Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 08, 2021 / 3:46 PM IST

RBI के दरों में बदलाव ना करने से खुश हुआ बाजार, Sensex 1000 अंक चढ़ा, Nifty 17,400 के ऊपर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ।

आरबीआई के दरों में बदलाव ना करने से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स  1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ  58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71% की मजबूती के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
DECEMBER 08, 2021 / 3:44 PM IST

Market Close: आरबीआई के दरों में बदलाव ना करने से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71% की मजबूती के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार मे Bajaj Finance, Hindalco Industries, Maruti Suzuki, SBI और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि HDFC Life,Kotak Mahindra Bank, Power Grid Corp, Divis Labs और IOC निफ्टी के लूजर में शामिल रहे ।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। PSU bank, auto, II इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    DECEMBER 08, 2021 / 3:18 PM IST

    Medplus Health Services IPO अगले हफ्ते खुलेगा, जान लीजिए प्राइस बैंड

    फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हैल्थ सर्विसेज लि. (Medplus Health Services) ने अपनी 1,398 रुपये की शुरुआती शेयर सेल के लिए 780-796 रुपये का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा, जो 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

    इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। नए इश्यू से मिली धनराशि को कंपनी की सब्सिडियरी आप्टिवल की वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा।बाजार के जानकारों के मुताबिक, आज Medplus Health Services का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 280 रुपये है। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर, 2021 पर लिस्ट होने का अनुमान है।

      DECEMBER 08, 2021 / 3:09 PM IST

      हल्के दबाव में कच्चा तेल

      कच्चे तेल में मामूली मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ओमिक्रॉन के चलते कच्चा तेल दबाव में आया है। दबाव के बावजूद ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के ऊपर बरकरार है। मंगलवार को क्रूड ने छूआ था $76.27 का स्तर छुआ था जबकि 5 दिनों में ब्रेंट 9% से ज्यादा चढ़ा है। WTI 3 दिनों में 8% से ज्यादा चढ़ा है।

      क्यों आई गिरावट?

      Wait & Watch की रणनीति पर निवेशक नजर आ रहे है। निवेशकों की ओमिक्रॉन के मामलों पर नजर है। निवेशक मांग पर ओमिक्रॉन का असर देखना चाहते है जबकि मौजूदा वैक्सीन का भी असर देखना चाहते हैं। ईरान न्यूक्लियर वार्ता पर भी निवेशकों की नजर लगी है। गुरुवार को दोबारा ईरान न्यूक्लियर वार्ता शुरू होगी। रूस-यूक्रेन विवाद पर निवेशक नजर बनाए रखे है। इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल गैस की बढ़ती कीमतों से दबाव देखने को मिल रहा है। 6 दिसंबर को 11.50% लुढ़कने के बाद नैचुरल गैस में तेजी देखने को मिल रही है। और 2 दिनों में नैचुरल गैस का दाम 3.50% से ज्यादा चढ़ा है।

        DECEMBER 08, 2021 / 3:01 PM IST

        रुपये की कमजोरी से IT सेक्टर में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। NIFTY IT INDEX 2% से ज्यादा उछला है। INFOSYS, TECH MAHINDRA, HCL TECH 2% से ज्यादा चढ़े है। मिडकैप IT में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

          DECEMBER 08, 2021 / 2:48 PM IST

          ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) और उसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर इनवेस्को डिवेलपिंग मार्केट फंड्स (Invesco Developing Markets Funds) के बीच जारी विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। मनीकंट्रोल को सूत्रों जानकारी मिली है इनवेस्को, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India) के साथ ZEE के प्रस्तावित मर्जर का अब समर्थन करने को तैयार है। हालांकि इसके लिए इनवेस्को की शर्त यह है कि डील के समय नई कंपनी में प्रेफरेंशियल शेयरों के अलॉटमेंट के जरिए प्रमोटरों को 4 पर्सेंट की उनकी हिस्सेदारी से अधिक स्टेक नहीं मिलना चाहिए।

          जानकारी के मुताबिक, प्रस्ताविक मर्जर में एक प्रावधान के तहत प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 पर्सेंट तक करने की बात कही गई है, जिससे लेकर कुछ कंफ्यूजन की स्थिति है। मनीकंट्रोल को कई सूत्रों से जानकारी मिली है यह प्रावधान डीलब्रेकर नहीं है। यानी यह ऐसा प्रावधान नहीं है, जिसके पूरा होने या न होने से डील पर कोई असर पड़ेगा। ऐसे में इनवेस्को उसी परिस्थिति में सवाल उठाएगी, जब डील के तहत हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी।

