Yes Bank News: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा किया गया था कि केंद्रीय बैंक RBI ने प्रमोटर्स को यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी रखने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दी है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि ऐसी कोई मंजूरी मिली ही नहीं है। अभी इसमें प्रमोटर्स की कोई हिस्सेदारी नहीं है और पूरी की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक की है। शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26.23 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.45 फीसदी उछलकर 26.32 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।