Wockhardt QIP: बड़े-बड़े म्यूचुअल फंड्स दिखा रहे दिलचस्पी, इस भाव पर जारी हो रहे शेयर

Wockhardt QIP: फार्मा और बॉयोटेक कंपनी Wockhardt के क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को म्यूचुअल फंडों से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसके 1 हजार करोड़ रुपये के QIP इश्यू के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है। इसमें हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स भी पैसे लगा रहे हैं लेकिन अधिकतर बोलियां म्यूचुअल फंड्स से मिली है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
Wockhardt QIP: फार्मा कंपनी का क्यूआईपी इश्यू 6 नवंबर को लॉन्च हुआ था। इसका बेस साइझ 800 करोड़ रुपये है और ग्रीन शू ऑप्शन 200 करोड़ रुपये का है।

Wockhardt QIP: फार्मा और बॉयोटेक कंपनी Wockhardt के क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को म्यूचुअल फंडों से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसके 1 हजार करोड़ रुपये के QIP इश्यू के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है। इसमें हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स भी पैसे लगा रहे हैं लेकिन अधिकतर बोलियां म्यूचुअल फंड्स से मिली है। इसमें पैसे लगाने के लिए टाटा म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, इंवेस्को म्यूचुअल फंड और मिरे ने दिलचस्पी दिखाई है।

Wockhardt QIP: 6 नवंबर को लॉन्च हुआ था इश्यू

फार्मा कंपनी का क्यूआईपी इश्यू 6 नवंबर को लॉन्च हुआ था। इसका बेस साइज 800 करोड़ रुपये है और ग्रीन शू ऑप्शन 200 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू 1105 रुपये के भाव पर खुला था जो 6 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से करीब 13 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस साल वॉकहार्ट के शेयरों ने अब तक निवेशकों के पैसों को तीन गुना से अधिक बढ़ाया है।


Wockhardt QIP: क्या होगा पैसों का इस्तेमाल?

वॉकहार्ट क्यूआईपी के जरिए जुटाए गए 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। इसके अलावा 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेडिचर और आरएंडडी में निवेश के तौर पर किया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। कर्ज चुकाने की स्ट्रैटेजी के तहत इसका फोकस मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल के लिए एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एसटीसीआई फाइनेंस से लिए गए कर्ज को हल्का करने पर होगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर के तहत कंपनी की योजना 110 करोड़ रुपये अधिग्रहण के साथ-साथ इक्विपमेंट के अपग्रेडेशन, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी के लिए रखेगी। आरएंडी की बात करें तो यह इंसुलिन और इंसुलिन एनालॉग्स के एंटी-डायिबिटीज बॉयोसिमिलर्स पर काम कर रही है।

MapMyIndia Shares: Q2 नतीजे के बाद 8% टूटे शेयर, टारगेट प्राइस में कटौती, लेकिन कारोबार को लेकर ये है पॉजिटिव

PFC Share Price: Q2 के शानदार नतीजे पर 6% चढ़े शेयर, अभी किस लेवल तक जाएगा भाव?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।