Wealth Destroyer Stocks: 5 साल, 5 कंपनी और हजारों निवेशक बर्बाद हो गए। शेयर बाजार की कुछ ऐसी ही कहानी है। यहां जितने लोग करोड़पति बनते हैं, उससे भी कई गुना अधिक लोग पैसा खोकर कंगाल हो जाते हैं। जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की हालिया रिपोर्ट इसी हकीकत को दिखाती है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों यानी 2018 से 2023 तक के दौरान की शेयर बाजार की सभी कंपनियों की स्टडी की गई और उन 5 कंपनियों की लिस्ट बनाई है, जिसने इस दौरान अपने निवेशकों का सबसे अधिक पैसा डुबाया है। इसमें रिटेल निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्टॉक यस बैंक भी शामिल है। आइए एक-कर इन पाचों स्टॉक के बारे में जानते हैं-