Credit Cards

Zomato के शेयरों में 4% का उछाल, दो महीने में 33% चढ़ गए शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

मार्च तिमाही में जोमैटो का घाटा कम हुआ है। कंपनी का नेट लॉस चौथी तिमाही में 48 फीसदी घटकर 187.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 359 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था

अपडेटेड May 25, 2023 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
Zomato के शेयरों में आज गुरुवार को 6 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

Zomato share price : ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato के शेयरों में आज गुरुवार को 6 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह शेयर 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ 67.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में इस स्टॉक ने अपने 5 मंथ हाई 68.20 रुपये के लेवल को छू लिया था। पिछले दो महीनों में ही कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 57,755 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहा परफॉर्मेंस

दरअसल, मार्च तिमाही में जोमैटो का घाटा कम हुआ है। कंपनी का नेट लॉस चौथी तिमाही में 48 फीसदी घटकर 187.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 359 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रहा है। कंपनी ने तिमाही आधार पर म्यूट ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) ग्रोथ दर्ज की है।


कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 2056 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1211.8 करोड़ रुपये था। जोमैटे ने बताया कि उसका कारोबार (क्विक कॉमर्स बिजनेस को छोड़कर) ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के स्तर पर मार्च तिमाही में मुनाफे में आ गया। फूड डिलीवरी बिजनेस का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अगली 4 तिमाहियों में अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस के साथ एडजस्टेड EBITDA और PAT स्तर पर मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के एनालिस्ट्स ने कहा, "हम Zomato के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ के अवसर पर पॉजिटिव बने हुए हैं। ONDC की एंट्री के बावजूद हमें प्रतिस्पर्धा के और तेज होने की उम्मीद नहीं हैं।" MOFSL ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

जोमैटो के शेयरों ने पिछले कुछ समय में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयर 16 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, पिछले दो महीनों में इसमें 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने महज 11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।