Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 03, 2022 / 3:42 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 770 अंक टूटा- निफ्टी 17550 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, आईटी शेयरों में रहा दबाव

ऑटो शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।

Closing Bell:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी। आज के कारोबार में सेंसेक्स 770 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,788.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 फीसदी टूटकर 17,560.20 के स्तर पर बंद हुआ।

ऑटो शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इं

ऑटो  और आईटी स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी और ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।
ऑटो और आईटी स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी और ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।
FEBRUARY 03, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी। आज के कारोबार में सेंसेक्स 770 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,788.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 219.80 अंक यानी 1.24 फीसदी टूटकर 17,560.20 के स्तर पर बंद हुआ।

ऑटो शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

    FEBRUARY 03, 2022 / 3:17 PM IST

    इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटी को अभी और तेजी की उम्मीद, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस


    Neogen Chemicals स्पेशियलिटी ऑर्गेनिक ब्रोमाइन आधारित केमिकल कम्पाउंडो के साथ ही स्पेशियलिटी ऑर्गेनिक्स लिथिएम कम्पाउड भी बनाती है। इस स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक में पिछले 2 साल में सालाना आधार पर 90 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर Buy ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2160 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह लक्ष्य 12 महीने में हासिल हो सकता है।

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि कंपनी के कस्टम सिनथेटिक बिजनेस में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है। गौरतलब है कि Neogen Chemicals का शेयर 1 साल में 146 फीसदी भागा है । वहीं 2022 में अब तक इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के अनुमान के मुताबिक ही रहा है जबकि कंपनी के मुनाफे पर उम्मीद से ज्यादा डेपरीसिएशन और ब्याज लागत के कारण दबाव देखने को मिला है।

      FEBRUARY 03, 2022 / 3:00 PM IST

      Auto शेयरो में जनवरी के मिलेजुले आंकड़ों के बावजूद तेजी; TVS मोटर और बजाज ऑटो रहे टॉप गेनर्स


      Auto stocks: बजट से खुश शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर आज यानी गुरुवार 3 फरवरी को ब्रेक लग गया। भारतीय शेयरों में गुरुवार को मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि शेयर मार्केट में कमजोरी के बावजूद, ऑटो शेयरों में गुरुवार को भी तेजी का माहौल बना रहा। करीब 12:51 बजे निफ्टी ऑटो इंडेक्स (Nifty Auto index) 163.30 अंक या 1.40 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि इसी दौरान निफ्टी-50 इंडेक्स में 96.70 अंक या 0.54 की गिरावट थी। ऑटो शेयरों में सबसे अधिक उछाल TVS मोटर्स (TVS Motors) में 5 फीसदी की देखी गई। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों में भी 2 से 3 फीसदी की अच्छी उछाल देखने को मिला।

      कोटक सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 में ऑटो कंपनियों की बिक्री दवाब में रही। पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट के बिक्री में सालाना आधार में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी इस महीने भी जारी रही। कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंज्यूमर सेंटीमेंट अभी भी मजबूत बना हुआ है और हमें उम्मीद है कि चिप की किल्लत से जुड़ी समस्या दूर होने के साथ इसमें सुधार होगा। हालांकि टू-व्हीलर और ट्रैक्टर सेगमेंट के डिमांड पर दवाब देखा जा रहा है।

        FEBRUARY 03, 2022 / 2:46 PM IST

        Titan Q3 Results- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan ) ने आज 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 135.6 फीसदी की बढ़त के साथ 987 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 419 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 840 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

        तीसरी तिमाही में टाइटन की आय 30.6 फीसदी की बढ़त के साथ 9,515 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 7,287 करोड़ रुपये पर रही थी जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 9475 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

        साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में टाइटन का एबिटडा 62.9 फीसदी की बढ़त के साथ 1398 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 858 करोड़ रुपये पर रहा था। हालांकि इसके 1222 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था ।

          FEBRUARY 03, 2022 / 2:26 PM IST

          Stock Market Today:अमेरिकन और यूरोपियन स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट के बीच BSE Sensex और Nifty 50 इंडेक्स की लगातार तीन दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। फिलहाल 01:50 बजे दोपहर के आसपास निफ्टी 193.70 अंक यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 17,586.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 674.39 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,883.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

          घरेलू बाजार अमेरिका के स्टॉक फ्यूचर में भारी बिकवाली को देखते हुए दबाव में आ गया है। एशियन ट्रेडिंग में NASDAQ futures 2 फीसदी से ज्यादा और S&P 500 फ्यूचर करीब 1 फीसदी टूट गया है। इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान Meta (पुराना नाम फेसबुक) रहा। कंपनी के उम्मीद से कमजोर नतीजों के बाद Meta का शेयर अमेरिका में आफ्टर मार्केट ट्रेडिंग में 20 फीसदी से ज्यादा टूट गया। Meta के शेयरों में आई इस गिरावट ने पूरी दुनिया पर अपना असर दिखाया और दूसरे सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी स्टॉक भी दबाव में आ गए।

            FEBRUARY 03, 2022 / 2:13 PM IST

            TV18 Broadcast के शेयर 8% से ज्यादा चढ़े, शंकर-मर्डोक डील में कॉमकास्ट के शामिल होने की चर्चा का दिखा असर


            TV18 Broadcast Shares : अमेरिका की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी कॉमकास्ट (Comcast) के मीडिया मुगल जेम्स मर्डोक और उदय शंकर के साथ मिलकर वायकॉम 18 (Viacom 18) की हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा के बीच गुरुवार, 3 फरवरी को टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) के शेयरों में 8 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमकास्ट इस डील का हिस्सा बनना चाहती है, क्योंकि कंपनी भारतीय मीडिया मार्केट में प्रवेश के अवसरों से बाहर है। हालांकि, मनीकंट्रोल इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी।

            जनवरी में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्डोक और शंकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) के साथ पार्टनरशिप में वायकॉम 18 (Viacom 18) में 12 हजार करोड़ रुपये लगाने पर विचार रहे हैं, जिसमें टीवी18 ब्रोडकॉस्ट (TV18 Broadcast) की मेजॉरिटी स्टेक है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मर्डोक-शंकर की ल्यूपा सिस्टम्स की 10 फीसदी से कम, वायकॉमसीबीएस की 10-11 फीसदी और एक अन्य कंपनी की 30-31 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है।

              FEBRUARY 03, 2022 / 2:08 PM IST

              Daily Voice | बजट 2022 रहा उम्मीदों के अनुरूप, कुछ भी नेगेटिव नहीं - प्रतीक अग्रवाल


              ASK Investment Managers के बिजनेस हेड और सीआईओ प्रतीक अग्रवाल ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि यूनियन बजट 2022-23 उम्मीद के अनुरुप रहा है। यह एक ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने वित्तीय घाटे पर उतना फोकस नहीं किया है जितने का अंदाजा लगाया जा रहा था। बल्कि सरकार का फोकस अलग -अलग तरीके से फंड इकट्ठा करके ग्रोथ को प्रोत्साहन देने पर रहा है। यह एक पॉजिटीव संकेत है।

              उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को पार्लियामेंट में पेश बजट में ASK Investment को नेगेटिव एलान नजर नहीं आया और हमें इस तरह के किसी एलान की उम्मीद भी नहीं थी। इकोनॉमी पर बने दबाव को देखते हुए इस बात की पहले से उम्मीद थी कि बजट में पॉजिटीविटी बनी रहेगी औरहमें ऐसा ही होता नजर आया है।

              उन्होंने आगे कहा कि इकोनॉमी का एक तबका अभी कोविड के चलते दबाव में है। इकोनॉमी में ग्रोथ को प्रोत्साहित करने का एक ही तरीका है कि दबाव के दौर से गूजर रहे सेक्टर को सपोर्ट दिया जाए। इस बजट में ऐसा ही कुछ होता दिखा है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक काफी सफल रही पीएलआई स्कीम इस वित्त वर्ष में और प्रभावी होती नजर आएगी। इससे ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

                FEBRUARY 03, 2022 / 1:47 PM IST

                Shree Ganesh BioTech India : श्री गणेश बायोटेक इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 7 मार्च, 2022 को उसके बोर्ड की बैठक होगी। इस खबर के बाद श्री गणेश बायोटेक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 135.9 रुपये पर पहुंच गया।

                कंपनी ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 7 मार्च, 2022 को उसके रजिस्टर्ड ऑफिसर पर एक बैठक होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।”

                  FEBRUARY 03, 2022 / 1:34 PM IST

                  NATIONAL PEROXIDE Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 9 करोड़ रुपये से घटकर 8.83 करोड रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंसो EBITDA 16 Cr से बढ़कर 17 Cr पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 24.96% से घटकर 21.87% पर रही है।

                    FEBRUARY 03, 2022 / 1:23 PM IST

                    मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ की बाजार पर राय

                    बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 3 दिनों से अच्छी तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 17600 से 17700 की रेंज में कारोबार कर रहा है। इसमें अब 17500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट जोन बनता नजर आ रहा है। आज वीकल एक्सपायरी के चलते इसमें उतार-चढ़ाव नजर आ सकता यदि इसमें तेजी आई तो ये 17800 तक जा सकता है और नीचे की तरफ 17400 का स्तर भी छू सकता है।

                    बैंक निफ्टी पर बात करते हुए अमित ने कहा कि बैंक निफ्टी आज प्रॉफिट बुकिंग नजर आ रही है इसलिए इसमें यदि कोई पोजीशन कॉल लेना चाहें तो 38700 के स्टॉपलॉस के साथ 40000 के टारगेट के लिए पोजीशन बना सकते हैं।

                      FEBRUARY 03, 2022 / 1:09 PM IST

                      विदेशी ब्रोकरेज हाउसों ने इन शेयरों की घटाई टार्गेट प्राइस, क्या इनमें से कोई हैं आपके पास?

                      3 दिनों की लगातार तेजी के बाद मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 3 फरवरी को भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। यहां हम कुछ ऐसे स्टॉक की सूची दे रहे है जिनमें विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी टार्गेट प्राइस घटाई है।

                      Mahindra & Mahindra Financial Services | ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एमएंडएम को Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस 210 रुपये से घटाकर 190 रुपये कर दिया है।

                      HDFC Life Insurance Company | ब्रोकरेज फर्म जैफरीज ने एचडीएफसी लाइफ को Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 860 रुपये से घटाकर 820 रुपये कर दिया है।

                      BPCL | ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बीपीसीएल को Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

                      JSW Steel | ब्रोकरेज फर्म जैफरीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील को Underperform रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 600 रुपये से घटाकर 550 रुपये कर दिया है।

                      RBL Bank | ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस ने आरबीएल बैंक को Underperform रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 180रुपये से घटाकर 135 रुपये कर दिया है।

                        FEBRUARY 03, 2022 / 12:55 PM IST

                        LIC : दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड है एलआईसी, 64,722 करोड़ रुपये है ब्रांड वैल्यू

                        LIC brand value: भारत की सबसे बड़ी शेयर सेल करने जा रही लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) 8.656 अरब डॉलर (लगभग 64,722 करोड़ रुपये) की वैल्युएशन के साथ देश में सबसे मजबूत और सबसे बड़ा ब्रांड है। एक ब्रांड वैल्युएशन (brand valuation) रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही यह दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड (insurance brand) भी है।

                        लंदन की ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) के मुताबिक, एलआईसी (LIC) की मार्केट वैल्यू 2022 तक 43.40 लाख करोड़ रुपये या 59.21 अरब डॉलर और 2027 तक 58.9 लाख करोड़ रुपये या 78.63 अरब डॉलर हो जाएगी।

                          FEBRUARY 03, 2022 / 12:48 PM IST

                          Cognizant Q4: मुनाफा 82% उछला, आय में भी हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

                          Cognizant Technology Solutions ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि कंपनी के रेवेन्यू में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 4.8 अरब डॉलर पर रही है। चौथी तिमाही में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है। इसी तरह दिसंबर 2021 को खत्म हुई इस चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 82 फीसदी के उछाल के साथ 57.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 31.6 करोड़ डॉलर पर रहा था। टीनेक (Teaneck) न्यू जर्सी स्थिति इस कंपनी ने अपने रेवेन्यू में इस पूरे साल सालाना आधार पर 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। साल 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 18.5 अरब डॉलर पर रही है। कंपनी 2015 के बाद पहली बार रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करती नजर आई है।

                            FEBRUARY 03, 2022 / 12:32 PM IST

                            सर्विस सेक्टर की गतिविधियां जनवरी में रही सुस्त, कोरोना वायरस और बढ़ती महंगाई ने दिखाया अपना असर

                            भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां जनवरी 2022 में भी बढ़ती नजर आई। हालांकि इस बढ़त की गति पिछले महीने की तुलना में बहुत सुस्त रही। जनवरी महीने में सर्विस सेक्टर का परर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI) 51.5 के 6 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया जो कि दिसंबर 2021 में 55.5 के स्तर पर रहा था। 3 फरवरी को जारी आंकड़ों के आधार पर हम यह जानकारी दे रहे है। यह भी बतातें चले की 50 से ऊपर की PMI का मतलब यह होता है कि कारोबारी गतिविधियों में विस्तार देखने को मिला है। वहीं PMI रीडिंग 50 से कम होती है तो इसका मतलब होता है कि कारोबारी गतिविधियों में संकुचन आया है।

                            PMI का संकलन करने वाली IHS Markit का कहना है कि सर्विस सेक्टर की ग्रोथ में आई इस सुस्ती की वजह कोरोना के नए वेरिएंट का फैलाव, इसके चलते लागू प्रतिबंध और बढ़ती महंगाई का दबाव रहा है।

                              FEBRUARY 03, 2022 / 12:06 PM IST

                              टायर कंपनियों के शेयर टूटे, गुटबंदी में शामिल होने के कारण CCI ने 5 कंपनियों पर जुर्माना लगाया


                              कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 2 फरवरी को गुटबंदी में शामिल 5 टायर कंपनियों पर जुर्माना लगाया था। इन 5 कंपनियों में MRF, अपोलो टायर्स, बिड़ला टायर्स, जेके टायर्स और CEAT शामिल हैं। CCI ने इन कंपनियों पर कुल 1788.06 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई है। इसकी वजह से गुरुवार सुबह शेयर बाजार में टायर कंपनियों में मामूली गिरावट नजर आई।

                              3 फरवरी को सुबह 10.30 बजे CEAT के शेयर 0.75% नीचे 1087.05 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। JK Tyres के शेयर 1.72% नीचे 133.95 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। Apollo Tyres का शेयर प्राइस 0.16% नीचे 225 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। बिड़ला टायर्स के शेयर 3.08% नीचे 25.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि MRF के शेयर 0.25% तेजी के साथ 71,640 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

                              CCI ने बताया कि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर 425.53 करोड़ रुपये, MRF लिमिटेड (MRF Ltd) पर 622.09 करोड़ रुपये, CEAT लिमिटेड (CEAT Ltd) पर 252.16 करोड़ रुपये, JK टायर (JK Tyre) पर 309.95 करोड़ रुपये और बिड़ला टायर्स (Birla Tyres) पर 178.33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

                                FEBRUARY 03, 2022 / 11:40 AM IST

                                कल खुलेगा Manyavar का आईपीओ, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

                                Vedant fashion Manyavar ipo : वेदांता फैशंस लि. का आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 4 फरवरी, 2022 को तीन दिन के लिए खुलेगा और 8 फरवरी को बंद हो जाएगा। इथिनिक वियर ब्रांड मान्यवर का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के IPO के लिए 824-866 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, Vedant Fashions के शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) घटकर 43 रुपए रह गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 फरवरी 2022 को होने का अनुमान है।

