प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने CA Basque Investments (CA Basque) को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.28 अरब फुली पेड अप इक्विटी शेयर अलोकेट किए हैं। बैंक ने 21 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही। फाइलिंग में कहा गया है कि अलोकेशन, 13 दिसंबर 2022 को सीए बास्क को 14.82 रुपये प्रति शेयर वारंट के हिसाब से अलोकेट 1.28 अरब शेयर वारंट के अनुरूप है। शेयर वॉरंट्स को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के माध्यम से अलोकेट किया गया था।