            DECEMBER 08, 2021 / 2:34 PM IST

            ब्रोकरेज हाउसेस ने भारती एयरटेल का ARPU अनुमान बढ़ाया, 22% अपसाइड की उम्मीद

            Bharti Airtel के शेयर आज करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। Goldman Sachs ने भारती एयरटेल की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 870 रुपये किया है जो वर्तमान भाव से 22 फीसदी की तेजी दिखाता है।

            Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आगे भारती एयरटेल के भाव में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद नजर आ रही है। वित्त वर्ष 2021-24 के बीच कंपनी के वायरलेस बिजनेस के एबिटडा में सालाना आधार पर 38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

            इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी के ARPU में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें कि ARPU किसी टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी के रेवेन्यू जनरेशन क्षमता को दर्शाता है इससे पता चलता है कि पर यूनिट लेवल पर कंपनी के कारोबार में कितनी ग्रोथ हो रही है।

              DECEMBER 08, 2021 / 1:50 PM IST

              मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ की बाजार पर राय

              ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज अच्छी तेजी नजर आ रही है और जिस हिसाब से ये परफॉर्म कर रहा है तो लगता है कि अब इसमें आगे और मूव आ सकती है। लेकिन 2 दिनों के लगातार उछाल के बाद निफ्टी में सीधे खरीदारी न करके यदि कोई गिरावट आये तो इसमें निचले स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है। हालांकि इसमें शॉर्ट की कोई सलाह नहीं है। निफ्टी में पोजीशनली 17200 के स्टॉपलॉस के साथ 17250 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह होगी।

              बैंक निफ्टी में भी अच्छा मूव नजर आ रहा है। आज आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है लिहाजा बैंक निफ्टी को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है इसलिए इसमें भी खरीदारी की ही सलाह है। बैंक निफ्टी में भी डिप्स में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 36600 के स्टॉपलॉस के साथ 36800 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह होगी।

                DECEMBER 08, 2021 / 1:20 PM IST

                इस मिडकैप ऑटो स्टॉक में 137 रुपये के लक्ष्य के लिए जियोजित की खरीद की सलाह

                भारत की एक बड़ी ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने Ashok Leyland में 137 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। जियोजित फाइनेशियल सर्विसेस का कहना है कि अगले 12 महीनों में इस स्टॉक में 15 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिल सकता है और यह 137 रुपये का स्तर आसानी से छुता नजर आ सकता है। वर्तमान में यह शेयर हमें 119 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

                बताते चलें कि Ashok Leyland भारत की दूसरी बड़ी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है जबकि यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस बनाने वाली और चौदहवीं सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनी है। जियोजित ने अपने रिसर्ज रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी के आय में तिमाही आधार पर 51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । आगे कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी, रियल एस्टेट सेक्टर में आ रहे सुधार और ई-कॉर्मस गतिविधियों में तेजी के चलते अशोक लैलेंड जैसे कंपनी को फायदा होगा जिसका असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिलेहा।

                  DECEMBER 08, 2021 / 1:07 PM IST

                  सूत्रों के मुताबिक MARUTI, EV प्लान का एलान कर सकती है। वाइब्रेंट गुजरात समिट में EV कार प्लान संभव है। कंपनी समिट में EV & Hybrid प्रोडक्ट उतार सकती है। तकनीक, को-ब्रांडिंग में Toyota से करार संभव है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी S-Cross मॉडल की EV SUV लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Maruti के पास 30,000 करोड़ रुपये का कैश रिजर्वहै। कंपनी ने 2025 से पहले EV कार लाने केसंकेत दिए थे।

                    DECEMBER 08, 2021 / 12:49 PM IST

                    Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में तेजी आई और रेट 48000 रुपये के पार पहुंच गया। सोना आज 266 रुपये गिरकर 48,129 रुपय पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 61523 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48129 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47863 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 266 रुपये की नरमी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47936 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,086 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,097 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,155 रुपये रहा।

                    सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61523 रुपये रहा। कल चांदी का रेट 61,127 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के रेट में 396 रुपये की तेजी आई।

                      DECEMBER 08, 2021 / 12:37 PM IST

                      DISHMAN। COVID मरीजों के इलाज में Calcifediol दवा का रिजल्ट पॉजिटिव है। Calcifediol के क्लिनिकल रिसर्च की स्टडी में सकारात्मक परिणाम आए है। COVID मरीजों में Vitamin D की कमी दूर करने के लिए दवा कारगर हुआ है।

                        DECEMBER 08, 2021 / 12:26 PM IST

                        Tata Motor गुजरात का Ford प्लांट खरीद सकता है।वाइव्रेंट गुजरात समिट के दौरान एलान संभव है। Ford प्लांट करीब 350 एकड़ में फैला है। EV के लिए प्लांट का उपयोग हो सकता है। पिछले साल सितंबर में Ford ने प्लांट बंद किया है। कंपनी साणंद में कार इंजन का उत्पादन करती थी।

                          DECEMBER 08, 2021 / 12:15 PM IST

                          Polyplex Corporation ने छुआ 52 वीक हाई, जानिए क्या है वजह

                          Polyplex Corporation के शेयरों ने आज इंट्राडे में 1,984.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआहै। इंट्राडे में आज इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।गौरतलब है कि कंपनी की थाइलैंड यूनिट में उत्पादन शुरु हो गया है जिसका पॉजिटीव असर आज इस शेयर में देखने को मिला है। Polyplex Corporation ने इस बारें में जारी अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि 7 दिसंबर को इंडोनेशिया स्थित 10.6 मीटर BOPP Film लाइन में कमर्शियल उत्पादन शुरु हो गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 60,000 टन प्रति वर्ष है। यह यूनिट Polyplex (Thailand) Public Company Limited (PTL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

                          फिलहाल 12.07 बजे के आसपास Polyplex का शेयर एनएसई पर 147.10 रुपये यानी 8.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,976.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 146.70 रुपये यानी 8.02 फीसदी की मजबूती के साथ 1,976.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                            DECEMBER 08, 2021 / 12:01 PM IST

                            Fitch ने भारत को दिया झटका, FY22 के लिए घटाकर 8.4% किया GDP अनुमान


                            फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने बुधवार को 31 मार्च, 2022 को खत्म हो रहे चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 8.4 फीसदी कर दिया है, लेकिन अगले वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 10.3 फीसदी कर दिया है।फिच ने अक्टूबर में वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) के लिए 8.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 फीसदी जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) अनुमान दिया था।

                            फिच ने अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक (Global Economic Outlook) में कहा, “हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 8.4 फीसदी (पिछले अनुमान से 0.3 फीसदी कम) कर दिया है। कंज्यूमर आधारित रिकवरी और आपूर्ति संबंधी बाधाओं के दूर होने से जीडीपी ग्रोथ की दर वित्त वर्ष 2023 में अपने उच्चतम स्तर यानी 10.3 फीसदी (पिछले अनुमान से 0.2 फीसदी ज्यादा) के स्तर पर पहुंचनी चाहिए।”

                              DECEMBER 08, 2021 / 11:38 AM IST

                              रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने Ruwais में 2 अरब अमेरिकी डालर की के केमिकल प्रोजेक्ट के लिए अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (Abu Dhabi Chemicals Derivatives Company RSC Ltd (TA'ZIZ) के साथ साझेदारी करने की घोषणा करने के बाद कंपनी के शेयरों में आज यानी 8 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।

                              Reliance Industries ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि अबु धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी RSC (TA'ZIZ) और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों Ruwais में TA'ZIZ इंडस्ट्रियल केमिकल्स जोन में विश्व स्तरीय केमिकल प्रोडक्शन पार्टनरशिप के तहत 'TA'ZIZ EDC & PVC' लॉन्च करने पर सहमत हुए हैं।

                                DECEMBER 08, 2021 / 11:15 AM IST

                                दिन की ऊंचाई पर बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी आई है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। IT, रिटल्टी, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                  DECEMBER 08, 2021 / 11:05 AM IST

                                  LIFE INSURANCE पर ब्रोकरेज की राय

                                  MS ने LIFE INSURANCE पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि सालाना आधार पर प्राइवेट सेक्टर की Individual RWRP बढ़कर 29% हुई है। इन्होंने कहा कि SBI Life लगातार अपना मार्केट शेयर बढ़ा रहा है और इसलिए हमारा टॉप पिक है। वहीं HDFC Life की Growth भी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि ICICI Pru की ग्रोथ तुलनात्मक रूप से कमजोर रही।

                                    DECEMBER 08, 2021 / 10:49 AM IST
                                    Hyundai India EV बिजनेस में करेगा ₹4,000 करोड़ का निवेश
                                    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) ने 2028 तक देश में आधा दर्जन इलेक्ट्रिक गाड़ियों (ईवी) लॉन्च करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। ये बयान कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीन सेब किम (Seon Seob Kim, the company’s managing director and chief executive) ने दिया।
                                    किम ने कहा कि हुंडई का लक्ष्य अगले साल कंपनी द्वारा पेश किये जाने वाले 6 गाडि़यों में से पहली गाड़ी पेश करना है जो घरेलू बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए एक स्पोर्ट-यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मॉडल हो सकती है। मिंट की खबर के मुताबिक किम ने कहा कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वेहिकल निर्माता कंपनी दक्षिण कोरियाई और चीनी बैटरी निर्माताओं के साथ मिलकर देश में असेंबली यूनिट्स स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।
                                      DECEMBER 08, 2021 / 10:39 AM IST

                                      Man Infraconstruction का शेयर एक ऐसा ही सस्ता स्मॉलकैप स्टॉक है। Man Infraconstruction के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो एक साल में इस शेयर ने अब तक 300 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल अब तक यह स्टॉक 22.83 रुपये से बढ़कर 89.50 रुपये पर आ गया है यानी 2021 में अब तक इस शेयर ने 290 फीसदी का रिटर्न दिया है।

                                      च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न पॉजिटीव नजर आ रहा है जिसमें 105 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके 80 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। Proficient Equities के मनोज डालमिया का कहना है कि Man Infraconstruction का आउटलुक काफी पॉजिटीव नजर आ रहा है। पिछले 4 तिमाहियों से कंपनी के मुनाफे में बढ़त देखने को मिल रही है। म्युचुअल फंड , एफआईआई और कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे है। मनोज डालमिया का कहना है कि एग्रेसिव इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर 106 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के लिए खरीदारी कर सकते है।

                                        DECEMBER 08, 2021 / 10:31 AM IST

                                        आज की पॉलिसी पर अपनी बात रखते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने कहा है कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। इकोनॉमी में धीरे-धीरे रिकवरी आ रही है। फ्यूल एक्साइज घटाने से कंजम्प्शन को सपोर्ट मिला है। जिससे कंजम्प्शन डिमांड में सुधार हो रहा है। ये इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है। शक्तिकांता दास ने आगे कहा कि FY22 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 9.5% पर कायम रखा गया है। वहीं तीसरी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से घटाकर 6.6% किया गया है जबकि चौथी तिमाही के लिए Q4 GDP ग्रोथ अनुमान 6.1% से घटाकर 6% किया गया है। वहीं FY22 में रिटेल महंगाई का लक्ष्य 5.3% पर कायम रखा गया है जबकि तीसरी तिमाही के लिए रिटेल महंगाई का लक्ष्य 4.5% से बढ़ाकर 5.1% रखा गया है।

                                          DECEMBER 08, 2021 / 10:13 AM IST

                                          RBI CREDIT POLICY। आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और रेपो रेट को 4 फीसदी पर कायम रखा है। इसके साथ MPC का रुख ACCOMMODATIVE बना हुआ है। रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार है। वहीं MSF रेट 4.25% पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई पॉलिसी के बाद बाजार में तेजी बढ़ती नजर आई है। फिलहाल निफ्टी 237.60 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,414.30 पर नजर आ रहा है। वहीं सेसेंक्स 808.5 अंक यानी 1.40 फीसदी की मजबूती के साथ 58,442.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                            DECEMBER 08, 2021 / 9:57 AM IST

                                            IndiGo। CS ने IndiGo पर Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य 2,700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत यील्डऔर ट्रैफिक से तिमाही में प्रॉफिट संभव है।ओमिक्रॉन का खतरा कम होने से फायदा होगा। इंडस्ट्री लोड फैक्टर करीब प्री-कोविट के स्तर पर पहुंच गया है।

