Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 24, 2021 / 4:05 PM IST

Closing Bell: बाजार में आज हुई मुनाफावसूली, Sensex 190 अंक टूटा, Nifty 17000 के नीचे हुआ बंद

3 तीन दिन की तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों में पर भी दबाव रहा है.

Share Market Live Updates: मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है।  निफ्टी 17 हजार के नीचे फिसल गया है।  वहीं बैंक और मिडकैप इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहें है। रियल्टी, मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच IT शेयरों का बुल रन जारी है।  ALL TIME HIGH पर INFOSYS, TECH MAHINDRA, BIRLASOFT और PERSISTENT SYSTEM के शेयर कारोबार कर रहे है

जानिए आज कैसी हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत।
जानिए आज कैसी हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत।
DECEMBER 24, 2021 / 3:40 PM IST

3 तीन दिन की तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों में पर भी दबाव रहा है। रियल्टी, बैंकिंग, पावर, फार्मा और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। IT छोड़ सभी इंडेक्स सेक्टर में गिरावट रही है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.97 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 68.85 अंक यानी 0.40% की कमजोरी के साथ 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

    DECEMBER 24, 2021 / 3:30 PM IST

    इंट्रा-डे में Infosys का M-Cap 8 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। Infosys भारत की तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है। 2021 में HDFC Bk सिर्फ 1% चढ़ा है। 2021 में Infosys में 40% की तेजी आई है। Infosys इंट्रा-डे में HDFC Bank से आगे निकला है।

      DECEMBER 24, 2021 / 3:12 PM IST

      बजट में सरकार का खास फोकस इस बार भी हेल्थ और इंफ्रा सेक्टर पर रहेगा। CNBC-AWAAZ को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक दोनों सेक्टर पर सरकार बजट में 15% खर्च बढ़ा सकती है। रिसर्च और इनोवेशन को लेकर भी खर्च बढ़ सकता है। FY22 खर्च में 15,000-20,000 करोड़ रुपए की बढ़त मुमकिन है। सूत्रों के मुताबिक फिस्कल कंसोलिडेशन को लेकर सरकार ज्यादा गंभीर नहीं है। बजट में वित्तीय घाटा 6.8% पर रह सकता है।

        DECEMBER 24, 2021 / 2:59 PM IST

        Share Market Live Updates: बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिल रही है सेसेंक्स -निफ्टी दोनों लाल निशान मेंकामकाज कर रहे है। फिलहाल सेसेंक्स93.97 अंकों की गिरावट के साथ 57,221.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 43.65 अंक टूटकर 17,028.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

        ऐसे में बाजार के जानकार सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में खुलने के बाद से थोड़ा दबाव नजर आया है। इसलिए यदि आज बाजार 17000 के ऊपर टिकने और बंद होने में कामयाब होता है तो इसमें आने वाले सेशंस में तेजी नजर आ सकती है।

          DECEMBER 24, 2021 / 2:00 PM IST

          2021 के इन मल्टीबैगर स्टॉक्स में Trident, Poonawala Fincorp, Adani Total Gas, JSW Energy, Adani Transmission, Gujarat Fluorochemicals, Happiest Minds Technologies, Angel One, Adani Enterprises, Balaji Amines, Indian Energy Exchange, Tata Elxsi, IRCTC, Tata Power, Tata Motors और Deepak Nitrite के नाम शामिल है।

          Piper Serica Advisors के अभय अग्रवाल का कहना है कि 2021 के मल्टीबैगर में ज्यादा तर छोटे-मझोले शेयर शामिलहै। इनके अर्निंग में जोरदार रिकवरी का इनको फायदा मिला है। इनमें से अधिकांश स्टॉक 2017 में मिड और स्मॉलकैप में आई रैली में भी शामिल थे। उसके बाद हाई वैल्यूएशन के कारण इनमें जोरदार गिरावट देखने को मिली थी।

          इसके अलावा 2021 में तमाम ऐसे स्टॉक रहे है जो कोरोना के चलते उत्पन्न स्थितियों में चीन का विकल्प बनकर उभरे है। इनमें अधिकांश स्टॉक टेक और केमिकल से संबंधित है। इस सूची में Balaji Amines, Hikal और Deepak Nitrite जैसे नाम शामिल है।

            DECEMBER 24, 2021 / 1:37 PM IST

            य़हां हम ऐसे 5 फंडों की सूची दे रहें है जिन्होंने पिछले 1 साल में 39-51 फीसदी का रिटर्न दिया है।


            ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund- इस फंड ने पिछले 1 साल में 51.4 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका 77 फीसदी से ज्यादा पोर्टफोलियो लॉर्जकैप स्टॉक का है। इसका AUM 543 करोड़ रुपये है।

            Templeton India Equity Income Fund- इस फंड ने पिछले 1 साल में 46.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह फंड 15 साल से ज्यादा की अवधि से बाजार में है। घरेलू स्टॉक के अलावा यह फंड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और विदेशी शेयरों में भी निवेश करता है। इसका AUM 1,198 करोड़ रुपये है।

            HDFC Dividend Yields Fund- यह फंड सिर्फ 1 साल पहले आया है। इस फंड ने 1 साल में 41.8 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड का AUM 2,757 करोड़ रुपये है।

            UTI Dividend Yield Fund- यह फंड बाजार में 16 साल से है। पिछले 1 साल में इसने 39.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड का AUM 3,021 करोड़ रुपये है।

            Aditya Birla Sun Life Dividend Yield Fund- इसने 1 साल में 38.8 फीसदी की रिटर्न दिया है। इसका 18 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है। इसका AUM 832 करोड़ रुपये है।

              DECEMBER 24, 2021 / 1:23 PM IST

              क्रूड में उफान

              कच्चे तेल में 3 दिनों से तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव 76.50 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। ब्रेंट 3 दिनों में 7.25% से ज्यादा चढ़ा है। गुरुवार को ब्रेंट ने 77 डॉलर का हाई लगाया है। 3 हफ्ते की ऊंचाई पर ब्रेंट पहुंचा है। क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से अमेरिकी बाजार बंद है। वहीं MCX पर क्रूड 5500 के ऊपर बरकरार है। 2 दिनों से MCX पर क्रूड का भाव 5500 के ऊपर निकला है। 4 दिनों में MCX पर क्रूड का भाव 7% चढ़ा है।

              क्रूड में क्यों आई तेजी?

              बाजार से ओमिक्रॉन का डर कम हुआ है। इस बीच कोरोना की 2 दवाओं Pfizer, Merck को USFDA की मंजूरी मिली है। इन दवाओं को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

                DECEMBER 24, 2021 / 1:11 PM IST

                सरकार हेल्थ और इन्फ्रा सेक्टर में खर्च बढ़ाना जारी रखेगी । सूत्रों के मुताबिक बजट में कैपिटल एक्पेंडिचर 15 फीसदी तक बढ़ सकता है। यही नहीं मौजूदा वितवर्ष के Revised Capex में 15-20 हज़ार करोड़ की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। अगले साल में भी कैपिटल एक्पेंडिचर बढ़ाने पर सरकार का फोकस बढ़ा है। इसके अलावा रिसर्च और इनोवेशन को लेकर भी खर्च बढ़ सकता है। फिस्कल कंसोलिडेशन को लेकर सरकार अभी ज्यादा गंभीर नहीं है। बजट में फिस्कल डेफिसिट 6.8% के ही स्तर पर बना रह सकता है हालांकि फिस्कल डेफिसिट FY25-26 तक 4.5% करने का टारगेट है। नीति आयोग के साथ कैपिटल एक्पेंडिचर पर पिछले हफ्ते चर्चा हुई है।

