Get App

YES Bank के शेयरों में क्यों नहीं आ रही तेजी? ICICI सिक्योरिटीज ने इस पहलू पर जताई चिंता

YES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की एक नई रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में यस बैंक के नए निवेशक SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैकिंग कॉरपोरेशन) को प्रमोटर टैग नहीं मिलने पर चिंता जताई और कहा कि इसके टलते यस बैंक के संभावित वैल्यूएशन पर असर सीमित रह सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 3:46 PM
YES Bank के शेयरों में क्यों नहीं आ रही तेजी? ICICI सिक्योरिटीज ने इस पहलू पर जताई चिंता
YES Bank Shares: 2025 में अब तक यस बैंक के शेयरों ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है

YES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की एक नई रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में यस बैंक के नए निवेशक SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैकिंग कॉरपोरेशन) को प्रमोटर टैग नहीं मिलने पर चिंता जताई और कहा कि इसके टलते यस बैंक के संभावित वैल्यूएशन पर असर सीमित रह सकता है।

ICICI सिक्योरिटीज ने यस बैंक के शेयरों के लिए अपनी ‘होल्ड’ की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया है। बता दें कि यस बैंक के शेयर पहले ही इस स्तर से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि YES बैंक की ऑपरेटिंग अर्निंग्स पिछले चार तिमाहियों से लगातार बढ़ रही थीं, लेकिन सितंबर तिमाही के दौरान इसमें तिमाही आधार पर गिरावट देखी गई। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) भी घटकर 0.6 प्रतिशत रह गया है। हालांकि, बैंक की CASA ग्रोथ 30 प्रतिशत रही, जो इंडस्ट्री औसत से बेहतर है।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि बैंक की कुल स्लिपेज दर में सुधार दिखा है, हालांकि रिटेल सेगमेंट में यह अब भी 4 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें