अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट हावी हुई है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, रियल्टी, बैंक, पीएसयू और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। आलम ये है कि बीएसई के सभी इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव थोड़ा कम है।