Get App

जी एंटरटेनमेंट एक झटके में हिट कर सकता है 300 रुपए का स्तर, डिश टीवी में भी 30-35% की तेजी मुमकिन : सुशील केडिया

सुशील की राय है कि आगे पूरे नान-बैंकिंग, नान-फाइनेंस सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। इस सेक्टर में सिर्फ जियोजीत फाइनेंशियल ही एक अपवाद है जिसमें तेजी देखने को मिल सकती है। ये शेयर अभी चला ही नहीं है। ऐसे में इसके चार्ट में ऊपर के लिए जगह दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 6:10 PM
जी एंटरटेनमेंट एक झटके में हिट कर सकता है 300 रुपए का स्तर, डिश टीवी में भी 30-35% की तेजी मुमकिन : सुशील केडिया
निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब निफ्टी में कोई बड़ा मोमेंटम नहीं दिख रहा है। ऐसे में यहां नई खरीदारी करके कमाई करना मुमकिन नहीं लग रहा है

बजट से पहले बिग एंड बोल्ड ट्रेड बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट एक ऐसे स्तर पर आ गया हैं जहां से इसको डिलिवरी में लेने की जरूरत है 245 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अब एक झटके में 300 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है। इसकी कॉर्पोरेट अनिश्चितताओं को जितना बढ़ना था बढ़ चुकीं हैं यहां से अब इनमें कमी ही आएगी। जी एंटरटेनमेंट के पीछे-पीछे डिश टीवी में भी 30-35 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा MTAR TECH के शेयर में भी तगड़ा ब्रेक आउट आ गया है। अब यह शेयर 3300 रुपए तक जा सकता है।

शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों में करें मुनाफावसूली

सुशील ने इस बातचीत में कहा कि वे शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों को लेकर पहले से ही काफी पॉजिटिव रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल को वे 500 रुपए के भाव से ही रिकमेंड कर रहे हैं। अब ये शेयर 1500 रुपए के आसपास आ गया है। ऐसे में सुशील का कहना कि अब ये शेयर काफी भाग चुका है, इसमें मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। अब आगे शेयर मार्केट से जुड़े शेयरों में भारी करेक्शन देखने को मिल सकता है।

नान-बैंकिंग, नान-फाइनेंस सेक्टर में तेज गिरावट की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें