Get App

Zomato के शेयर में आ सकती है 33% तेजी! जेपी मॉर्गन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, कीमत 5% उछली

Zomato Share Price: जोमैटो अब सभी मेट्रो शहरों में Blinkit को और आगे ले जा रही है। Blinkit सर्विस के विस्तार से कंपनी को चैनल मार्जिंस और विज्ञापन खर्च से मॉनेटाइजेशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इंक्रीमेंटल स्टोर इकोनॉमिक्स, फर्म को EBITDA के मामले में अधिक पॉजिटिव बनने में मदद करेगी। CLSA का मानना ​​है कि क्विक कॉमर्स का भारत की रिटेल सप्लाई चेन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:02 PM
Zomato के शेयर में आ सकती है 33% तेजी! जेपी मॉर्गन ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, कीमत 5% उछली
Zomato का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में आगे 33 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह उम्मीद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जताई है। ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए अपने फेयर वैल्यू अनुमान को बढ़ा दिया है और कंपनी की क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकइट को लेकर बुलिश है। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि​ ब्लिंकइट मॉडर्न ट्रेड और ई-कॉमर्स में बड़े बदलाव का नेतृत्व करेगी। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 25-27 के लिए अपने पूर्वानुमान को 15-41 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।

जेपी मॉर्गन ने जोमैटो शेयर के लिए टारगेट प्राइस 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 5 सितंबर को बंद भाव से 33 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि ब्लिंकइट जो सुविधा और सिलेक्शन फोकस्ड क्विक कॉमर्स के माध्यम से रिटेल कंज्यूमर के खरीद व्यवहार में तेजी से आ रहे बदलाव का नेतृत्व कर रही है।

कहां पहुंचा Zomato का शेयर

5 सितंबर को बीएसई पर जोमैटो शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ 248 रुपये पर खुला। फिर यह पिछले बंद भाव से 7.6 प्रतिशत तक चढ़ा और 261.50 रुपये के हाई को छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 254.90 रुपये पर सेटल हुआ। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 105 प्रतिशत मजबूत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें