TV18 Exclusive : यस बैंक एक नए मोड़ पर, ये है निवेश करने का सही समय: एडवेंट की श्वेता जालान

यस बैंक अभी एक अच्छे मोड़ पर नजर आ रहा है। यहां से बैंक में हर एक पैमाने पर सुधार होता नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है

अपडेटेड Jul 30, 2022 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
यस बैंक ने बताया था कि यह फंड रेजिंग 64 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयरों और लगभग 47 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयर वारंट के निर्गम के जरिए की जाएगी

यस बैंक एक नए मोड़ पर है। तमाम पैमानों पर अब एस बैंक में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। ये बातें एडवेंट इंटरनेशनल ने 29 जुलाई को कहीं। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक ने शुक्रवार, 29 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में निजी इक्विटी इनवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है। बैंक 1.1 अरब डॉलर (8,898 करोड़ रुपये) में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को बेचेगा। बैंक दोनों इनवेस्टर्स को 13.78 रुपये प्रति शेयर की दर पर कुल 369 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा।

CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में Advent इंटरनेशनल की स्वेता जलान ने कहा कि यस बैंक के एनपीए से संबंधित मुद्दा काफी हद तक पीछे छुट चुका है। यस बैंक अभी एक अच्छे मोड़ पर नजर आ रहा है। यहां से बैंक में हर एक पैमाने पर सुधार होता नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है।

गौरतलब है कि 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में यस बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 50.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 311 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं इसी अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़त के साथ 1,850 करोड़ रुपये पर रही है।


TV18 Exclusive: Yes Bank की वैल्यू अच्छा मैनेजमेंट, डिजिटल पर फोकस और अच्छे नेटवर्क से है कायम - सुनील कौल

स्वेता जलान ने आगे कहा कि यस बैंक इस समय अच्छी स्थिति में दिख रहा है। बैंक के रिटेल , SME फाइनेंस और डिजिटल सेगमेंट के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। और आगे यहीं सेगमेंट कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते नजर आएगे। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हम भारत के बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी उत्साहित है। हमारा मानना है कि भारत की इकोनॉमी में ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना एक बेहतर रणनीति है।

उन्होंने आगे कहा कि Advent यस बैंक के बोर्ड में नॉमिनेशन के लिए अप्लाई करेगा। कंपनी यस बैंक के बोर्ड में सक्रिय भागीदारी करना चाहती है।

बता दें कि कल यस बैंक ने बताया था कि यह फंड रेजिंग 64 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयरों और लगभग 47 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयर वारंट के निर्गम के जरिए की जाएगी। यस बैंक का यह कैपिटल रेजिंग प्रोग्राम 24 अगस्त 2022 को होने वाली EGM के मंजूरी के अधीन है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2022 11:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।