Get App

Women's Day special: राइट रिसर्च की सोनम श्रीवास्तव की राय, महिलाएं इन 6 सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाएं अपना पोर्टफोलियो

Stock market : हालांकि बाजार ने पिछले चार महीनों में अपने करेक्शन के एक बड़े हिस्से को पचा लिया है,लेकिन राइट रिसर्च की सोनम श्रीवास्तव का मानना ​​है कि यह करेक्शन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। सोनम श्रीवास्तव राइट रिसर्च पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 12:26 PM
Women's Day special: राइट रिसर्च की सोनम श्रीवास्तव की राय, महिलाएं इन 6 सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाएं अपना पोर्टफोलियो
सोनम ने कहा कि बाजार की बाजार में अब तक काफी करेक्शन आ चुका है। इस समय महिला निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल्स वाले क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए

Women's Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को अपनी निवेश सलाह देते हुए, राइट रिसर्च पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को बताया कि ऐसे बाजार में,जिसमें काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है, महिलाओं को फंडामेंटल्स वाले क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। महिलाओं के इस समय शॉर्ट टर्म डिप्स का पीछा करने के बजाय मजबूत अर्निंग,अच्छी बैलेंस शीट और सही वैल्युएशन वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।

सोनम का कहना है कि इस समय एक अच्छे और संतुलित पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल सेक्टर में 20 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स में 20 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग और पूंजीगत व्यय से जुड़े शेयरों में 20 फीसदी, टेक्नोलॉजी शेयरों में 15 फीसदी, फार्मास्यूटिकल्स में 15 फीसदी और एग्रोकेमिकल्स में 10 भी निवेश होना चाहिए। सोनम का मानना है कि अपने हाई से 15 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद बाजार ने पिछले चार महीनों में अपने करेक्शन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को पचा लिया है,लेकिन ये करेक्शन अभी पूरा नहीं हुआ है।

इस राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं को आपकी क्या सलाह है जो सफल निवेशक बनना चाहती हैं?

इसके जवाब में सोनम ने कहा कि निवेश में सफलता की चाहत रखने वाली महिलाओं को एक अनुशासित नजरिया विकसित करना चाहिए। अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य तय कर करते हुए एक निश्चित समय सीमा के लिए निवेश करें। पूंजी बचाने ग्रोथ या वेल्थ क्रिएशन जैसे लक्ष्यों के साथ शुरुआत करें और बाजारों के मूलभूत ज्ञान को विकसित करने पर फोकस करें। निवेश के अवसरों पर रिसर्च करें। निवेश करते समय आगे के आउटलुक की जांच करें। सही योजना बनाकर और इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और यहां तक ​​कि अगर उपयुक्त हो तो दूसरे वैकल्पिक निवेश विकल्पों डाइवर्सिफिकेशन करें। निवेश करते समय भावनात्मक निर्णय लेने से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें