Get App

Zee ग्रुप से कर्मचारियों की होगी छंटनी, इस कंपनी से निकाले जाएंगे 15% लोग

Zee Entertainment अपने कर्मचारियों में से 15 फीसदी लोगों की छंटनी करने जा रहा है मीडिया कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि गोयनका के कार्यबल को 15 प्रतिशत तक तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया शुरू की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 6:59 PM
Zee ग्रुप से कर्मचारियों की होगी छंटनी, इस कंपनी से निकाले जाएंगे 15% लोग
Zee Entertainment में कर्मचारियों की छंटनी की जाने वाली है।

Zee Entertainment: ज़ी ग्रुप जल्दी ही अपने वर्कफोर्स से छंटनी करने जा रहा है। इसको लेकर हाल ही में कंपनी की ओर से जानकारी भी दी गई थी। अब ज़ी एंटरटेनमेंट एंड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment and Enterprises) ने कहा कि उसके MD और CEO पुनीत गोयनका ने कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में केंद्रित उनकी रणनीतिक योजना के अनुरूप बोर्ड को सुव्यवस्थित प्रबंधन संरचना के कार्यान्वयन का प्रस्ताव दिया है।" इसके तहत कई लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

इतने फीसदी लोगों की छंटनी

अब ज़ी एंटरटेनमेंट अपने कर्मचारियों में से 15 फीसदी लोगों की छंटनी करने जा रहा है। मीडिया कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि गोयनका के कार्यबल को 15 प्रतिशत तक तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, जो एक सुव्यवस्थित टीम तक पहुंचने के लिए कंपनी भर में कर्मचारियों की संख्या को कम कर देगी।" भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर तेजी से ध्यान केंद्रित किया गया है।"

सुव्यवस्थित करने की दिशा में कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें