Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 30, 2021 / 3:48 PM IST

Closing Bell: साल की आखिरी एक्सपायरी में बाजार सपाट हुआ बंद, IT शेयरों ने दिखाई चमक

दिसंबर एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी की क्लोजिंग सपाट हुई है.

Market Close: दिसंबर एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी की क्लोजिंग सपाट हुई है। आज के कारोबार में IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहें। वहीं फार्मा, FMCG, बैकिंग इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें। हालांकि एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को म

ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की हो सकती है फ्लैट शुरुआत।
ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की हो सकती है फ्लैट शुरुआत।
DECEMBER 30, 2021 / 3:37 PM IST
Market Close: दिसंबर एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी की क्लोजिंग सपाट हुई है। आज के कारोबार में IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहें। वहीं फार्मा, FMCG, बैकिंग इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें। हालांकि एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 12.17 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 17,203.95 के स्तर पर बंद हुआ।

NTPC, IndusInd Bank, Cipla, HCL Technologies और Dr Reddy's Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर थे जबकि Bajaj Auto, JSW Steel, Reliance Industries, UPL और Tata Steel टॉप लूजर रहे है।

IT और pharma को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। oil & gas, metal, realty इंडेक्स करीब 1 फीसदी से टूटकर बंद हुए है। वहीं BSE midcap index 0.22 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है।

    DECEMBER 30, 2021 / 3:25 PM IST

    Binance Coin BNB : बिटकॉइन और ईथर का राइवल बाइनैंस कॉइन (Binance Coin BNB) ने दुनिया के दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल टोकन (digital token) की तुलना में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। बाइनैंस कॉइन में इस साल यानी वर्ष 2021 में लगभग 1,300 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। बाइनैंस कॉइन मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की तीसरी बड़ी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) है।

    वहीं बिटकॉइन (Bitcoin) में 2021 में 62 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ईथर में इसी अवधि में 400 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। अपने उतार-चढ़ाव के लिए चर्चित नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड बनाने के बाद यह 21,000 डॉलर से ज्यादा कमजोर हो चुकी है।

      DECEMBER 30, 2021 / 3:13 PM IST

      ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में Covid-19 के इलाज के लिए एंटीवायरल गोली, मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इस बीच इकोनॉमिक टाइम्स ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि इस दवा का इलाज काफी महंगा पड़ सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि इसका पूरा कोर्स करीब दो से तीन हजार रुपए का हो सकता है।

      देश में लगभग 13 दवा कंपनियां MSD और रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स की तरफ से विकसित इस दवा को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, लेकिन सभी कंपनियां इसकी कीमतों पर चुप्पी साधे हुए हैं।स्टॉकिस्ट्स ने ET को बताया कि नैटको फार्मा, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JBCPL), हेटेरो ड्रग्स, मैनकाइंड फार्मा, वियाट्रिस (पहले माइलान) और सन फार्मा, जैसे मोलनुपिराविर कम से कम छह ब्रांड की अगले हफ्ते तक बाजार में आने की उम्मीद है।

        DECEMBER 30, 2021 / 2:55 PM IST

        Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने फेस्टिव ऑफर के तहत ऐलान किया है कि अपने ग्राहकों को कम से कम 6.65 फीसदी की दर से होम लोन मुहैया कराएगा। हाउसिंग कंपनी ने कहा है कि जो लोग पात्र होंगे उसे वो RBI के रेपो रेट के दर से होम लोन मुहैया कराएगा। जाहिर है कि RBI ने रेपो रेट में कटौती कर दी तो होम लोन सस्ता हो जाएगा और बढ़ा दिया तो होम लोन महंगा हो जाएगा।

          DECEMBER 30, 2021 / 2:45 PM IST

          CNBC AWAAZ EXCLUSIVE: GST काउंसिल की बैठक कल होने वाली है। इस बैठक में Footwear के साथ Manmade Fiber और Fabrics पर पहली जनवरी से दरों में फेरबदल का फैसला टल सकता है। इन सभी आईटम्स पर Flat 12% जीएसटी लागू होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक फैसले से कई राज्य नाराज चल रहे हैं और माना जा रहा है कि ये राज्य बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे। जिससे दरों का बढ़ाने का फैसला भी टाला जा सकता है।

          सूत्रों के मुताबिक Footwear के साथ Manmade Fiber और Fabrics पर पहली जनवरी से जीएसटी की दरों में होने वाली फेरबदल टल सकती है। शुक्रवार को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में राज्य जोरशोर से इस मुद्दे को उठा सकते हैं।सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि फुटवियर, टेक्सटाइल पर GST बढ़ाने का निर्णय टाला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार 1 जनवरी से दोनों सेक्टर पर 12% GST लगने वाली है। जबकि अभी 1000 रुपये से कम के फैब्रिक, फुटवियर पर 5% GST लगती है। इसलिए माना जा रहा है कि GST काउंसिल बैठक में इस बारे में फैसला संभव है।

            DECEMBER 30, 2021 / 2:40 PM IST

            बीएसई के शेयर आज यानी 30 दिसंबर को इंट्राडे में 2.7 फीसदी टूटे और यह 1,900.15 रुपये के आसपास पहुंच गए । ब्रोकिंग फर्म Investec ने बीएसई की रेटिंग डाउनग्रेड करके hold से घटाकर sell कर दी है। वहीं ब्रोकरेज हाउस ने इसका टार्गेट 1720 रुपये दिया है। Investec का कहना है कि कंपनी cyclically अर्निंग और वैल्यूएशन के पीक पर है। जिसके चलते वित्त वर्ष 2030 में अब इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। कंपनी का वर्तमान वैल्यूएशन भी काफी महंगा नजर आ रहा है और यह अपनी ग्लोबल समकक्ष कंपनियों की तुलना में काफी मंहगे भाव पर ट्रेड कर रही है।

              DECEMBER 30, 2021 / 2:11 PM IST

              Ola Electric : ओला ने घोषणा की है कि उसके एस1 स्कूटर (S1 scooter) को खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री ऑफ कॉस्ट एस1 प्रो (S1 Pro) में अपग्रेड किया जा रहा है। हालांकि, ब्रांड ने कहा कि इन कस्टमर्स को सिर्फ एस1 प्रो के हार्डवेयर (सिर्फ मशीन) का ही फायदा मिलेगा, लेकिन उन्हें एस1 प्रो के सभी सॉफ्टवेयर फीचर्स हासिल करने के लिए 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा। तो वास्तव में इसका मतलब क्या है?

              जब ओला इलेक्ट्रिक ने स्कूटरों की एस1 रेंज पेश की थी, तब अंतर स्पष्ट था। एस1 एक एंट्री लेवल का स्कूटर था, जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये थी। भले ही यह दिखने में एस1 प्रो जैसा हो, लेकिन स्कूटर में 2.98 केडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी है जबकि एस1प्रो में 3.97 केडब्ल्यूएच की बैटरी है। इसके मतलब है कि ओला के “हाइपर मोड” सहित कुछ फीचर्स एस1 में नहीं थे, जो हल्का है लेकिन एस1 प्रो से सस्ता है।

                DECEMBER 30, 2021 / 2:04 PM IST


                IPCA LABS। इप्का लैब, KREBS BIOCHEMICALS में निवेश करेगी। IPCA LABS को 100 करोड़ रुपये के Redeemable Pref शेयर KREBS BIOCHEMICALS जारी करेगी। KREBS BIO के बोर्ड ने 1 Cr शेयर अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।

                  DECEMBER 30, 2021 / 1:43 PM IST

                  बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 320 प्वाइंट सुधरा है जबकि निफ्टी निचले स्तर से 110 प्वाइंट सुधरा है। वही सेंसेक्स निचले स्तर से 410 प्वाइंट सुधरा है। फिलहाल सेसेंक्स 160.82 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 57,955.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वही निफ्टी 37.15 अंक यानी 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 17,250.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                    DECEMBER 30, 2021 / 1:38 PM IST

                    Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज बाजार में साइडवे ट्रेड दिखाई दे सकता है। निफ्टी की बात करें तो इसमें आज के कारोबार में 17200 से 17250 की रेंज में कारोबार होता हुआ नजर आ सकता है। आज कॉल्स का ज्यादा कंसेंट्रेशन 17200 के लेवल पर ही देखने को मिला है इसलिए अब लगता है कि आज इसमें किसी भी तरफ कोई बड़ा मूव देखने को नहीं मिलेगा।

                    उन्होंने आगे कहा कि आज के ट्रेड की अच्छी बात ये हो रही है कि निफ्टी अब 17100 पर एक मजबूत सपोर्ट लेवल बनाता हुआ दिखाई दे रहा जिससे आज या कल में तो कोई बड़ा मूव भले न दिखाई दे। लेकिन हमारा मानना है कि जनवरी में ट्रेडिंग के लिए लिहाज से आज 17100 का सपोर्ट बनना बाजार के लिए काफी अच्छा साबित होता हुआ नजर आ सकता है लिहाजा आज निफ्टी में कोई ट्रेड की सलाह नहीं होगी क्योंकि आज साइडवे ट्रेड ही नजर आ रहा है।

                      DECEMBER 30, 2021 / 1:23 PM IST

                      Market at 1 PM- उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 181.04 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 57987.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17254.20 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

                        DECEMBER 30, 2021 / 1:15 PM IST

                        सोना-चांदी हुए 'लाल'

                        2 दिनों से सोना में गिरावट जारी है। COMEX पर सोना 1820 डॉलर के नीचे आया है। MCX पर लगातार 6 दिनों से सोने में गिरावट जारी है। MCX पर सोने का भाव 48000 के नीचे आया है। 18 दिनों तक MCX पर सोना 48000 के ऊपर रहा है। COMEX पर चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के नीचे आई है। COMEX पर 2 दिनों में चांदी करीब 1.75% गिरी है। MCX पर भी चांदी का भाव 62000 के नीचे आया है। 7 दिनों बाद MCX पर भी चांदी का भाव 62000 के नीचे आया है। MCX पर 2 दिनों में चांदी का भाव 1.50% लुढ़का है।

                          DECEMBER 30, 2021 / 1:15 PM IST

                          सोना-चांदी हुए 'लाल'

                          2 दिनों से सोना में गिरावट जारी है। COMEX पर सोना 1820 डॉलर के नीचे आया है। MCX पर लगातार 6 दिनों से सोने में गिरावट जारी है। MCX पर सोने का भाव 48000 के नीचे आया है। 18 दिनों तक MCX पर सोना 48000 के ऊपर रहा है। COMEX पर चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के नीचे आई है। COMEX पर 2 दिनों में चांदी करीब 1.75% गिरी है। MCX पर भी चांदी का भाव 62000 के नीचे आया है। 7 दिनों बाद MCX पर भी चांदी का भाव 62000 के नीचे आया है। MCX पर 2 दिनों में चांदी का भाव 1.50% लुढ़का है।

                            DECEMBER 30, 2021 / 12:53 PM IST

                            महंगा हुआ कच्चा तेल

                            क्रूड की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। 29 दिसंबर को कच्चा तेल 80 डॉलर के पार निकला है। आज भी ब्रेंट की कीमत 80 डॉलर के करीब पहुंची है। WTI का भाव 77 डॉलर के करीब पहुंचा है। MCX पर क्रूड लगातार चौथे दिन 5700 के ऊपर निकला है।

                            क्यों चढ़े क्रूड के 'भाव'?

                            कच्चे तेल में तेजी की वजह पर बात करें तो US के क्रूड इंवेंट्री के आंकड़ों से सपोर्ट मिल रहा है। इक्वाडोर और लीबिया ने तेल उत्पादन रोका है। नाइजीरिया ने भी तेल का उत्पादन बंद किया है। मरम्मत के कारण ऑयल फील्ड बंद होने से उत्पादन घटा है। ऑयल फील्ड बंद होने का असर सप्लाई पर पड़ा है। सप्लाई में कमी आने के कारण भी कीमतों में तेजी आई है। निवेशकों की ओमिक्रॉन के मामलों पर नजर है। चीन के जियान शहर में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आई है। निवेशकों की नजर OPEC+ की बैठक पर होगी। 4 जनवरी 2022 को होगी OPEC+ की बैठक होगी।

                              DECEMBER 30, 2021 / 12:43 PM IST

                              Indigo Share- EGM से पहले इंडिगो को झटका, शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट

                              भारत के सबसी बड़ी कम लागत वाली इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयर, अपनी एक बेहद अहम बैठक से पहले गुरुवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए।दिसंबर के पहले हफ्ते में, इंडिगो के दो प्रमोटर, राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AoA) में एक क्लॉज को खत्म करने के लिए एक EGM बुलाई, जो उन्हें एक दूसरे के शेयर के अधिग्रहण पर फर्स्ट राइट ऑफ रिफ्यूजल (RoFR) देता है।

                              इसको आसान शब्दों में ऐसे समझें कि अगर शेयर होल्डर इस क्लॉज को खत्म करने के लिए सहमत हैं, तो कोई भी पक्ष दूसरे को सूचित किए बिना किसी तीसरे पक्ष को शेयर बेच या ट्रांसफर कर सकता है। EGM गंगवाल और भाटिया में चल रहे झगड़े के बीच बुलाई गई है। इतना ही नहीं ये विवाद कानूनी भी हो गया और अक्टूबर में दिल्ली हाई कोर्ट तक जा पहुंचा। इससे पहले, दोनों पक्षों ने लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन (LCIA) में एक-दूसरे के दावों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी थी।

                                DECEMBER 30, 2021 / 12:27 PM IST

                                ELECTION COMMISSION OF INDIA। लखनऊ में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि चुनावी रैलियां घटाने का सुझाव दिया गया है लेकिन सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं। बुजुर्गों, दिव्यांगों को घर से वोट की सुविधा दी जाएगी। यूपी में 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी। UP में मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा है। राजनीतिक दल समय से चुनाव कराने के पक्ष में है। 5 जनवरी के बाद चुनाव तारीखों का एलानहोगा।

                                  DECEMBER 30, 2021 / 12:11 PM IST

                                  RBL BANK। Rajeev Ahuja के नियुक्ति को RBI की मंजूरी मिली है। आरबीआई बैंक में Rajeev Ahuja की बतौर अंतरिम MD, CEO नियुक्ति को RBI मंजूरी मिली है। जिसके बाद आरबीआई बैंक में Rajeev Ahuja 3 महीने के लिए बतौर अंतरिम MD, CEO नियुक्ति होगे।

                                    DECEMBER 30, 2021 / 12:01 PM IST

                                    GM Breweries पर जानिए ब्रोकरेज हाउस क्यों दे रहा खरीद की राय

                                    आज यानी 30 दिसंबर को सुबह के सत्र में जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। पिछले 9 महीनों में स्टॉक लगभग 100 प्रतिशत चढ़ा है। आज 10:14 बजे के दौरान शेयर 2.75 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 820 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 838.50 रुपये के इंट्रा डे हाई और 816.25 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) को इस स्टॉक में और तेजी आने की उम्मीद है और उसने 962 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ इसमें खरीदारी की राय दी है ये लक्ष्य मौजूदा बाजार मूल्य से 17 प्रतिशत अधिक है।

                                    ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा "रेवन्यू मोमेंटम के अलावा हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी स्टेबल इनपुट कीमतों पर H2FY22 के लिए अपने मार्जिन को बरकरार रखेगी। जिससे बेहतर बैलेंस शीट की मजबूदी और सस्ते मूल्यांकन के साथ ये स्टॉक छोटी अवधि में निवेश के लिए आकर्षक बन जाता है।"

