Get App

Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Market Outlook: सोमवार, 7 जुलाई से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर 10 प्रमुख फैक्टर पर रहेगी। इनमें ट्रंप टैरिफ डेडलाइन, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावना, Q1 रिजल्ट्स की शुरुआत और IPOs की भरमार जैसे फैक्टर शामिल हैं। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 8:48 PM
Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन समेत ये 10 फैक्टर करेंगे तय
ग्लोबल फ्रंट पर सबसे अहम फैक्टर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से जुड़ा होगा।

Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार में 4 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुनाफावसूली देखने को मिली। पिछले दो हफ्तों में करीब 4% की तेजी के बाद इस सप्ताह निफ्टी 0.7% गिरा, हालांकि लो वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) ने बाजार को सहारा दिया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, बाजार इस समय कंसोलिडेशन फेज में है और अमेरिकी व्यापार नीति पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा है। वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है, 'अगर अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर सकारात्मक नतीजा आता है, तो इसका फायदा खासतौर पर IT, फार्मा और ऑटो जैसे व्यापार-संवेदनशील सेक्टर्स को मिलेगा।'

आइए जानते हैं उन 10 प्रमुख फैक्टर के बारे में, जो सोमवार, 7 जुलाई से शुरू हो रहे कारोबारी में बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे।

कंपनियों के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें