Get App

Zee Entertainment: प्रमोटर एंटिटीज नहीं डाल पाएंगी ₹2237 करोड़, शेयरहोल्डर्स ने खारिज किया प्रपोजल

Zee Entertainment Enterprises की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को बताया गया है कि कंपनी के 60% शेयरधारकों ने इस प्रपोजल के पक्ष में वोट दिया है। यह प्रिफरेंशियल इश्यू कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 18.39% तक बढ़ा देता

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:47 PM
Zee Entertainment: प्रमोटर एंटिटीज नहीं डाल पाएंगी ₹2237 करोड़, शेयरहोल्डर्स ने खारिज किया प्रपोजल
10 जुलाई को BSE पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का शेयर बढ़त के साथ 141.90 रुपये पर बंद हुआ।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी प्रमोटर एंटिटीज को 16,95,03,400 यानि 16.95 करोड़ से ज्यादा फुली कनवर्टिबल वॉरंट, प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करने वाली है। इस प्रपोजल को जून महीने में बोर्ड ने मंजूरी दी थी। लेकिन असाधारण आम बैठक में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस प्रपोजल को खारिज कर दिया है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को बताया गया है कि इस प्रपोजल के पक्ष में 59.514 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 40.48 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ रहे। विशेष प्रस्ताव को पास कराने के लिए उसके पक्ष में 75 प्रतिशत वोटों का होना जरूरी है।

प्रपोजल के तहत वॉरंट 132 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज- एल्टिलिस टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड और सनब्राइट मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड को जारी होने वाले थे। इस तरह इस इश्यू की कुल वैल्यू 2237,44,48,800 रुपये यानि 2237.44 करोड़ रुपये होती। इसका मतलब यह है कि प्रमोटर एंटिटीज उन्हें जारी होने वाले वॉरंट के बदले में कंपनी में 2237.44 करोड़ रुपये की कैपिटल डालने वाली थीं। प्रपोजल के तहत हर एक वॉरंट, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकता था।

इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को कम रास आया प्रपोजल

इंडीविजुअल इनवेस्टर्स में से लगभग 80% ने इस प्रपोजल के पक्ष में मतदान किया, जबकि 20% ने इसका विरोध किया। रिटेल इनवेस्टर्स के पास कंपनी में 40% से अधिक हिस्सेदारी है। दूसरी ओर, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने को कम पसंद किया। इन इनवेस्टर्स में से 52% ने प्रपोजल के खिलाफ वोट दिया, जबकि 48% ने इसके पक्ष में मतदान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें