शुक्रवार 6 जून को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Angel One पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कमाई के लिए Angel One के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 3300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 3272 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 3250 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
Zydus Life पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 975 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Friday : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 444 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी 131 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Angel One

प्रकाश गाबा ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एंजेल वन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3272 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3250 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - MCX


अमित सेठ ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एमसीएक्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7100 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7200 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 7000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का BTST कॉल - HDFC AMC

प्रशांत सावंत ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एचडीएफसी एएमसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4883 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5000 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4830 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का BTST कॉल - Tata Elxsi

सोमिल मेहता ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा एलेक्सी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6750 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Zydus Life

मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जाइडस लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 956 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 975 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 949 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।