                  DECEMBER 24, 2021 / 12:51 PM IST

                  Gold Prices Today : शुक्रवार की सुबह भी पीली धातु में उतार-चढ़ाव बना रहा। भारतीय बाजारों में सोने की पॉजिटिव शुरुआत हुई, लेकिन जल्द ही उतार-चढ़ाव हावी हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 0.05 फीसदी कमजोरी के साथ 62,285 रुपये पर खुली। गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में सुबह 9.45 बजे सोना 0.01 फीसदी कमजोर, जबकि चांदी 0.04 फीसदी नीचे कारोबार कर रही थी।

                  पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर यूएस इकोनॉमिक डाटा से सोना और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला। हालांकि, यूएस बेंचमार्क 10-ईयर बांड यील्ड्स में मजबूती से बढ़त सीमित हो गई।”

                    DECEMBER 24, 2021 / 12:38 PM IST

                    L&T Finance Holdings में 7% की गिरावट, MF कारोबार की बिक्री बाजार को नहीं आई पसंद

                    आज यानी 24 दिसंबर को इंट्राडे में L&T Finance Holdings के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 23 दिसंबर को कंपनी ने बताया था कि वह 42.5 करोड़ डॉलर में L&T Investment Management को HSBC AMC बेचेगी।

                    इस बिक्री के लिए हुए करार के तहत HSBC AMC, L&T Investment Management में 100 फीसदी इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। बता दें कि एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और यह एलएंडटी म्यूचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है।

                      DECEMBER 24, 2021 / 12:25 PM IST

                      L&T ग्रुप की कंपनी Larsen & Toubro Infotech Ltd (LTI) ने लगातार दूसरे साल देश की 5 टॉप 5 वैल्यू वाली आईटी कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कियाहै। 2021 में LTI के शेयरों में 92 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं भारत की टॉप 5 आईटी फर्मों Tata Consultancy Services , Infosys , HCL Technologies, Wipro और Tech Mahindra ने क्रमश: 6फीसदी , 45 फीसदी, 29 फीसदी, 77 फीसदी और 70 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

                      2020 में भी LTI के स्टॉक में 109 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी जबकि देश की टॉप 5 आईटी फर्मों Tata Consultancy Services , Infosys , HCL Technologies, Wipro और Tech Mahindra ने क्रमश: 33 फीसदी, 45फीसदी , 29 फीसदी, 57 फीसदी और 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

                      कंपनी के प्रबंधन ने हाल ही में कहा था कि कंपनी को सभी वर्टिकल जॉग्रफी और सर्विस लाइन से मजबूत ऑर्डर मिल रहे है और अगले 3 साल तक कंपनी के कारोबार में यह मजबूती जारी रहेगी। मैनेजमेंट के इस बयान के बाद निवेशकों ने भी कंपनी में अपना विश्वास जताया है।

                        DECEMBER 24, 2021 / 12:08 PM IST

                        दीपम सेक्रेटरी ने कहा - सरकार को NINL के रणनीतिक विनिवेश के लिए मिलीं वित्तीय बोलियां

                        केंद्र सरकार ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (Neelachal Ispat Nigam Limited (NINL) के रणनीतिक विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां प्राप्त की हैं। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (Department of Investment and Public Asset Management) सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey) ने गुरूवार 23 दिसंबर को ये जानकारी दी।उन्होंने आगे कहा कि कर्ज में डूबे स्टील निर्माता के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। बता दें कि 23 दिसंबर एनआईएनएल के लिए बोली लगाने की निर्धारित तिथि थी।

                        समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शर्मा ने कहा, "हम इसके (NINL) प्रति बेहद गंभीर हैं और इसकी संपत्ति के लिए आक्रामक तरीके से बोली लगाएंगे। ओडिशा में हमारे संचालन के मामले में यह संपत्ति हमारे लिए अधिक वैल्यूएबल है।"

                          DECEMBER 24, 2021 / 11:52 AM IST

                          Kotak Securities की श्रीकांत चौहान की सलाह -

                          Firstsource Solutions- इस स्टॉक में अभी और तेजी के संकेत नजर आ रहे है। यह स्टॉक हमें 185-196 रुपये की तरफ जाता दिख रहा है। इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर भी और किसी में गिरावट में 175-165 रुपये पर मिलने पर 165 रुपये के नीचे की स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

