्ट्रम पर भी लागू करने का अनुरोध किया था ताकि टेलीकॉम सेक्टर में वित्तीय तनाव कम हो और इसकी स्थिरता मजबूत हो। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि सरकार का यह फैसला टेलीकॉम सेक्टर की कर्ज की समस्या को कम करेगा।

टेलीकॉम कंपनियों का बकाया

भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित तमाम टेलीकॉम कंपनियों पर सरकार की बैंक गारंटी के रूप में करीब 30,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। ऐसे में इसके माफ होने से इन कंपनियों की न सिर्फ बैलेंस-शीट बेहतर होगी, बल्कि कैश फ्लो और फ्री अप कैपिटल भी बढ़ेगा, जिससे ये अपनी विस्तार योजनाओं पर अधिक निवेश कर पाएंगी। इस खबर के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई।

टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी

वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 9 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। दिन के कारोबार में तो यह 17 फीसदी तक उछल गया था। हालांकि 2024 में यह शेयर 50% तक गिर चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के फैसले से कंपनी को अपने बिजनेस को स्थिर करने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी भी इसके सामने कई चुनौतियां बनी हुई है। कंपनी अपने रिवाइवल के लिए आक्रामक तरीके से फंड जुटा रही है, लेकिन अभी इसका असर देखा जाना बाकी है। ऐसे में नए निवेशकों को बाकी फैक्टर्स पर भी जरूर विचार करना चाहिए।

बाकी टेलीकॉम शेयरों की बात करें तो, टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी आई। राउट मोबाइल और MTNL भी करीब 3 फीसदी तक उछल गए। इंडस टावर्स के शेयर भी हरे निशान में रहे। हालांकि भारती एयरटेल 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Adani Green के शेयरों में लगातार 6वें दिन गिरावट, इस महीने 50% घटा भाव, कंपनी का इस बयान पर आया स्पष्टीकरण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।