Get App

बिना IPO दो स्टॉक्स की मार्केट में एंट्री, आपको भी मिला क्या? चेक करें पोर्टफोलियो

आमतौर पर किसी कंपनी को स्टॉक मार्केट में एंट्री करना होता है तो इसका आईपीओ लाया जाता है और फिर लिस्टिंग के बाद शेयरों का लेन-देन शुरू होता है। हालांकि आज एक नहीं, बल्कि दो कंपनियों के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई लेकिन इनमें से किसी का भी आईपीओ नहीं लाया गया। जानिए कि ये कौन-कौन सी कंपनियां हैं और इनकी मार्केट में एंट्री कैसे हुई बिना आईपीओ लाए?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:04 PM
बिना IPO दो स्टॉक्स की मार्केट में एंट्री, आपको भी मिला क्या? चेक करें पोर्टफोलियो
क्वेस कॉर्प से अलग होकर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions) और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) की एंट्री हुई है।

वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी क्वेस कॉर्प से अलग होकर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions) और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) की एंट्री हुई है। कंपनी के व्यापक रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत क्वेस कॉर्प के शेयर अलग-अलग लिस्ट हुए हैं। डिजिटाइड सॉल्यूशंस के शेयरों का सफर ₹245 और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के शेयरों का सफर ₹89 से शुरू हुआ है। कंपनी ने एनएसई और बीएसई से जरूरीत मंजूरी मिलने के बाद 9 जून को ही इसका ऐलान कर दिया था कि इसके दो सब्सिडरीज लिस्ट होंगे। अब पैरेंट कंपनी क्वेस कॉर्प के शेयरों की बात करें तो इसके शेयर एनएसई पर 1.47% की गिरावट के साथ ₹315.8 करोड़ पर आ गए।

तीन हिस्सों में बांटा गया कारोबार, किसके हिस्से में अब क्या?

क्वेस कॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि इसकी दो सब्सिडरीज ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज और डिजिटाइज सॉल्यूशंस की लिस्टिंग को लेकर बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई है और अब 11 जून 2025 को इनकी ट्रे़डिंग शुरू हो जाएगी। यह डीमर्जर कंपनी की अपने कारोबार को तीन अलग-अलग बिजनेस में बांटने की स्ट्रैटेजी के तहत हुआ है। इसके बाद अब क्वेस कॉर्प का फोकस वर्कफोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज पर बना रहेगा तो डिजिटाइड सॉल्यूशंस बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, इंश्योरेटक और एचआर आउटसोर्सिंग का काम संभालेगी जबकि ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज के जिम्मे फैसिलिटी मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल सर्विसेज और इंवेस्टमेंट्स का काम आया है।

किस रेश्यो में बंटे हैं शेयर्स Quess Corp के शेयरहोल्डर्स के बीच?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें