Get App

नए हफ्ते में बाजार खुलने के साथ ही चमकेगी Zomato की किस्मत, जानिए किस वजह से आ सकती है तेजी

अगले हफ्ते से Zomato के शेयरों में बड़ा निवेश आने वाला है। इसकी वजह से इसके शेयरों में तेजी भी आ सकती है। जानिए अगले हफ्ते क्या होने वाला है जिसकी वजह से शेयरों में तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 4:34 PM
नए हफ्ते में बाजार खुलने के साथ ही चमकेगी Zomato की किस्मत, जानिए किस वजह से आ सकती है तेजी
Zomato के शेयर पिछले एक साल में 150% चढ़ चुके हैं

Zomato के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 46% का शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन इसके ग्रोथ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि Zomato के शेयरों में अभी बंपर तेजी बाकी है। इसकी क्या वजह है ये सब हम बताएंगे। फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को अगले तीन दिनों में बड़ी कामयाबी मिलने वाली है। जिसका असर उसके शेयरों पर भी जरूर पड़ेगा। Zomato के शेयर 23 दिसंबर से BSE के सबसे Important इंडेक्स Sensex में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का बड़ा Investment आ सकता है।

Zomato के शेयर आज 24 दिसंबर को 0.20 पर्सेंट की तेजी के साथ 274.50 रुपए पर बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। सेंसेक्स में जोमैटो के शेयर JSW स्टील की जगह लेंगे। इस बदलाव के लिए एडजस्टमेंट तारीख 20 दिसंबर है। जोमैटो पहली New Age Tech कंपनी होगी, जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।

नुवामा ने कहा कि सेंसेक्स से निकलने की वजह से JSW Steel के शेयरों से 2,144 करोड़ रुपये का निवेश निकल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें