प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को एक साथ दो नए टैक्स नोटिस मिले हैं। एक में असेसमेंट ईयर 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपये और दूसरे में असेसमेंट ईयर 2017-18 के लिए 292.29 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है। हालांकि ये दोनों नोटिस, पुराने नोटिस से जुड़े हैं और बैंक का कहना है कि की जा रही टैक्स डिमांड बेबुनियाद है। बैंक ने दोनों नोटिस के बारे में शेयर बाजारों को बताया है।