Insta Rich List: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 20 करोड़ तक की कमाई, कोहली-प्रियंका भी हैं टॉप सोशल अमीरों में

Insta Rich List: ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सेलीब्रिटीज को करोड़ों की कमाई होती है

अपडेटेड Sep 28, 2022 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
इंस्टा पर एक पोस्ट के जरिए कमाई करने वाले टॉप सेलिब्रिटीज में एशिया के छह लोगों को जगह मिली है जिसमें भारत से सिर्फ दो हैं- दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)।

Insta Rich List: ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सेलीब्रिटीज को करोड़ों की कमाई होती है। इंस्टाग्राम से सबसे अधिक कमाई करने वालों में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सबसे आगे हैं। उन्हें हर पोस्ट के लिए 23.97 लाख डॉलर (19.62 करोड़ रुपये मिलते हैं।

इंस्टा पर एक पोस्ट के जरिए कमाई करने वाले टॉप सेलिब्रिटीज की Hopper ने एक सूची तैयार की है। यह टॉप-100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट है। इसमें एशिया के छह लोगों को जगह मिली है जिसमें भारत से सिर्फ दो हैं- दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)।

बकाया नहीं चुकाया तो Voda-Idea की सर्विसेज हो जाएगी बंद, Indus Towers ने दी चेतावनी


भारत से दो सेलिब्रिटीज हैं लिस्ट में

इंस्टा पर एक पोस्ट के जरिए तगड़ी कमाई करने वालों की सूची में विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। कोहली (@virat.kohli) को हर पोस्ट के लिए 10.88 लाख डॉलर (8.91 करोड़ रुपये) मिलते हैं। उनके 20 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। कोहली को टॉप इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में 14वें स्थान पर रखा गया है।

Jaguar Land Rover अपने 29 हजार कर्मियों को देगी ट्रेनिंग, इन्हें सिखाया जाएगा इलेक्ट्रिक कारों को बनाना, रिपेयरिंग और सर्विसिंग

प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra) को एक इंस्टा पोस्ट से 4.23 लाख डॉलर (3.46 करोड़ रुपये) की कमाई होती है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वालों की सूची में उन्हें 27वें स्थान पर रखा गया है। प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 7.79 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।

टॉप 10 रिच लिस्ट

नाम  प्रोफाइल आईडी  प्रति पोस्ट कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) @cristiano  23.97 लाख डॉलर
काइली जेनर (Kylie Jenner) @kyliejenner  18.35 लाख डॉलर
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) @leomessi  17.77 लाख डॉलर
सेलेना गोम्ज (Selena Gomez) @selenagomez  17.35 लाख डॉलर
ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन (Dwayne 'The Rock' Johnson) @therock  17.13 लाख डॉलर
किम कार्दशियां (Kim Kardashian) @kimkardashian 16.89 लाख डॉलर
एरियाना ग्रैंडे (Ariana Grande) @arianagrande  16.87 लाख डॉलर
बियोंसे नॉवेल्स-कॉर्टर (Beyoncé Knowles-Carter) @beyonce 13.93 लाख डॉलर
क्लो कार्दशियां (Khloé Kardashian) @khloekardashian 13.20 लाख डॉलर
केंडल जेनर (Kendall Jenner) @kendalljenner  12.90 लाख डॉलर

 

Jeevan Vishawakarma

Jeevan Vishawakarma

First Published: Sep 28, 2022 2:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।