बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 26 मार्च को लगातार आठवें सत्र में बढ़त हासिल करने के लिए तैयार हैं। GIFT निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 23,760 के आसपास कारोबार कर रहा था। मार्च महीना बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसमें निफ्टी न केवल अपने करेक्शन को दौर से बाहर आया बल्कि इसने अब तक पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मेटल पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। मुनाफावसूली ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी ने बाजारों को ऊपर चढ़ने में मदद की। इससे एक और सत्र में तेजी का सिलसिला देखने को मिला।
