Get App

Stock News: फाउंडर ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा, शेयर धड़ाम, बिकवाली की आंधी में 7% की गिरावट

Stock News: इस कंपनी के को-फाउंडर ने सीईओ का पद छोड़ा तो निवेशक हैरान रह गए और धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। बिकवाली की इस आंधी में शेयर ढह गए। इसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले एंट्री हुई थी और इस साल महज 8 महीने में यह तीन गुना से अधिक बढ़कर करीब एक हफ्ता पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:16 PM
Stock News: फाउंडर ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा, शेयर धड़ाम, बिकवाली की आंधी में 7% की गिरावट
Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे पर इसका शेयर धड़ाम से गिर गया।

Yatra Online Shares: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई। इसके शेयरों पर यह दबाव को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे के बाद आया है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को सीईओ पद की जिम्मेदारी सौंप दी लेकिन यह शेयरों को संभाल नहीं पाया और यह धड़ाम से गिर गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बाद इसने काफी रिकवरी कर ली। आज बीएसई पर यह 0.89% की गिरावट के साथ ₹172.25 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.68% फिसलकर ₹160.45 के भाव तक आ गया था।

Yatra Online के को-फाउंडर ने छोड़ दी कंपनी?

यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह कंपनी की कमान तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को दी गई है। हालांकि ध्रुव ने कंपनी नहीं छोड़ी है बल्कि उन्हें बोर्ड का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बना दिया गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक वह वैश्विक विस्तार, इनोवेशन और शेयरहोल्डर वैल्यू क्रिएशन पर फोकस करते हुए कंपनी के लॉन्ग-टर्म विजन को रास्ता दिखाएंगे। वहीं कंपनी के नए सीईओ सिद्धार्थ गुप्ता की बात करें तो उनके पास एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी और B2B SaaS सेगमेंट्स में 25 साल से अधिक का अनुभव है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सिद्धार्थ गुप्ता भारत और भारत के बाहर एसएपी, एचपी और हाई-ग्रोथ SaaS में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें