Get App

Yes Bank Shares: 51% होल्डिंग की नहीं होगी बिक्री, इस कारण यस बैंक ने दी सफाई

Yes Bank News: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank में 51 फीसदी शेयरों की बिकवाली नहीं होने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर कुछ दावे किए जा रहे थे जिसके चलते बैंक को खुद आकर सफाई देनी पड़ी। हालांकि शेयरों की बात करें तो फिलहाल पॉजिटिव माहौल बना हुआ है और इसके शेयर दो फीसदी से अधिक चढ़े हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 10:26 AM
Yes Bank Shares: 51% होल्डिंग की नहीं होगी बिक्री, इस कारण यस बैंक ने दी सफाई
पिछले महीने टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने कहा था कि अगर कोई निवेशक Yes Bank के शेयरों को पांच साल के लिए होल्ड कर सकता है तो उसे तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

Yes Bank News: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा किया गया था कि केंद्रीय बैंक RBI ने प्रमोटर्स को यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी रखने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दी है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि ऐसी कोई मंजूरी मिली ही नहीं है। अभी इसमें प्रमोटर्स की कोई हिस्सेदारी नहीं है और पूरी की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक की है। शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26.23 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.45 फीसदी उछलकर 26.32 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।

क्या हुआ था रिपोर्ट्स में दावा, और Yes Bank का क्या आया जवाब

रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यस बैंक में प्रमोटर्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। यह बैंकिंग नियमों के तहत काम करने वाली एंटिटीज में 26 फीसदी की प्रमोटर होल्डिंग लिमिट से काफी अधिक है। हालांकि यस बैंक ने अब स्पष्ट कर दिया है कि रिपोर्ट में 51 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री का जो दावा किया गया है, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और पूरी तरह से स्पेक्यूलेटिव है।

लंबी रेस का घोड़ा है यस बैंक का शेयर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें