Get App

Yes Bank का रिटर्न ऑन एसेट 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ जाएगा, एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने बताई वजह

Yes Bank के एमडी एवं सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि FY24 में बैंक को RIDF में कोई पैसा नहीं डालना पड़ा है। इसकी वजह यह है कि यस बैंक ने प्रायरिटी सेक्टर को लोन का टारगेट पूरा किया है। इससे बैंक का रिटर्न ऑन एसेट FY25 में 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:24 PM
Yes Bank का रिटर्न ऑन एसेट 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ जाएगा, एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने बताई वजह
Yes Bank एसेट्स के लिहाज से प्राइवेट बैंकों में छठे पायदान पर है। इसका नेट एडवान्स 2.29 लाख करोड़ रुपये है। लेकिन, इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) टॉप 10 प्राइवेट बैंकों में सबसे कम है।

इस फाइनेंशियल ईयर में यस बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ेगा। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने यह भरोसा जताया है। पिछले साढ़े चार साल में यस बैंक के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। यस बैंक 2020 में डूबने के करीब पहुंच गया था। आरबीआई के हस्तक्षेप के बाद एसबीआई की मदद से बैंक डूबने से बच गया। इस बीच, यह फिर से ग्राहकों का भरोसा हासिल करने में सफल रहा है।

यस बैंक प्रायरिटी सेक्टर को लोन का टारगेट पूरा नहीं कर पाया था

Yes Bank प्रायरिटी सेक्टर को लोन का टारगेट पूरा नहीं कर पाया था। इस कमी को पूरा करने के लिए उसने RIDF में निवेश किया। RIDF में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न काफी कम है। इसका असर बैंक के मुनाफा कमाने की क्षमता पर पड़ता है। जिस तरह से लोन का पैसा बैंकों को निश्चित अवधि के बाद वापस मिल जाता है, उसी तरह RIDF की भी मैच्योरिटी होती है। उसके बाद बैंक को उसका पैसा वापस कर दिया जाता है।

FY25 में RIDF में यस बैंक को निवेश नहीं करना पड़ेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें