वित्तीय संकट से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो गई है। इंडस टॉवर्स (Indus Towers) के बोर्ड ने टेलीकॉम कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो उसकी सेवाएं बंद हो सकती है। यह जानकारी सीएनबीसी-टीवी18 ने दी है।
सोमवार को बैठक में इंडस टॉवर्स के बोर्ड ने वोडाफोन आइडिया के बकाए को लेकर चिंता जताई। बैठक के बाद इंडस टॉवर्स ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को तत्काल बकाए का भुगतान करने को कहा है और इसके बाद नियमित तौर पर पेमेंट करने को कहा है।
कर्ज से जुड़े तीन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इंडस टॉवर के पूरे स्वतंत्र बोर्ड ने वोडा आइडिया पर 7 हजार करोड़ रुपये के लंबे समय से बकाए पर चिंता जताई और अब इसे जल्द से जल्द क्लियर करने को कहा जा रहा है।
पिछले कुछ महीने से वोडा आइडिया ओवरड्यू का सिर्फ 40-50 फीसदी चुकता कर रही है। अब इस महीने से बोर्ड ने जोर दिया है कि टेलीकॉम कंपनी कम से कम 80-90 फीसदी और नवंबर से ओवरड्यू का 100 फीसदी भुगतान करे।
अगर वोडा आइडिया नवंबर के बाद ड्यू क्लियर करने में असफल रहती है तो उसकी सेवाओं को रोकने की चेतावनी दी गई है।
Vodafone Idea के सामने ये हैं बड़ी दिक्कतें
अगर इंडस टॉवर्स वोडा आइडिया को सर्विसेज बंद कर देता है तो इसका टेलीकॉम कंपनी के 25.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स पर गहरा असर दिखेगा। वोडा आइडिया की नगदी संकट बनी रहती है तो यह देखना बाकी है कि क्या प्रमोटर कंपनियों इसमें नया निवेश करेंगी। इसके अलावा दूसरी बड़ी चिंता यह है कि क्या सरकार स्पेक्ट्रम के बकाए को इक्विटी में बदलेगी।
तीसरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि इंडस टॉवर्स से सर्विसेज बंद होने के बाद वोडा आइडिया के सब्सक्राइबर्स का क्या होगा। यहां यह ध्यान रहे कि 5जी की रेस में वोडाफोन आइडिया नहीं है यानी कि बड़ी संख्या में इसके सब्सक्राइबर्स दूसरी कंपनी की तरफ शिफ्ट होंगे।