                          Radico Khaitan- यह स्टॉक 1200 रुपये के ब्रेकआउट लेवल के आसपास नजर आ रहा है। इसके चार्ट से संकेत मिलता है कि नियरटर्म में इसमें फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। स्टॉक के लिए 1100 रुपये के आसपास सपोर्ट है। अगर यह इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 1,275-1,325 रुपये का लेवल भी देखने को मिल सकता है।

                          MMTC- यह स्टॉक अपने 200 day SMA के करीब कारोबार कर रहा है। ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए इसका 200 day SMA या 48 रुपये का स्तर इमीडिएट हरडल होगा। अगर यह स्टॉक 48 रुपये की बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 50-53 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है । वहीं अगर यह 45 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसमें और कमजोरी आएगी।

                            DECEMBER 24, 2021 / 11:36 AM IST

                            Multibagger stock: ग्लोबल इकोनॉमी पर कोरोना के कहर के बावजूद भारतीय शेयर मार्केट ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस करीब डेढ़ साल की अवधि में कई ऐसे स्टॉक रहे है जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए है और यह 2021 के मल्टीबैगर साबित हुए है। दलाल स्ट्रीट की इस रैली में तमाम पेनी स्टॉक का भी बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Digjam ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है। यह पेनी मल्टीबैगर स्टॉक टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से संबंधित है और यह पिछले 3 साल में 0.97 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसने करीब 19,900 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

                            इस शेयर के भाव पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 66.60 रुपये से बढ़कर 194 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में करीब 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

                              DECEMBER 24, 2021 / 11:36 AM IST

                              Multibagger stock: ग्लोबल इकोनॉमी पर कोरोना के कहर के बावजूद भारतीय शेयर मार्केट ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस करीब डेढ़ साल की अवधि में कई ऐसे स्टॉक रहे है जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए है और यह 2021 के मल्टीबैगर साबित हुए है। दलाल स्ट्रीट की इस रैली में तमाम पेनी स्टॉक का भी बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Digjam ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है। यह पेनी मल्टीबैगर स्टॉक टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से संबंधित है और यह पिछले 3 साल में 0.97 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसने करीब 19,900 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

                              इस शेयर के भाव पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 66.60 रुपये से बढ़कर 194 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में करीब 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

                                DECEMBER 24, 2021 / 11:08 AM IST

                                करन पई की आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में मिल सकता है जोरदार रिटर्न

                                HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,227.45 | इस स्टॉक में 1,190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,472रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,683.80 | इस स्टॉक में 1,600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,858 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                MMTC: Buy | LTP: Rs 47 | इस स्टॉक में 40 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 62 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 32 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                  DECEMBER 24, 2021 / 10:48 AM IST

                                  L&T Finance Holdings Ltd और HSBC Asset Management (India) ने गुरुवार को एक करार किया है । इस करार के तहत एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट 42.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 3,191 करोड़ रुपये के निवेश से एलएंडटी L&T Investment Management के शतप्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लेगी। यह करार जरुरी वैधानिक मंजूरियों के अधीन है। सितंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक 803 अरब रुपये के AUM 24 लाख से ज्यादा एक्टिव फोलियो के साथ L&T Mutual Fund वर्तमान में देश की बारहवीं सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। इस करार पर बात करते हुए L&T Finance Holdings के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जुक्टिव ऑफिसर दीनानाथ दुबासी ने कहा कि पिछले 10 सालों से L&T Mutual Fund में बड़ी मात्रा में स्टेक होल्डरों का विश्वास अर्जित किया है। इसने कंपनी के स्थिर और मजबूत प्रदर्शन का योगदान रहा है।

                                    DECEMBER 24, 2021 / 10:31 AM IST

                                    आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग कॉल, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                    Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

                                    Dabur India: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -585- 590 रुपए, स्टॉप लॉस -558 रुपए

