Credit Cards

Bullet के साथ Zee Entertainment की बनी बात, फटाक से 6% उछल गया शेयर

Zee Entertainment Shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर कंपनी ने स्टार्टअप बुलेट (Bullet) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी के इस ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। जानिए कि माइक्रो-ड्रामा क्या है और कंपनी के ऐलान से शेयरों की चमक क्यों बढ़ी?

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और स्टार्टअप बुलेट के बीच रणनीतिक साझेदारी ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों की चमक बढ़ा दी।

Zee Entertainment Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और स्टार्टअप बुलेट के बीच रणनीतिक साझेदारी ने जी एंटरटेनमेंट के शेयरों की चमक बढ़ा दी। जील की योजना देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप लॉन्च करने की है और इसे लेकर कंपनी ने साझेदारी की है। कंपनी के इस खुलासे पर आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इसके चलते शेयर 6% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.75% की तेजी के साथ ₹130.90 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 6.36% उछलकर ₹135.50 पर पहुंच गया था।

Zee Entertainment और Bullet के बीच क्या हुआ है सौदा?

जी एंटरटेनमेंट देश का पहला माइक्रो-ड्रामा ऐप लॉन्च करेगी। इसे लेकर कंपनी बुलेट में हिस्सेदारी खरीदेगी। हालांकि अभी इसकी वैल्यू और निवेश की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। माइक्रो-ड्रामा छोटी-छोटी और क्रिएटर्स की बनाई हुई वीडियो स्टोरीज होती हैं जिन्हें युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है जो मोबाइल पर वीडियोज देखना पसंद करते हैं। जी और बुलेट के बीच साझेदारी के तहत बुलेट ऐप को जी5 इकोसिस्टम में रखा जाएगा ताकि ढेर सारे दर्शकों तक इसे पहुंचाया जा सके और देश भर के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कई भाषाओं में कंटेंट पेश किया जा सके।


कैसी है कारोबारी सेहत?

जी एंटरटेनमेंट के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.4% उछलकर ₹188.4 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 42% बढ़कर ₹298 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 0.65% की मामूली बढ़ोतरी के साथ ₹2,184 करोड़ पर पहुंचा। अब शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट के शेयर पिछले साल 13 जून 2024 को ₹168.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 47.07% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹89.29 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Suzlon Energy Shares: Goldman और Motilal Oswal जैसे दिग्गजों ने लगाए पैसे, इस भाव पर खरीदे शेयर

Stock Exchange in India: NSE-BSE के अलावा एक और एक्सचेंज, इस कारण जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने कहा ऐसा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।