Credit Cards

Zomato Share Price: कितने रुपये तक जाएगा जोमैटो का शेयर, एक महीने में 20% चढ़ा है भाव

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर एक महीने में करीब 20 फीसदी चढ़ चुके हैं। आज इसके शेयर एक फीसदी से अधिक कमजोर दिख रहे हैं तो क्या जोमैटो की तेजी खत्म हो गई है? अगर निवेशक मुनाफा में हैं तो क्या निकाल लेना चाहिए? एक्सपर्ट का जोमैटो के शेयरों को लेकर ये रुझान है

अपडेटेड May 03, 2023 पर 1:39 AM
Story continues below Advertisement
Zomato Share Price: जोमैटो के जिन आईपीओ निवेशकों ने मुनाफा बुक नहीं किया है, वे फिलहाल 21 फीसदी घाटे में हैं जबकि लिस्टिंग के दिन वे 82 फीसदी के प्रॉफिट में थे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर करीब चार महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके हैं। एक महीने में तो इसने करीब 21.46 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले महीने इसने 49 रुपये पर बॉटम बनाया और उसके बाद से तो यह 22 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है। फिलहाल यह बीएसई पर 63 रुपये के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। Zomato के शेयर 2 मई को 2.77% टूटकर 63.10 रुपए पर बंद हुआ है।  टेक्निकल चार्ट की बात करें तो अब यह शेयर 21, 50 और 100 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर है। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह 200 दिनों के ईएमए के भी ऊपर पहुंच जाएगा?

    चार्ट पर कितना मजबूत है Zomato

    गुरुवार को जोमैटो ने डेली चार्ट पर लॉन्ग, बुलिश और कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसने हायर हाई और हायर लो बनाया और वॉल्यूम भी औसत से ऊपर रहा। वीकली स्तर पर भी इसने लगातार चौथे हफ्ते हायर हाई और लोअर लो के साथ बुलिश कैंडल बनाया है। मंथली चार्ट पर इसने बिल बुलिश कैंडल बनाया है। अब यह शेयर 200 दिनों के ईएमए से ऊपर है। यह लेवल 62.34 रुपये पर है और जीईपीएल कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) Vidnyan Sawant के मुताबिक मौजूदा तेजी का जो रुझान है, उसमें आराम से यह लेवल पार हो जाएगा।


    हालांकि उनका यह भी कहना है कि यह संभावना तभी तक रहेगी जब तक जोमैटो का क्लोजिंग प्राइस 56 रुपये के पार रहता है। ChartAnalytics.co.in की फाउंडर Foram Chheda के मुताबिक हाल ही में जोमैटो ने 56.65 रुपये का रेजिस्टेंस लेवल पार किया था जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है। उनका मानना है कि इसके शेयर 69 रुपये के लेवल को पार कर सकते हैं। उन्होंने नए निवेशकों को 56.65-57 रुपये के आस-पास खरीदारी की सलाह दी है।

    IPO निवेशक हैं घाटे में

    जोमैटो के शेयर मार्केट में 23 जुलाई 2021 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को 76 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुआ था। लिस्टिंग के दिन यह 138 रुपये तक गया था और 125.85 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि अब की बात करें तो आज यह 63 रुपये पर है यानी कि जिन आईपीओ निवेशकों ने मुनाफा बुक नहीं किया है, वे फिलहाल 21 फीसदी घाटे में हैं जबकि लिस्टिंग के दिन वे 82 फीसदी के प्रॉफिट में थे।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।