Yatra Online Shares: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई। इसके शेयरों पर यह दबाव को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे के बाद आया है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को सीईओ पद की जिम्मेदारी सौंप दी लेकिन यह शेयरों को संभाल नहीं पाया और यह धड़ाम से गिर गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बाद इसने काफी रिकवरी कर ली। आज बीएसई पर यह 0.89% की गिरावट के साथ ₹172.25 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.68% फिसलकर ₹160.45 के भाव तक आ गया था।
