बजट से पहले बिग एंड बोल्ड ट्रेड बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट एक ऐसे स्तर पर आ गया हैं जहां से इसको डिलिवरी में लेने की जरूरत है 245 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अब एक झटके में 300 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है। इसकी कॉर्पोरेट अनिश्चितताओं को जितना बढ़ना था बढ़ चुकीं हैं यहां से अब इनमें कमी ही आएगी। जी एंटरटेनमेंट के पीछे-पीछे डिश टीवी में भी 30-35 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा MTAR TECH के शेयर में भी तगड़ा ब्रेक आउट आ गया है। अब यह शेयर 3300 रुपए तक जा सकता है।