Zomato Share Price: इटरनल का स्टॉक 400 तक जाएगा या गिरकर 150 रुपये पर आएगा? जानिए क्या है सही टारगेट प्राइस

इटरनल ने इस हफ्ते अपने नतीजों का ऐलान किया। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी सर्विस देती है, जबकि ब्लिंकिट इसका क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। एनालिस्ट्स ने इटरनल के शेयरों के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, उनमें काफी फर्क है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
इटरनल के शेयरों में 23 जुलाई को थोड़ी तेजी दिखी। 1 बजे शेयर का भाव करीब 300 रुपये चल रहा था।

इटरनल के शेयरों के टारगेट प्राइसेज में इतना ज्यादा फर्क पहले कभी नहीं दिखा था। ऐसा जून तिमाही के कंपनी के नतीजों के ऐलान के बाद हुआ है। कंपनी ने इस हफ्ते अपने नतीजों का ऐलान किया। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी सर्विस देती है, जबकि ब्लिंकिट इसका क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। एनालिस्ट्स ने इटरनल के शेयरों के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, उनमें काफी फर्क है। इस फर्क ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है।

जेफरीज ने दिया 400 रुपये का टारगेट प्राइस

जेफरीज ने इटरनल के शेयरों के लिए 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उधर, मैक्वायरी को यह शेयर गिरकर 150 रुपये के भाव पर आ जाने का अनुमान है। दरअसल, इस पूरे मामले के केंद्र में Blinkit है। ब्लिंकिट की वजह से इटरनल की वैल्यूएशन बढ़ती दिख रही है। नतीजों के बाद इटरनल के शेयरों में शानदार तेजी दिखी है। हालांकि, कई एनालिस्ट्स का कहना है कि Eternal के लिए हाई वैल्यूएशन को बनाए रखना आसान नहीं होगा।


मैक्वायरी को शेयरों में गिरावट आने का अनुमान

जेफरीज ने कहा है कि ब्लिंकिट के प्रदर्शन में जबर्दस्त इम्प्रूवमेंट दिखा है। इसलिए इटरनल के शेयरों में तेजी जारी रहेगी। ब्लिंकिट को कॉस्ट कंट्रोल और कस्टमर्स फ्रीक्वेंसी मीट्रिक्स का फायदा मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म अगले 12 से 18 महीनों में EBITDA पॉजिटिव हो सकता है। इसकी बड़ी वजह बढ़ती स्टोर डेंसिटी है। लेकिन, Macquarie की राय अलग है। उसने इटरनल के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहने का अनुमान जताया है। उसका मानना है कि कंपनी के शेयर की कीमत गिरकर 150 रुपये तक आ जाएगी। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्लिंकिट की जीओवी ग्रोथ अच्छी है लेकिन बढ़ते एग्जिक्यूशन रिस्क और ज्यादा कॉम्पिटिश का असर मार्जिन पर पड़ सकता है।

जेपी मॉर्गन ने भी टारगेट प्राइस घटाकर 290 रुपये किया

जेपी मॉर्गन की राय जेफरीज और मैक्वायरी के बीच में है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि इटरनल की ग्रोथ स्टोरी लंबी अवधि में जारी रहेगी। लेकिन, उसने SOTP-आधारित टारगेट 340 रुपये से घटाकर 290 रुपये कर दिया है। उसने कहा है कि क्विक कॉमर्स (QC) के क्षेत्र में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। रेंटल्स और मार्केटिंग पर इनफ्लेशनरी प्रेशर भी बढ़ रहा है। उसने कहा है कि ब्लिंकिट का जून तिमाही में एबिड्टा लॉस 1,780 करोड़ रुपये रहा है, जो जीओवी का 1.9 फीसदी है। इससे पता चलता है कि कारोबार तो बढ़ा है लेकिन प्रॉफिट नहीं बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: Paytm Shares: पेटीएम के शेयर 3% लुढ़के, पहली बार घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

बीते एक साल में 42 फीसदी उछला है इटरनल का शेयर

Eternal के शेयरों में 23 जुलाई को थोड़ी तेजी दिखी। 1 बजे शेयर का भाव करीब 300 रुपये चल रहा था। एक हफ्ते में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। बीते एक साल में यह करीब 42 फीसदी चढ़ा है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Jul 23, 2025 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।