Get App

दिल्ली-NCR, मुंबई या बेंगलुरु नहीं... इस शहर ने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट पर दिया सबसे अधिक मुनाफा

Real estate investment : दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु को दमदार प्रॉपर्टी मार्केट के लिए जाते हैं। लेकिन, एक शहर ने इन तीनों को पीछे छोड़ते हुए प्रॉपर्टी निवेश में सबसे ज्यादा मुनाफा दिया है। यहां निवेशकों को 25% तक कैपिटल गेन मिला है। जानिए क्या है इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:56 PM
दिल्ली-NCR, मुंबई या बेंगलुरु नहीं... इस शहर ने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट पर दिया सबसे अधिक मुनाफा
कोलकाता की हाई-रिटर्न प्रोफाइल के साथ ज्यादा रिस्क भी जुड़ा है।

Real estate investment : कोलकाता प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के लिए भारत का सबसे प्रॉफिटेबल शहर बनकर सामने आया है। यहां निवेशकों को प्रॉपर्टी बेचने 25% तक का कैपिटल गेन मिला है। Prop-Equity की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी के दाम में यह तेजी मेट्रो एक्सटेंशन, नए हाईवे और आईटी हब्स के विस्तार जैसे तेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की वजह से आई है। इससे शहर में प्रॉपर्टी की मांग काफी बढ़ गई है।

दिल्ली-NCR और बाकी शहरों से आगे

रिपोर्ट बताती है कि कोलकाता ने निवेश के मामले में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे पारंपरिक हब्स को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली-एनसीआर अभी भी स्थिर 4% सालाना रेंटल यील्ड देता है, खासकर गुड़गांव और नोएडा जैसे इलाकों में। लेकिन कोलकाता की प्रॉपर्टी वैल्यू तेजी से बढ़ने की संभावना उसे हाई रिटर्न चाहने वालों के लिए टॉप चॉइस बना देती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स से होने वाली रेंटल इनकम निवेश का कम से कम 4% कवर कर लेती है। साथ ही, ऐसे शहरों में लिक्विडिटी भी ज्यादा होती है, यानी प्रॉपर्टी जल्दी बेचना आसान होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें