Credit Cards

Zomato के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, IPO प्राइस से ऊपर पहुंचा भाव, 2 महीने में 53% की तेजी

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार 9 जून को बढ़कर अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। अब यह शेयर अपने 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jun 10, 2023 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Zomato के शेयर शुक्रवार को 2.77% बढ़कर 77.90 रुपये के भाव पर बंद हुए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार 9 जून को बढ़कर अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। अब यह शेयर अपने 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान Zomato का शेयर 78 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो 26 अप्रैल 2022 के बाद का इसका सबसे उच्च स्तर है। कारोबार के अंत में, जोमैटो के शेयर बीएसई पर 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 77.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

    मार्च के बाद से यह शेयर अबतक करीब 53 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि यह 160.30 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से अभी भी 52 फीसदी नीचे है, जो इसने 15 नंवबर 2021 को छुआ था।

    निवेशक कई सारे सकारात्मक खबरों के चलते Zomato के शेयर खरीद रहे हैं। इसमें कंपनी की अर्निंग में सुधार और जेफरीज के क्रिस वुड की ओर से इस स्टॉक को अपने लॉन्ग पोर्टफोलियो में शामिल करने जैसी खबरों शामिल है। क्रिस वुड के पोर्टफोलियो में जोमैटो का 4% वेटेज है।


     

    इससे पहले जोमैटो मार्च तिमाही में अपना घाटा कम करने में सफल रही थी, जिसे एनालिस्ट्स ने सकारात्मक तरीके से लिया था। जोमैटो का मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 188 करोड रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 360 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 345 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेडे रेवेन्यू मार्च तिमाही में 70 फीसदी की भारी उछाल के साथ 2,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- Share Markets: लगातार दूसरे दिन गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को ₹75,000 करोड़ का हुआ घाटा

    जेफरीज के मुताबिक, फूड सेक्टर के मार्जिन में विस्तार और ब्लिंकिट के घाटे में कमी से कंपनी के मुनाफे में अभी और सुधार आ सकता है। अर्थव्यवस्था के स्तर पर मौजूद चुनौतियों ने ग्रोथ के लिए कुछ बाधाएं खड़ी हैं। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के मैनेजमेंट ने मुनाफे में सुधार पर जोर दिया है और इसने अपना यूजर्स बेस बढ़ाने के लिए हाल में गोल्ड कार्यक्रम भी लॉन्च किया है।

    इसके अलावा MSCI की ओर से जौमैटो के वेटेज बढ़ाए जाने और ONDC की ओर से अपने डिस्काउंट और इनसेंटिव में बदलाव से भी जोमैटो के शेयरों को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। MSCI इंडेक्स पर जोमैटो का वेटेज बढ़ने से इसमें करीब 5.9 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश आ सकता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।