                                              DECEMBER 08, 2021 / 9:56 AM IST

                                              ICICI Bank । Goldman Sachs ने ICICI Bank पर खरीदारी की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य 829 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक को 2% RoA हासिल होने की संभावना बनी है। FY21-24 के दौरान 19% CAGR लोन ग्रोथ की क्षमता है। वही FY24 तक Cost-To-Income रेश्यो घटकर 38% हो जायेगा ऐसा अनुमान है। इसके अलावा बैंक का डिजिटल बैंक बनने की तरफ तेजी से काम हो रहा है। ज्यादातर पोर्टफोलियो में एसेट क्वालिटी प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर नजर आ रहा है।

                                                DECEMBER 08, 2021 / 9:34 AM IST

                                                Shalby: पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक मार्स मेडिकल डिवाइसेज (Mars Medical Devices (MMDL) ने एमएमडीएल की सहायक कंपनी शैल्बी ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, सिंगापुर (Shalby Global Technologies, Singapore (SGTPL) में प्रत्येक के एसजीडी 1 के 2,09,000 इक्विटी शेयरों को खरीद लिया है और इसके लिए पैसे चुकाये हैं। SGTPL मार्स मेडिकल डिवाइसेस की सहायक कंपनी है और कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी है। एसजीटीपीएल में एमएमडीएल की शेयरहोल्डिंग अब 96 प्रतिशत से बढ़कर 97.82 प्रतिशत हो गई है।

                                                  DECEMBER 08, 2021 / 9:28 AM IST

                                                  Jindal Steel & Power: सालाना आधार पर नवंबर स्टील का उत्पादन 6.14 लाख टन के मुकाबले 10% बढ़कर 6.74 लाख टन हो गया। सालाना आधार पर नवंबर स्टील की बिक्री 5% घटकर 5.39 लाख टन रही। कुल बिक्री में 15% निर्यात हुआ था।

                                                    DECEMBER 08, 2021 / 9:25 AM IST

                                                    Jindal Steel & Power: सालाना आधार पर नवंबर स्टील का उत्पादन 6.14 लाख टन के मुकाबले 10% बढ़कर 6.74 लाख टन हो गया। सालाना आधार पर नवंबर स्टील की बिक्री 5% घटकर 5.39 लाख टन रही। कुल बिक्री में 15% निर्यात हुआ था।

                                                      DECEMBER 08, 2021 / 9:20 AM IST

                                                      NHPC: कंपनी ने Chamera-I पावर स्टेशन (3 X 180 MW), हिमाचल प्रदेश की रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) की बोली प्रक्रिया के जरिये सिक्योरिटाजेशन द्वारा मोनेटाइजेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके अलावा एक बार या रोल ओवर में 05/10/15 वर्ष के लिए एक या अधिक बिजली स्टेशनों के RoE के मोनेटाइजेशन को भी मंजूरी दी है।

                                                        DECEMBER 08, 2021 / 9:18 AM IST

                                                        Market Open: आरबीआई पॉलिसी के पहले बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 679.57 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 58,313.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी161.25 अंक यानी 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 17,337.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          DECEMBER 08, 2021 / 9:08 AM IST

                                                          Shriram Properties IPO: लॉस में चल रही प्रॉपर्टी कंपनी का IPO आज यानी 8 दिसंबर को खुला और 10 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी पहले 800 करोड़ रुपए का IPO ला रही थी लेकिन अब इसे घटाकर 600 करोड़ रुपए कर दिया है। कंपनी ने ऑफर फॉर सेल का साइज 550 करोड़ रुपए से घटाकर 350 करोड़ रुपए कर दिया है। अब कंपनी 250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी कर रही है औऱ 350 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेच रही है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 113-118 रुपए है।

                                                          इश्यू का लगभग 75 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों और बाकी 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। इश्यू के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नॉमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज को प्रमुख मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर की बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर, 2021 को लिस्टिंग होने का अनुमान है।

                                                            DECEMBER 08, 2021 / 9:04 AM IST

                                                            पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 501.90 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 58135.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 35 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 17211.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              DECEMBER 08, 2021 / 8:46 AM IST

                                                              nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                              निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,025.77 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,874.83 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,289.66 फिर 17,402.63 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                              Nifty Bank

                                                              निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,147.96 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,677.53 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,954.77 फिर 37,291.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                DECEMBER 08, 2021 / 8:42 AM IST

                                                                कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                18000 की स्ट्राइक पर 34.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 20.81लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 15.80 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।17100 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 1.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17400 और फिर 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

