Get App

Market trend: क्या सेंसेक्स और निफ्टी 8वें कारोबारी सत्र में भी अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रख पाएंगे? आज के लिए महत्वपूर्ण लेवल

मार्च महीना बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसमें निफ्टी न केवल अपने करेक्शन को दौर से बाहर आया बल्कि इसने अब तक पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। निवेशक अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 2 अप्रैल की टैरिफ टाइम लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इस टाइम लाइन के बाद ग्लोबल ट्रेड वार को लेकर बनी चिंताएं बढ़ सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 9:57 AM
Market trend: क्या सेंसेक्स और निफ्टी 8वें कारोबारी सत्र में भी अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रख पाएंगे? आज के लिए महत्वपूर्ण लेवल
बैंक निफ्टी का इंट्राडे चार्ट ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली कायम रहने के संकेत दिख रहे हैं। इसके लिए 51,100 पर पहला और 50,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 26 मार्च को लगातार आठवें सत्र में बढ़त हासिल करने के लिए तैयार हैं। GIFT निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 23,760 के आसपास कारोबार कर रहा था। मार्च महीना बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसमें निफ्टी न केवल अपने करेक्शन को दौर से बाहर आया बल्कि इसने अब तक पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है। मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मेटल पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। मुनाफावसूली ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी ने बाजारों को ऊपर चढ़ने में मदद की। इससे एक और सत्र में तेजी का सिलसिला देखने को मिला।

ब्रॉडर मार्केट का रुझान कमजोर रहा, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 1.1 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। मनीकंट्रोल से बातचीत में रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, "हम लगातार वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के कारण छोटे-मझोले शेयरों को लेकर सतर्क बने हुए हैं।हाल के करेक्शन के बावजूद, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक अपने 10-ईयर एवरेज से प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अब चौथी तिमाही के नतीजे मिड और स्मॉल कैप की दिशा साफ करेंगे"।

निवेशक अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 2 अप्रैल की टैरिफ टाइम लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इस टाइम लाइन के बाद ग्लोबल ट्रेड वार को लेकर बनी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

आज के सत्र में इन अहम लेवलों पर रखें नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें