Wockhardt Share Price: 27 मार्च को फार्मा कंपनी Wockhardt के शेयरों ने सुबह के कारोबार में 5 प्रतिशत की तेजी देखी और अपर सर्किट लग गया। कंपनी के 480 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) में दिग्गज इनवेस्टर्स मधुसूदन केला और प्रशांत जैन के मालिकाना हक वाले या उनके द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंड्स ने निवेश किया है। यह शेयरों में तेजी की प्रमुख वजह है। सुबह Wockhardt का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 543 रुपये पर खुला। जल्द ही इसमें पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की तेजी आई और 555.80 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 630 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 145.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 8000 करोड़ रुपये है। Wockhardt का QIP 20 मार्च को ओपन हुआ था और 26 मार्च को बंद हुआ। कंपनी ने 517 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 92.85 लाख इक्विटी शेयरों के इश्यूएंस को मंजूरी दी है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 544.02 रुपये प्रति शेयर था।
प्रशांत जैन की 3पी इंडिया इक्विटी और मधुसूदन केला की कोहेसन एमके बेस्ट आइडियाज उन इंस्टीट्यूशंस में शामिल हैं, जिन्हें Wockhardt QIP का 5 प्रतिशत या अधिक अलॉट किया गया। ICICI Prudential, मिराए एसेट मैनेजमेंट, टाटा इंडियन अपॉर्चुनिटीज फंड, इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड, गगनदीप क्रेडिट कैपिटल और शुभकम वेंचर्स जैसे अन्य प्रमुख इंस्टीट्यूशंस को भी QIP में शेयर जारी किए गए। QIP के बाद, Wockhardt की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल बढ़कर 76.7 करोड़ रुपये हो जाएगी, जिसमें 15.34 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे।
दिसंबर 2023 के आखिर तक Wockhardt में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 54.93 प्रतिशत और पब्लिक की 45.07 प्रतिशत थी। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 268 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में शेयर 138.6 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद हैं। Wockhardt Ltd की मार्केटिंग प्रेजेंस 6 महाद्वीपों के 30 से ज्यादा देशों में है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।