Get App

Zerodha का एमटीएफ में मार्केट शेयर सिर्फ 8 महीने में 5% पहुंचा, जानिए क्या है यह मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी

जीरोधा ने दिसंबर 2024 में मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी की शुरुआत की थी। एमटीएफ ट्रेडर्स को कर्ज लेकर शेयर खरीदने की सुविधा देता है। यूजर्स ट्रेड वैल्यू का 80 फीसदी तक कर्ज इस फैसिलिटी से ले सकते हैं। कर्ज लिए गए पैसे पर रोजाना 0.04 फीसदी इंटरेस्ट लगता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 1:25 PM
Zerodha का एमटीएफ में मार्केट शेयर सिर्फ 8 महीने में 5% पहुंचा, जानिए क्या है यह मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी
जीरोधा के एमटीएफ फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने अकाउंट में MTF को एक्टिवेट करना पड़ता है।

डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) सेगमेंट में 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। जीरोधा ने दिसंबर 2024 में अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर इस सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी को को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने इस बारे में बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हमने दिसंबर 2024 में एमटीएफ शुरू किया था। इस सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है। यह 0 फीसदी से 5 फीसदी हो गई है।

एमटीएफ कर्ज लेकर शेयर खरीदने की सुविधा देती है

Nithin Kamath ने पोस्ट में यह भी कहा कि यह नहीं पता कि मुझे इससे खुश होना चाहिए या चिंतित होना चाहिए। अब तक MTF इस्तेमाल करने वाले सभी ट्रेडर्स का नेट पीएंडएल पोजीशन पॉजिटिव है। एमटीएफ ट्रेडर्स को कर्ज लेकर शेयर खरीदने की सुविधा देती है। सिर्फ डिलीवरी वाले शेयरों को खरीदने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल होता है। यूजर्स ट्रेड वैल्यू का 80 फीसदी तक कर्ज इस फैसिलिटी से ले सकते हैं। कर्ज लिए गए पैसे पर रोजाना 0.04 फीसदी इंटरेस्ट लगता है। इसका मतलब है कि हर लाख रुपये पर रोजाना 40 फीसदी इंटरेस्ट लगता है।

यूजर्स को अकाउंट में एमटीएफ एक्टिवेट करना पड़ता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें