डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) सेगमेंट में 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। जीरोधा ने दिसंबर 2024 में अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर इस सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी को को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने इस बारे में बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हमने दिसंबर 2024 में एमटीएफ शुरू किया था। इस सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है। यह 0 फीसदी से 5 फीसदी हो गई है।