आने वाला दौर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है। ऐसे में लग्जरी और स्पोर्ट्स व्हीकल्स बनाने वाली दिग्गज ब्रिटिश कंपनी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (Jaguar Land Rover Automotive Plc) पूरी तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी दुनिया भर में काम कर रहे अपने 60 फीसदी कर्मियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डेवलप करने, मैन्यूफैक्चर करने और सर्विस के लिए प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है।
दुनिया भर की वाहन कंपनियां आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दौर की तैयारी कर रही हैं। इसे लेकर वह अपने कर्मियों को प्रशिक्षित भी कर रही हैं। जुलाई में लग्जरी कार बेचने वाली मर्सिडीज बेंच ग्रुप एजी (Mercedes-Benz Group AG) ने 2030 तक अपने स्टॉफ को प्रशिक्षित करने के लिए 130 करोड़ यूरो (125 करोड़ डॉलर) से अधिक खर्च करने की बात कही थी।
29 हजार कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण
ब्रिटिश कंपनी का कहना है कि वह न सिर्फ अपने बल्कि फ्रेंचाइजी डीलरशिप को प्रशिक्षण देगी। इसके तहत 29 हजार कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कंपनी के अधिकतर रिटेल टेक्निशियनों को इस वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रिपेयर और सर्विस करना सिखाया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी कि करीब 10 हजार वर्कर्स ब्रिटेन में हैं।
कंपनी ने दहन इंजन को बंद करने का किया था ऐलान
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने इससे पहले ऐलान किया था कि वर्ष 2025 तक जगुआर में पेट्रोल-इंजन पर चलने वाले दहन इंजन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। वहीं लैंडरोवर अपना पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल वर्ष 2024 में लाएगी। बता दें कि कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी जगुआर लैंडरोवर को हाल के महीनों में चिप की किल्लत का सामना करना पड़ा था और इसके चलते लग्जरी एसयूवी और स्पोर्ट्स कारों की डिलीवरी प्रभावित हुई।