जोमैटो इक्विटी शेयरों के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। फूड टेक कंपनी आने वाले समय में प्राइस या डिस्काउंट आदि मुद्दों पर विचार करेगी।
