Mahindra and Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 8 अप्रैल को फोकस में रहने की उम्मीद है। कंपनी ने महिंद्रा एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MATL) नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन की घोषणा की है। जिसका कुल सब्सक्रिप्शन 5 करोड़ रुपये है। MATL की स्थापना मैन्यूफैक्चरिंग और संबद्ध सेवाओं की श्रेणी के तहत की गई है। यह सुरक्षा से संबंधित टेक्नोलॉजीज पर फोकस करने का काम करेगी। नई इकाई का औपचारिक गठन 7 अप्रैल, 2025 को मुंबई, महाराष्ट्र में पूरा हुआ। इसके लिए बोर्ड की मंजूरी 7 फरवरी, 2025 को मिल गई थी।
