40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की लिस्ट में Zerodha के निखिल कामत ने मारी बाजी, ओला के मालिक भी शामिल

40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की संपत्ति में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 1,83,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है

अपडेटेड Sep 28, 2022 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने अमीरों की एक सूची में बाजी मारी है। इस सूची में 40 साल की उम्र से कम के ऐसे लोगों को रखा गया है जो पहली पीढ़ी के अमीर हैं यानी कि सेल्फ-मेड रिच।

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने अमीरों की एक सूची में बाजी मारी है। इस सूची में 40 साल की उम्र से कम के ऐसे लोगों को रखा गया है जो पहली पीढ़ी के अमीर हैं यानी कि सेल्फ-मेड रिच। उनकी संपत्ति 17500 करोड़ रुपये आंकी गई है।

आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ-मेड रिच लिस्ट 2022 में कामत टॉप पर हैं। कामत के बाद इस सूची में 11700 करोड़ की संपत्ति के साथ ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) है। तीसरे स्थान पर मीडियाडॉटनेट के दिव्यांक तुरखिया हैं जिनकी संपत्ति 11200 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Insta Rich List: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 20 करोड़ तक की कमाई, कोहली-प्रियंका भी हैं टॉप सोशल अमीरों में


सूची में कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के अमीर

हुरून की इस सूची में सबसे कम उम्र के कैवल्य वोहरा हैं। कैवल्य 19 साल के हैं और वह इंस्टैंट ग्रॉसरी ऐप जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर हैं। वहीं सूची में सबसे कम उम्र की महिला एंटरप्रेन्योर नेहा नारखेड़े हैं। भारतीय-अमेरिकी नेहा एक स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नोलॉजी कंपनी कंफ्लूएंट की को-फाउंडर हैं। नेहा ओवरऑल सूची में 4700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं।

बकाया नहीं चुकाया तो Voda-Idea की सर्विसेज हो जाएगी बंद, Indus Towers ने दी चेतावनी

15 नए अमीर सूची में शामिल

हुरून की यह सूची आज 28 सितंबर को जारी हुई है और इसमें 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के लोगों को शामिल किया गया है। इस बार इसमें 15 नए लोग शामिल हुए हैं और सभी स्टार्टअप्स फाउंडर्स हैं। फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के को-फाउंडर्स अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और दोनों को 4 हजार-4 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर रखा गया है।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में फिर हाहाकार, BitCoin आया 19 हजार डॉलर के नीचे, Ethereum में भी 7% से अधिक गिरावट

हुरून इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद के मुताबिक 40 से कम उम्र के सेल्फ-मेड अमीरों की संपत्ति में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 1,83,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। सबसे अधिक 14 अमीर बेंगलूरु से हैं और इसके बाद दिल्ली और मुंबई से 8-8 अमीर हैं।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 28, 2022 4:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।