                                ब्रोकरेज एंजिल वन ने एक IPO नोट में कहा, “वेदांत फैशंस का हाई ऑपरेटिंग मार्जिन, असेट लाइट बिजनेस, मजबूत ब्रांड और प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज है, लेकिन हमारा मानना है कि इन पॉजिटिव बातों को कंपनी ने वैल्युएशन में शामिल कर लिया है। इसलिए, हमें इस इश्यू को न्यूट्रल रेटिंग दी है।”

                                चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने की राय में, इसकी कीमत काफी ज्यादा है और इनवेस्टर्स की सेफ्टी के लिए कोई मार्जिन नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “इसलिए वैल्युएशन के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है। सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हम इश्यू के लिए ‘सतर्कता के साथ सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं।”

                                  FEBRUARY 03, 2022 / 11:25 AM IST

                                  Budget 2022: क्रिप्टो पर TDS से सरकार को होगी 1000 करोड़ रुपये की इनकम


                                  वितमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को पेश बजट (Budget 2022) में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से जुड़े बड़े एलान किए। उन्होंने बताया कि वर्चुचअल एसेट्स से हुए प्रॉफिट पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा वर्चुअल एसेट्स के ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस लगेगा। वर्चुअल एसेट्स से उनका मतलब क्रिप्टोकरेंसी से था। हालांकि, उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। क्रिप्टोकरेसी की खरीद-फरोख्त पर 1 फीसदी टीडीएस से सरकार को 1000 करोड़ रुपये इनकम हो सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन जे बी मोहपात्रा ने यह जानकारी दी है।

                                  मोहपात्रा ने कहा कि कुछ अनुमान के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजेज का सालाना टर्नओवर 30,000 से 1 लाख करोड़ रुपये है। एक लाख करोड़ रुपये के वॉल्यूम पर 1 फीसदी टीडीएस से 1,000 करोड़ रुपये की आय सरकार को हर साल हो सकती है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया कि क्रिप्टो प्रॉफिट र 30 फीसदी टैक्स लागू होने से सरकार को कितनी रकम मिल सकती है। लेकिन, अनुमान है कि इससे सरकार को बड़ी रकम मिल सकती है।

                                    FEBRUARY 03, 2022 / 11:10 AM IST

                                    Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी में दो हफ्ते तेजी के बाद आज गिरावट नजर आई। बिटकॉइन की कीमत आज दो सप्ताह में पहली बार 39,000 डॉलर के स्तर को तोड़ने के बाद 37,000 डॉलर से नीचे चली गई। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 4% गिरकर 36,861 डॉलर पर आ गई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज 4% से अधिक 1.79 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया, जो आज क्रिप्टो कीमत में गिरावट के बाद हो गया।

                                    कॉइनडेस्क के अनुसार ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का और दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी 3% से अधिक गिरकर 2,677 डॉलर हो गया। इसी तरह Binance Coin भी 4% गिरकर 366 डॉलर पर था।

                                      FEBRUARY 03, 2022 / 10:59 AM IST

                                      JUBILANT FOOD पर ब्रोकरेज हाउसेस की राय

                                      MORGAN STANLEY ने JUBILANT FOOD पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वे कंपनी की ग्रोथ की क्षमताओं को लेकर पॉजिटिव नजरिया रखते हैं।

                                      CLSA ने JUBILANT FOOD पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3920 रुपये से घटाकर 3190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नतीजों में कंपनी की मार्जिन पर दबाव है। जिसके चलते उन्होंने FY22-24 में मुनाफे का अनुमान 12-14% घटाया है।

                                      CS ने JUBILANT FOOD पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3800 रुपये से घटाकर 3500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी से सामान्य ग्रोथ की उम्मीद है जबकि री-ओपनिंग से डाइन-इन में रिकवरी हो सकती है।

                                        FEBRUARY 03, 2022 / 10:42 AM IST

                                        ITC Q3 Preview | मनीकंट्रोल के पोल में शामिल लगभग अधिकांश एनालिस्ट का मानना है कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 6-8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी के साथ सपाट रह सकता है।

                                        वहीं सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 8-10 फीसदी की रेंज में रह सकती है। वहीं कंपनी के एफएमसीजी सेक्टर में सालाना आधार पर 9-12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बताते चले कि कंपनी के आय में सिगरेट कारोबार का योगदान लगभग 40 फीसदी और एफएमसीजी कारोबार का योगदान करीब 27 फीसदी है।

                                        Sharekhan का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के एडजेस्टडेड प्ऱॉफिट में 3 फीसदी और रेवेन्यू में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं कंपनी के सिगरेट कारोबार से होने वाली कमाई में सालाना आधार पर 9-10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है और सिगरेट कारोबार का वॉल्यूम प्री-कोविड लेवल के 100 फीसदी पर पहुंच सकता है जबकि नॉन सिगरेट एफएमसीजी बिजनेस में सालाना आधार पर 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

                                          FEBRUARY 03, 2022 / 10:37 AM IST

                                          क्या अनिल अग्रवाल वेदांता के भारतीय शाखा के साथ मर्जर पर कर रहे विचार! जानिए क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट

                                          ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति भारतीय उद्यमी अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्स के वेदांता के साथ संभावित मर्जर पर विचार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि अनिल अग्रवाल ने कर्ज में चल रही होल्डिंग कंपनी को कैश रिच भारतीय यूनिट वेदांता लि. के साथ मिलाने के लिए एडवाइजर्स के साथ शुरुआती चर्चा की है। लेकिन ये चर्चा अभी बहुत ही शुरुआती अवस्था में है। ये पक्का नहीं है कि ये योजना परवान चढ़ेगी या नहीं। इस खबर पर वेदांता के प्रतिनिधि ने Bloomberg से कहा है कि वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को वेदांता के साथ मर्ज करने की कोई योजना नहीं है। Moneycontrol स्वतंत्र रुप से इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

                                          इस तरह के किसी संभावित डील की खबर उस समय आई है जब ग्लोबल कमोडिटी बाजार में जोरदार तेजी देखने के मिल रही है जिसके चलते वेदांता के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। इस तेजी में कंपनी का मार्केट कैप पिछले 1 साल में दो गुना होकर करीब 17 अरब डॉलर हो गया है।

                                            FEBRUARY 03, 2022 / 10:02 AM IST

                                            Petrol Diesel Price Today 3rd February: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 65वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                              FEBRUARY 03, 2022 / 9:52 AM IST

                                              HDFC के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे, जानें इस स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

                                              कुल मिलाकर ब्रोकरेजेस ने इस दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रखा है। ब्रोकरेज हाउसेज का कहना है कि हाउसिंग सेगमेंट में निवेश के लिए अब भी बेहतरीन मौके हैं। इसका FY23 में RoE 13% से ज्यादा संभव है।

                                              CREDIT SUISSE ने HDFC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3350 रुपये तय किया है।MORGAN STANLEY ने HDFC पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3340 रुपये तय किया है। CITI ने HDFC पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3300 रुपये तय किया है।

                                                FEBRUARY 03, 2022 / 9:41 AM IST

                                                बजट रैली के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन

                                                बजट रैली के बाद कंसॉलिडेशन के मूड में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 17 हजार 700 के ऊपर टिका है। निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स में करीब चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय सेना से बड़े ऑर्डर के बाद BHARAT DYNAMICS का शेयर 7 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर कारोबार कर रहा है। एंटी टैंक मिसाइल के लिए ARMY से 3 हजार 132 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

                                                  FEBRUARY 03, 2022 / 9:37 AM IST

                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                  3 फरवरी को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance और Vodafone Idea के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                    FEBRUARY 03, 2022 / 9:23 AM IST

                                                    Sigachi Industries | नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड (Nexus Global Opportunities Fund) ने एनएसई पर कंपनी के 1.75 लाख शेयर 388.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, ऐसा बल्क डील डेटा से पता चला है।

