Zomato के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 46% का शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन इसके ग्रोथ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि Zomato के शेयरों में अभी बंपर तेजी बाकी है। इसकी क्या वजह है ये सब हम बताएंगे। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को अगले तीन दिनों में बड़ी कामयाबी मिलने वाली है। जिसका असर उसके शेयरों पर भी जरूर पड़ेगा। Zomato के शेयर 23 दिसंबर से BSE के सबसे Important इंडेक्स Sensex में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का बड़ा Investment आ सकता है।