                                    ONGC: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -146 रुपए, स्टॉप लॉस -136 रुपए
                                    GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स

                                    HDFC Bank: बेचें - 1450 रुपए , लक्ष्य - 1420-1400 रुपए, स्टॉप लॉस - 1460 रुपए

                                    ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल्स

                                    Zensar Technologies: 475 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य -490 रुपए, स्टॉप लॉस - 465 रुपए

                                    Transport Corporation of India या TCI:750 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य -780 रुपए, स्टॉप लॉस -725 रुपए

                                    Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल्स

                                    Mastek: 2975 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य -3075 रुपए, स्टॉप लॉस - 2925 रुपए

                                    Balrampur Chini: 332.50 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य -341 रुपए, स्टॉप लॉस - 327 रुपए

                                      DECEMBER 24, 2021 / 10:18 AM IST

                                      Data Patterns की शानदार लिस्टिंग

                                      Data Patterns के शेयरों की लिस्टिंग आज प्रीमियम पर हुई है। कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद Data Patterns के शेयरों की लिस्टिंग आज इश्यू प्राइस से 47.69% ऊपर 864 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 585 रुपए है और इसकी लिस्टिंग इसेस 279 रुपए ऊपर 864 रुपए पर हुई है। Data Patterns के शेयरों की निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का इश्यू 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Data Patterns के IPO में 240 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू था और 59.52 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए थे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 555-585 रुपए प्रति शेयर था। इश्यू खुलने से एक दिन पहले Data Patterns ने एंकर इनवेस्टर्स से 176 करोड़ रुपए जुटाए थे।

                                        DECEMBER 24, 2021 / 10:01 AM IST

                                        मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है। निफ्टी 17 हजार के ऊपर टिका है। वहीं बैंक और मिडकैप इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे है। रियल्टी, मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच IT शेयरों का बुल रन जारी है। ALL TIME HIGH पर INFOSYS, TECH MAHINDRA, BIRLASOFT और PERSISTENT SYSTEM के शेयर कारोबार कर रहे है। निफ्टी IT इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है।

                                          DECEMBER 24, 2021 / 9:58 AM IST

                                          Mphasis: सहायक कंपनी Mphasis Consulting, UK और Ardonagh ने मिडल और बैक-ऑफिस सेवा देने के लिए एक साझा सर्विस इकाई स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके लिए Mphasis और Ardonagh ने एक बिजनेस वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत Mphasis इंग्लैंड और वेल्स की कंपनी Mrald में 51% का अधिग्रहण किया है।

                                            DECEMBER 24, 2021 / 9:55 AM IST

                                            सीएनबीसी-आवाज को खबर के मुताबिक सरकार ने सोया मील पर STOCK LIMIT लगाने का फैसलाकिया है। 30 जून 2022 तक STOCK LIMIT लगाने का फैसला लिया गया है। सोया मील Essential Commodities Order में होगा। 90 दिन से ज्यादा का STOCK प्लांट नहीं रखेंगे। SOYA MEAL अब ESSENTIAL COMMODITIES में शामिलहोगा। बता दें कि PAULTRY FEED मेकर कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। SOYA MEAL के प्लांट, PROCESSOR पर STOCK LIMIT होगी।

                                              DECEMBER 24, 2021 / 9:49 AM IST

                                              Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 23वे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया है। देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं।इधर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

                                                DECEMBER 24, 2021 / 9:28 AM IST

                                                दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दामानी ने India Cements में अपनी हिस्सेदीरी 20.73 फीसदी से बढ़ाकर 22.76 फीसदी कर ली है। BSE से मिली जानकारी के मुताबिक राधाकृष्ण दामानी ने India Cements के 62,98,686 इक्विटी शेयर खरीदे हैं जो कंपनी कुल जारी चुकता पूंजी के 2.03 फीसदी हैं।राधाकृष्ण दामानी की इस खरीदारी के बाद इस सीमेंट कंपनी पर बाजार जानकारों की भी नजर गई है और वे इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स की इस शेयर में पोजीशनल निवेशकों को खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

                                                Choice Broking के सुमीत बगाड़िया का कहना है कि चार्ट पैटर्न पर India Cements का स्टॉक बुलिश नजर आ रहा है। इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर 200 रुपए के इमीडिएट टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। इस खरीद के लिए 180 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं। India Cements के लिए 200 रुपए पर हल्का रजिस्टेंस है। अगर ये रजिस्टेंस टूट जाता है तो फिर ये शेयर 1 महीनें में 225 रुपए तक जा सकता है।

                                                  DECEMBER 24, 2021 / 9:20 AM IST

                                                  Market Opens: अच्छे ग्लोबल संकेतों ने बाजार में दम भरा है। आज भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेसेंक्स 69.96 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 57385.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 13.20 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 17085.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  HCL Technologies, SBI Life Insurance, TCS, Wipro और IOC निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है जबकि Power Grid Corporation, IndusInd Bank, Sun Pharma, Tata Consumer Products और ICICI Bank टॉप लूजर है।

                                                    DECEMBER 24, 2021 / 9:08 AM IST

                                                    RBI ने 'कार्ड टोकनॉइजेशन' नियमों को लागू करने की समयसीमा 30 जून, 2022 तक बढ़ाई

                                                    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कार्ड ट्रांजैक्शन से टोकनॉइनजेशन नियमों (Card Tokenisation Rules) को लागू करने की डेडलाइन 30 जून 2022 तक बढ़ा दी है। RBI ने गुरुवार 23 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी। RBI ने अपने सर्कुलर में सभी पेमेंट ऑपरेटरों को निर्देश जारी करते हुए कहा, "CoF डेटा को स्टोर करने की समयसीमा को अगले 6 महीने, यानी 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद इन डेटा को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।"

                                                    बता दें कि पेमेंट कंपनियां आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड की बहुत सी जानकारियां को अपने पास स्टोर करके रखती हैं, ताकि अगली बार आपको पेमेंट करते समय इन डेटा को दोबारा न डालना पड़े। इनमें आपका कार्ड नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट और उस पर छपा आपका नाम आदि शामिल रहता है। इसी को CoF डेटा कहते हैं।

                                                      DECEMBER 24, 2021 / 9:07 AM IST

                                                      आज होगी Data Pattern की लिस्टिंग

                                                      आज DATA PATTERN की लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 585 रुपए है। IPO करीब 120 गुना भरा था। कंपनी ने 588 करोड़ रुपए जुटाए। उधर CMS Info Systems का IPO 2 गुना भरकर बंद हुआ है।

                                                        DECEMBER 24, 2021 / 9:05 AM IST

                                                        Market at pre-open: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेसेंक्स 428.72 अंक यानी 0.75% की बढ़त के साथ 57744.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.34% की मजबूती के साथ 17130.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          DECEMBER 24, 2021 / 9:01 AM IST

                                                          फोकस में HCL TECH

                                                          HCL Tech के प्रोमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए आज हिस्सा खरीदेंगे। ओपन मार्केट के जरिए प्रोमोटर्स 45 लाख शेयर खरीदेंगे। मौजूदा भाव से 5% प्रीमियम तक ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए सिटी ब्रोकर होगा।

                                                            DECEMBER 24, 2021 / 8:56 AM IST

                                                            NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                            24 दिसंबर को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                              DECEMBER 24, 2021 / 8:42 AM IST

                                                              इस साल 63 कंपनियों ने IPO से जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये

                                                              साल 2021 में अभी तक 63 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आ चुके हैं, जिसके जरिए इन कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह किसी भी साल में IPO के जरिए जुटाई गई अब तक की सबसे अधिक रकम है। प्राइम डेटाबेस (Prime Databse) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 की तुलना में इस साल IPO से 4.5 गुना अधिक रकम जुटाई गई है। वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने IPO के जरिए 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं साल 2017 में IPO से 68,827 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जिसके मुकाबले इस साल अब तक लगभग दोगुनी रकम जुटाई गई है।

                                                                DECEMBER 24, 2021 / 8:36 AM IST

                                                                Cyptocurrency Price Today: मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin 51,000 डॉलर के लेवल को पार कर चुका है। Bitcoin को भारी उतारचढ़ाव के लिए जाना जाता है। नवंबर की शुरुआत में इसमें जबरदस्त गिरावट आई थी और इसमें 18,000 डॉलर की कमी आई थी। हालांकि अब भी यह इस साल 75% चढ़ चुका है।इस बीच Ethereum (इथेरियम) ब्लॉक चेन से जुड़ा Ether 4% चढ़कर 4115 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ Dogecoin की कीमत 7% से ज्यादा तेजी के साथ 0.18 डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि Shiba Inu करीब 15% तेजी के साथ 0.000040 डॉलर पर है।

                                                                  DECEMBER 24, 2021 / 8:32 AM IST

                                                                  आज के कारोबार में Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,019.23और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,965.87 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,122.33 फिर 17,172.07 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  Nifty Bank-निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,999.1 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,807.1 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,430.2 फिर 35,669.3 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    DECEMBER 24, 2021 / 8:28 AM IST

                                                                    क्रूड में तेजी जारी, ब्रेंट 2% उछलकर 77 डॉलर के पास

                                                                    कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट 2 परसेंट उछलकर 77 डॉलर के करीब पहुंचा है। ओमिक्रोन वेरिएंट से पहले के मुकाबले कम खतरा होने की खबरों से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

                                                                      DECEMBER 24, 2021 / 8:25 AM IST

                                                                      आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                      Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी 17,150-17,250 के रजिस्टेंस जोन से लौट आ रहा है। अर निफ्टी 17,250 के ऊपर की क्लोजिंग देता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार में मंदी का रुझान बना रहेगा। निफ्टी के लिए 16,800-16,900 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये लेवल टूटता हौ तो फिर ये अपनी हाल का निचला स्तर फिर से छू सकता है।

                                                                      Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी अपने अहम रिजस्टेंस लेवल के करीब कारोबार कर रहा है। अगर ये 17000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और करेक्शन आता दिख सकता है। ट्रेडर्स के लिए 17,000 एक अहम सपोर्ट लेवल होगा। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो फिर हमें इसमें 17,150-17,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट के नीचे आता है तो फिर हमें 16,930-16,850 का स्तर पर भी देखने को मिल सकता है।

                                                                        DECEMBER 24, 2021 / 8:25 AM IST

                                                                        गुरुवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                        बाजार में कल लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 117 और निफ्टी बैंक 162 अंक चढ़कर बंद हुए। आज छोटे और मझौले शेयरो में भी जमकर खरीदारी हुई। आज लगातार 5वीं वीकली एक्सपायरी में आज बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। मेटल छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, तेल-गैस, FMCG शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। पावर, IT,PSU बैंक शेयरों में भी तेजी रही।

                                                                        कल के कारोबार में सेंसेक्स 385 प्वाइंट चढ़कर 57,315 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 117 प्वाइंट चढ़कर 17,073 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 162 प्वाइंट चढ़कर 35,191 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 268 प्वाइंट चढ़कर 29,927 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही। जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही। डालर के मुकाबले रुपए में भी आज मजबूती रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे मजबूत होकर 75.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

                                                                          DECEMBER 24, 2021 / 8:19 AM IST

                                                                          SANTA रैली से झूमे ग्लोबल मार्केट

                                                                          ग्लोबल मार्केट में SANTA रैली की बहार आई है। अमेरिका में रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 बंद हुआ। CONSUMER खर्च में तेजी और नए घरों की बिक्री ने बाजार में जोश भरा है। क्रिसमस की छुट्टी पर आज US मार्केट बंद रहेंगे। इधर एशिया में भी मजबूत हुई है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

                                                                            DECEMBER 24, 2021 / 8:18 AM IST

                                                                            Share Market Live Updates: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।