                                                                  DECEMBER 08, 2021 / 8:35 AM IST

                                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                  8 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                    DECEMBER 08, 2021 / 8:23 AM IST

                                                                    HIND ZINC: 18 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी

                                                                    HIND ZINC ने 18 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड पर 7 हजार 605 करोड़ रुपए खर्च होगे। VEDANTA को 4 हजार 938 करोड़ मिलने की संभावना है। सरकार के हिस्से में 2250 करोड़ रुपए आएगा।

                                                                      DECEMBER 08, 2021 / 8:16 AM IST

                                                                      RIL का TA'ZIZ के साथ 2 अरब डॉलर का करार

                                                                      पेटकेम दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd (RIL) ने केमिकल उत्पादन के लिए अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड RSC Ltd (Ta'ziz) के साथ 2 अरब डॉलर की साझेदारी की है। ये जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी।

                                                                      नया संयुक्त उद्यम (joint venture) 2 अरब डॉलर से अधिक के निवेश के साथ क्लोर-अल्कली (chlor-alkali), एथिलीन डाइक्लोराइड (ethylene dichloride (EDC)) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (polyvinyl chloride (PVC) उत्पादन फैसिलिटी का निर्माण और संचालन करेगा।

                                                                        DECEMBER 08, 2021 / 8:08 AM IST

                                                                        क्रूड में तेजी कायम, ब्रेंट $75 के पार

                                                                        कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकला है। O-MICRON की चिंताएं घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

                                                                          DECEMBER 08, 2021 / 8:07 AM IST

                                                                          आज 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का एलान

                                                                          आज सुबह 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है। आरबीआई का फोकस ग्रोथ पर रह सकता है । बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में एक्शन बढ़ेगा।

                                                                            DECEMBER 08, 2021 / 7:59 AM IST

                                                                            आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                            Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि नीयर फ्यूचर में अपट्रेंड वेव जारी रहेगी। लेकिन इंट्राडे में आए भारी बढ़त के कारण बाजार 17075-17280 के रेंज में कंसोलीडेट हो सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,075 के नीचे जाता है तो फिर इसमें कमजोरी देखने को मिल सकती है।

                                                                            Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निवेशक अपने अगले कदम के लिए MPC मीटिंग के परिणामों पर नजर रखेंगे। निफ्टी के लिए 16,800 पर इमीडिएट सपोर्ट और 17,300 पर रजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 35700 पर सपोर्ट और 37,000 पर रजिस्टेंस है।

                                                                            Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि Nifty के लिए 17,000 पर सपोर्ट और 17300 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17300 का लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 17,500-17,700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। Bank Nifty के लिए 35,500 पर सपोर्ट और 37,000 पर रजिस्टेंस है।

                                                                              DECEMBER 08, 2021 / 7:58 AM IST

                                                                              मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                              सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में बुल्स ने शानदार कमबैक किया। अच्छे विदेशी संकतों के दम पर आज बाजार तेजी पर ही खुले और दिनभर तेजी बनाने में कामयाब रहे। आज का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 874 प्वाइंट तो निफ्टी 264 प्वाइंट ऊपर था। बैंक निफ्टी ने जोरदार तेजी दिखाते हुए 882 प्वाइंट की तेजी दिखाई। बाजार में आज मुनाफे का मंगलवार रहा। दिग्गजों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, बैंक, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। निफ्टी में 23 सितंबर के बाद सबसे बड़ी तेजी दिखी।

                                                                              सेंसेक्स 887 प्वाइंट चढ़कर 57,634 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 264 प्वाइंट चढ़कर 17,177 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी बैंक 883 प्वाइंट चढ़कर 36,618 पर बंद होने में कामयाब रहा। मिडकैप 419 प्वाइंट चढ़कर 30,283 पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। उधर रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 75.44 पर बंद हुआ था।

                                                                                DECEMBER 08, 2021 / 7:56 AM IST

                                                                                एशिया, SGX NIFTY और US मार्केट में मजबूती

                                                                                बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 17 हजार 300 के पारनिकला है। कल अमेरिकी बाजार में दूसरे दिन तेजी दिखी थी। DOW करीब 500 POINTS चढ़कर बंद हुआ था।

                                                                                  DECEMBER 08, 2021 / 7:55 AM IST


                                                                                  सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।