2022 के पहली छमाही के एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के आगामी छमाही समीक्षा में 9 मिडकैप कंपनियां लॉर्जकैप कंपनियों के रुप में वर्गीकृत की जा सकती हैं। इसमें नए युग की इंटरनेट आधारित Zomato, FSN E-commerce, Paytm और PB Fintech शामिल हैं। ये कंपनियां लिस्टिंग के कुछ महीनों के अंदर ही लॉर्जकैप कंपनी के तौर पर वगीकृत होने जा रही हैं। यह अपने में एक अहम बात है।
सिर्फ जोमैटो और नायका की पैरेंट कंपनी FSN E-commerce की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है जबकि पेटीएम और पीबी फिनटेक की मार्केट कैप क्रमश: 88,000 करोड़ रुपये और 44,000 करोड़ रुपये है।
Edelweiss Alternative Research का अनुमान है कि Mindtree, SRF, IRCTC, Tata Power, Mphasis, Godrej Properties, Bharat Electronics, JSW Energy और Macrotech Developers जैसी मिडकैप कंपनियां भी आने वाले रिव्यू में लॉर्जकैप कैटेगरी में शामिल की जा सकती हैं। इन स्टॉक्स में पिछले 6 महीने में 20 से 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
रिसर्च फर्म का कहना है कि AMFIअपनी अधिकृत सूची 4 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जारी करेगी और यह ऑफिशियल लिस्ट 1 फरवरी 2022 से वैध होगी। ये नई लॉर्जकैप कंपनियां Yes Bank, Honeywell Automation, Punjab National Bank, Biocon, Colgate-Palmolive, Bank of Baroda, Lupin, Aurobindo Pharma, NMDC, P&G Health, Cholamandalam Investment, Bosch और Bandhan Bank की जगह लेंगी।
पॉजिटिव मार्केट के बावजूद लॉर्जकैप की लिस्ट से बाहर होने वाले यह शेयर दबाव में थे। इनमें से भी Lupin, Aurobindo और Bandhan Bank में पिछले 6 महीनों में 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
इसी बीच Star Health, Clean Science Tech, Nuvoco Vistas, Aditya Birla Sun Life AMC, GR Infraprojects, Aptus Value Housing और Devyani International मिडकैप कैटेगरी में शामिल होने वाली हैं।
इसके साथ ही Happiest Minds, Central Bank of India, Gujarat Fluorochemicals, NALCO, IEX, Prestige Estates, Trident और Grindwell Norton के भी स्मॉलकैप से निकलकर मिडकैप कैटेगरी में जाने की संभावना है जबकि 19 मिडकैप स्टॉक ऐसे है जो 1 फरवरी 2022 से स्मॉलकैप कैटेगरी में आ जाएंगे। इसमें MedPlus Health, Metro Brands, Latent View के नाम शामिल हैं।