Get App

Zydus Wellness Shares: ब्लॉक डील के बाद 4% उछला शेयर, ₹879 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी

Zydus Wellness Shares: हेल्थ और वेलनेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस वेलनेस लिमिटेड (Zydus Wellness Ltd) के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में 879 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी के लगभग 46.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 7.3 प्रतिशत हिस्सा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 10:45 AM
Zydus Wellness Shares: ब्लॉक डील के बाद 4% उछला शेयर, ₹879 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी
Zydus Wellness Shares: ब्लॉक डील में कंपनी के लगभग 46.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ

Zydus Wellness Shares: हेल्थ और वेलनेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस वेलनेस लिमिटेड (Zydus Wellness Ltd) के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में 879 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी के लगभग 46.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 7.3 प्रतिशत हिस्सा है। यह सौदा 1,900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जो पिछले सत्र के बंद भाव 1,913 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले थोड़ा कम है।

हालांकि, इस डील के जरिए शेयर बेचने या खरीदने वाली की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मंगलवार सुबह 9:22 बजे एनएसई पर जायडस वेलनेस के शेयर अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर 1.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी के वित्तीय नतीजे

Zydus Wellness ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (31 मार्च 2025 को समाप्त) के लिए अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति पेश की है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान बढ़कर 910.6 करोड़ रुपये पर पहुंत गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 778 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें