Women's Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को अपनी निवेश सलाह देते हुए, राइट रिसर्च पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को बताया कि ऐसे बाजार में,जिसमें काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है, महिलाओं को फंडामेंटल्स वाले क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। महिलाओं के इस समय शॉर्ट टर्म डिप्स का पीछा करने के बजाय मजबूत अर्निंग,अच्छी बैलेंस शीट और सही वैल्युएशन वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
