जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी प्रमोटर एंटिटीज को 16,95,03,400 यानि 16.95 करोड़ से ज्यादा फुली कनवर्टिबल वॉरंट, प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करने वाली है। इस प्रपोजल को जून महीने में बोर्ड ने मंजूरी दी थी। लेकिन असाधारण आम बैठक में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को बताया गया है कि इस प्रपोजल के पक्ष में 59.514 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 40.48 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ रहे। विशेष प्रस्ताव को पास कराने के लिए उसके पक्ष में 75 प्रतिशत वोटों का होना जरूरी है।