                                      DECEMBER 30, 2021 / 11:51 AM IST

                                      SBI CARD। Paytm के साथ करार किया है। Paytm पर SBI Card पोर्टफोलियो Enable हुआ है। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस के लिए करार किया है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 12.50 रुपये यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 908.35 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                        DECEMBER 30, 2021 / 11:37 AM IST
                                        Trade Spotlight | न्यूरेका, रेन इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, आईआरबी इंफ्रा और वर्द्धमान टेक्सटाइल्स में दिखी हलचल, जानिए अब क्या है इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स की राय
                                        Nureca-हाल ही में, इस स्टॉक में मूल्य बढ़ने के साथ-साथ वॉल्यूम बढ़ा था और प्राइस करेक्शन के दौरान वॉल्यूम कम हुए थे जिससे ये शेयर में खरीदारी के लिए आकर्षक हो जाता है। इसलिए जिनकी इसमें पोजीशन पहले से हैं वे इसे बनाये रखें और इसमें 1.350 पर स्टॉपलॉस लगायें क्योंकि अब ये अहम सपोर्ट लेवल बन गया है।
                                        Rain Industries जनवरी सीरीज से एफ एंड ओ सेगमेंट में शामिल होने जा रहा है। बुधवार के सेशन में इसमें खरीदारी का रुझान देखा गया और इसके भाव 223 रुपये के अपने उच्च स्तर को पार कर गये।इसमें इसके पहले का रेजिस्टेंस लेवल गिरावट पर सर्पोट का काम करेगा और इसमें निवेशकों को गिरावट में खरीदारी की राय होगी। जबकि इसमें 255 रुपये के संभावित टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
                                        JK Cement-यह स्टॉक हाल ही में ब्रोड रेंज कंसोलिडेट हुआ है और आज हमने हायर वॉल्यूम्स के साथ इसमें प्राइस करेक्शन देखा है। निश्चित रूप से अच्छा संकेत नहीं है इसलिए इस स्टॉक से बाहर निकलना चाहिए।यदि निवेशक सीमेंट सेगमेंट में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें UltraTech Cement या HeidelbergCement में निवेश करना चाहिए क्योंकि इनका रिस्क रिवार्ड रेश्यो अनुकूल है और ये बेहतर रिर्टन दे सकते हैं।
                                        IRB Infrastructure Developers-हाल ही प्राइस करेक्शन के बाद स्टॉक अपने '89-DEMA' के सपोर्ट के ऊपर कंसोलिडेट होने में कामयाब रहा है और आज के सत्र में इसमें खरीदारी के रुझान देखने को मिले हैं।इसलिए इसमें 200-197 रुपये पर अब एक अहम सपोर्ट जोन बन गया है और जब तक यह बरकरार है इसमें एक बार फिर से 250 रुपये के पुलबैक के लिए निवेश किया जा सकता है।
                                          DECEMBER 30, 2021 / 11:18 AM IST

                                          Deepak Nitrite के शेयर इटरमीडिएटेड अपट्रेंड में नजर आ रहे है। पिछले कई महीनों से ये स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1-3 महीने के अंदर और तेजी देखने को मिल सकती है।यह स्टॉक हाल में 3020 रुपये से करेक्ट होकर 2005 लेवल के आसपास सपोर्ट लेता दिखा जो इसके 50 week SMA के बस थोड़ा ही ऊपर है। इससे यह संकेत मिलता है कि 2005 रुपये के आसपास इस स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है।

                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Deepak Nitrite को अपने इर्मरजिन स्टॉक पिक्स के तौर पर शामिल किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक का इटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप मजबूत नजर आ रहा है। आगे आनेवाले हफ्तों में इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। जिसको देखते हुए इस स्टॉक में 2280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2662/2855 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। 1-3 महीने के अंदर ही हमें यह लक्ष्य हासिल होते दिखेंगे।

                                            DECEMBER 30, 2021 / 10:44 AM IST
                                            आज राज्यों के FMs के साथ वित्त मंत्री की बैठक
                                            आज राज्यों के FMs के साथ वित्त मंत्री की बैठक होगी। राज्यों के FMs के साथ प्री-बजट बैठक आज होगी। फुटवियर, टेक्सटाइल GST रोलबैक पर फैसला संभव है जबकि कल GST काउंसिल की बैठक में फैसला हो सकता है। आज बैठक में राज्यों के FM अपनी डिमांड रखेंगे। राज्य आर्थिक मदद बढ़ाने की मांग रख रखते हैं। अब तक अलग-अलग सेक्टर के साथ 8 बैठकें हुईं है।
                                              DECEMBER 30, 2021 / 10:27 AM IST

                                              बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी

                                              साल के आखिरी एक्सपायरी के दिन बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट तो निफ्टी बैंक करीब 300 अंक सुधरा है। निफ्टी को INFOSYS, WIPRO और TCS से सपोर्ट मिल रहा है। इधर मिडकैप में सुस्त कारोबार हो रहा है। इस बीच फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी नजर आ रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी के साथ कामकाज कर रहा है। इस हफ्ते निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। LAURUS LAB, SUN PHARMA और NATCO PHARMA जैसे शेयरों में दिखी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रहा है ।

                                                DECEMBER 30, 2021 / 10:16 AM IST

                                                Market at 10 AM- बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है और निफ्टी 17200 के ऊपर नजर आ रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 73.99 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 57880.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 16.30 अंक यानी 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 17229.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  DECEMBER 30, 2021 / 10:12 AM IST

                                                  Share Market Live- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। हालांकि IT शेयरों का जोश हाई पर है। दिग्गजों के साथ मिडकैप IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस साल निफ्टी IT इंडेक्स ने अब तक 58 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस बीच SUPREME IND में कल से वायदा के सौदे नहीं शुरू होंगे। NSE ने शेयर का नाम लिस्ट से हटाया है। अब RAIN IND, BALRAMPUR CHINI, AB CAPITAL समेत 9 शेयर FNO का हिस्सा बनेंगे। जनवरी सीरीज से वायदा में SCRIPS की संख्या 197 हो जाएगी। आज के कारोबार में pharma, IT और metal शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है जबकि auto, oil & gas, realty और PSU banking शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

                                                    DECEMBER 30, 2021 / 9:50 AM IST

                                                    GST annual return filing deadline: सरकार ने कारोबारियों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए माल और सेवा कर (GST) वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है। FY20-21 के लिए GSTR 9 और 9C दाखिल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है, बुधवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने घोषणा की।

                                                    इसने एक ट्वीट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फॉर्म GSTR-9 में वार्षिक रिटर्न और फॉर्म GSTR-9C को जमा करने की नियत तारीख 31.12.2021 से बढ़ाकर 28.02.2022 कर दी गई है।

                                                      DECEMBER 30, 2021 / 9:36 AM IST

                                                      Petrol Diesel Price Today 30 December: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन भी गुरुवार राहत भरा रहा। 30 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 29वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                        DECEMBER 30, 2021 / 9:23 AM IST

                                                        Bharat Petroleum Corporation | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.019 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जिससे इनकी हिस्सेदारी 5.01 प्रतिशत से बढ़कर 7.03 प्रतिशत हो गई।

                                                          DECEMBER 30, 2021 / 9:20 AM IST

                                                          Market Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच एक्सपायरी के दिन बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 64.36 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57,742.13 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 16.45 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 17917.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          BPCL, M&M, Cipla, Tata Consumer Products और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि Shree Cements, IndusInd Bank, Sun Pharma, Axis Bank और ICICI Bank टॉप लूजर है।

                                                            DECEMBER 30, 2021 / 9:07 AM IST

                                                            Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेसेंक्स 88.63 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 57895.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.47अंक टूटकर 17132.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              DECEMBER 30, 2021 / 9:01 AM IST

                                                              HP Adhesives | विदेशी निवेशक नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड (Nexus Global Opportunities Fund) बीएसई पर कंपनी के 3,04,923 इक्विटी शेयर 369.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर कंपनी से बाहर हो गए ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला। बीडब्ल्यू ट्रेडर्स (BW Traders) ने कंपनी में 1,09,394 इक्विटी शेयर 364.47 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जबकि राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज (Rajasthan Global Securities) ने एनएसई पर 2.23 लाख शेयर 364.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

                                                                DECEMBER 30, 2021 / 8:48 AM IST

                                                                Sigachi Industries | विदेशी निवेशक 3 सिग्मा ग्लोबल फंड (3 Sigma Global Fund) ने कंपनी में अपनी लगभग आधी हिस्सेदारी बेच दी, एनएसई पर 2.46 लाख इक्विटी शेयर 403.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिए और बीएसई पर 3 लाख इक्विटी शेयरों को 402.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

                                                                  DECEMBER 30, 2021 / 8:37 AM IST

                                                                  17100-17300 के बीच निफ्टी की एक्सपायरी संभव

                                                                  इस साल के आखिरी एक्सपायरी पर बाजार की नजर रहेगी। CNBC-आवाज़ के ट्रेडर्स पोल में 70% EXPERTS की राय है कि निफ्टी की एक्सपायरी 17100 से 17300 के बीच कट सकती है।

                                                                    DECEMBER 30, 2021 / 8:26 AM IST

                                                                    बढ़ सकता है बैंकों का NPA

                                                                    आरबीआई ने 29 दिसंबर को अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि सितंबर 2022 तक बैंकों का ग्रॉस एनपीए बढ़ सकता है। बैंकों का ग्रॉस एनपीए बढ़कर 8.1 फीसदी पर आ सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 का ग्लोबल इकोनॉमी पर असर पड़ा है।

                                                                    देश में MSME सेक्टर में दबाव के संकेत मिल रहे है। ऐसे में MSME लोन पर नजर रखने की जरुरत है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने महामारी की चुनौतियां का अच्छी तरह से सामना किया है। कोरोना के बाद भी हमारी वित्तीय संस्थाएं अच्छी है। बैंकों की बैलेसशीट में मजबूती बरकरार है। पॉलिसी और रेगुलेटरी मदद से देश का वित्तीय बाजार स्थिति है। कोविड का दौरान भी भारत का एक्सटर्नल सेक्टर स्थिर रहा। यह अपने में बड़ी बात है।

                                                                    इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घरेलू मोर्चे पर टीकाकरण में आई जोरदार तेजी के चलते इकोनॉमी की रिकवरी कोरोना के दूसरी लहर के झटके बाद एक बार फिर पटरी पर आती दिख रही है। हालांकि हाल में एक बार फिर रिकवरी की गति धीमी पड़ने के संकेत मिले है।

                                                                      DECEMBER 30, 2021 / 8:24 AM IST

                                                                      FNO में कल से 10 नए शेयर

                                                                      कल से FNO में 10 नए शेयर शामिल होंगे। RAIN INDUSTRIES, BALRAMPUR CHINI, AB CAPITAL जैसे शेयर हिस्सा बनेंगे। FNO में शामिल SCRIPS की संख्या बढ़कर 198 हो जाएगी।

                                                                        DECEMBER 30, 2021 / 8:23 AM IST

                                                                        आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                        Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 17,250-17,300 का लेवल काफी अहम होगा। 17300 के ऊपर बंद होने पर ही निफ्टी बुलिश फेज में दाखिल होगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार साइडवेज और उतार-चढ़ाव भरा नजर आ सकता है।

                                                                        Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि टेक्निकल फ्रंट पर ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है और अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो 17000 पर इसके लिए इमीडिएट सपोर्ट और 17400 पर इमीडिएट रजिस्टेंस होगा। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 34,500 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है और 35,500 इमीडिएट रजिस्टेंस है।

                                                                          DECEMBER 30, 2021 / 8:22 AM IST

                                                                          बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल

                                                                          बुधवार को आज बाजार कंसोलिडेशन के मूड में दिखा। निफ्टी 17,200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब, लेकिन ऊपरी स्तरों से हल्का दबाव जरूर बना। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और IT शेयरों पर दबाव दिखा। वहीं फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर भी आज सुस्त रहे और दायरे में कारोबार करते नजर आए।

                                                                          कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। कल सेसेंक्स 90.99 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,806.49 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19.65 अंक यानी 0.11 फीसदी टूटकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                            DECEMBER 30, 2021 / 8:14 AM IST

                                                                            ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

                                                                            GLOBAL बाजारों से आज सुबह मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल ही है। DOW FUTURES में हल्की कमजोरी के साथ कामकाज हो रहा है । SGX NIFTY FLAT नजर आ रहा है। वहीं अमेरिका में कल DOW JONES और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।

                                                                              DECEMBER 30, 2021 / 8:14 AM IST

                                                                              Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।