Bonus Share: 2 शेयरों पर 3 शेयर फ्री दे रही कंपनी, 14 नवंबर को स्टॉक करेगा एक्स-बोनस ट्रेड

Worth Investment and Trading Co Bonus Share: कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वर्थ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 80 लाख रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement

Bonus Share: फाइनेंस और इनवेस्टमेंट इंडस्ट्री की कंपनी वर्थ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोनस शेयर 1.5:1 के रेशियो में जारी करने का प्लान है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को वर्थ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के हर 2 मौजूदा शेयरों पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

एक साल में Worth Investment & Trading Co शेयर 326 प्रतिशत मजबूत


वर्थ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 36 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 326 प्रतिशत और साल 2024 में अब तक 178 प्रतिशत चढ़ी है। 2 हफ्तों में शेयर 8 प्रतिशत नीचे आया है।

कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये है। शेयर ने 4 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 48.55 रुपये छुआ था। वर्थ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Bonus Share: 3 महीने में डबल से ज्यादा हो गया पैसा, अब 1 शेयर पर 2 शेयर फ्री दे रही कंपनी

कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1.27 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 80 लाख रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 4.40 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.85 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।