Zydus Wellness Shares: हेल्थ और वेलनेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस वेलनेस लिमिटेड (Zydus Wellness Ltd) के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में 879 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी के लगभग 46.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 7.3 प्रतिशत हिस्सा है। यह सौदा 1,900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जो पिछले सत्र के बंद भाव 1,913 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले थोड़ा कम है।