                                                      FEBRUARY 03, 2022 / 9:21 AM IST

                                                      Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:15 बजे सेंसेक्स 77.67 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59480.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17761.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      Tata Consumer Products, Titan Company, IOC, Asian Paints और Bajaj Auto निफ्टी का टॉप गेनर है। वहीं NTPC, Tata Steel, IndusInd Bank, Tech Mahindra और Wipro निफ्टी का टॉप लूजर है।

                                                        FEBRUARY 03, 2022 / 9:08 AM IST

                                                        Chambal Fertilisers | प्रोमोटर मनभवानी इन्वेस्टमेंट्स ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2.2 लाख इक्विटी शेयर बेचे और कंपनी में शेयरहोल्डिंग को पहले के 1.15 प्रतिशत से घटाकर 1.1 प्रतिशत कर दिया।

                                                          FEBRUARY 03, 2022 / 9:04 AM IST

                                                          Market Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी है। 09:03 बजे सेंसेक्स 236.09 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 59,794.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 81.60 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 17698.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                            FEBRUARY 03, 2022 / 8:55 AM IST

                                                            Results on February 3 | आज यानी 3 फरवरी को ITC, Titan Company, Lupin, Aavas Financiers, Aditya Birla Capital, Adani Power, Adani Transmission, Barbeque-Nation Hospitality, Brigade Enterprises, Cadila Healthcare, Coromandel International, Dishman Carbogen Amcis, Emami, GAIL (India), Godrej Properties, HCC, HG Infra Engineering, India Pesticides, JK Tyre & Industries, Jubilant Industries, Kalyan Jewellers India, Lux Industries, NESCO, Pfizer, PI Industries, Prince Pipes and Fittings, Radico Khaitan, Rolex Rings, Sigachi Industries, SIS, Sumitomo Chemical India, Torrent Power, Varun Beverages, Welspun India और Westlife Development आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।

                                                              FEBRUARY 03, 2022 / 8:53 AM IST

                                                              Zee Entertainment Enterprises | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का मुनाफा घटकर 298.98 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 398.01 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 2,756.93 करोड़ रुपये से घटकर 2,130.44 करोड़ रुपये रही।

                                                                FEBRUARY 03, 2022 / 8:52 AM IST

                                                                फोकस में टायर कंपनियां

                                                                टायर शेयरों पर आज फोकस रखें। APOLLO TYRES का मुनाफा Q3 में 49% गिरा है और मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। वहीं CCI ने Cartelisation के आरोप में टायर कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया । APOLLO को 425 तो MRF को 622 करोड़ रुपये का फाइन भरना होगा।

                                                                  FEBRUARY 03, 2022 / 8:49 AM IST

                                                                  Adani Green Energy का तीसरी तिमाही में मुनाफा 20% बढ़कर हुआ 49 करोड़ रुपये, आय में भी हुआ इजाफा

                                                                  अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने बुधवार यानी 2 फरवरी को अपने तिमाही के नतीजे जारी किये। सालाना आधार पर कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की बीएसई फाइलिंग में कहा गया था कि कंपनी ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 49 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

                                                                  सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,471 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 843 करोड़ रुपये थी।

                                                                    FEBRUARY 03, 2022 / 8:44 AM IST

                                                                    आज आएंगे ITC और TITAN के नतीजे

                                                                    आज ITC और Titan के Q3 नतीजे आएंगे। ITC का मुनाफा 6% बढ़ सकता है। मार्जिन में सुधार संभव है। 7 से 8% सिगरेट VOLUME बढ़ने की उम्मीद है। वहीं DOUBLE हो सकता है TITAN का PROFIT, MARGIN में भी बढ़त मुमकिन है। ITC और TITAN 1 हफ्ते में करीब 6% चढ़े हैं।

                                                                      FEBRUARY 03, 2022 / 8:32 AM IST

                                                                      आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                      Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार वर्तमान में यूनियन बजट से जुड़ी उम्मीदों के दम पर तेजी दिखा रहा है। इसके अलावा ग्लोबल बाजार में रिकवरी और कंपनियों के अच्छे नतीजे भी पॉजिटिविटी भर रहे हैं। इन सब के बावजूद हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि निफ्टी अभी भी एक दायरे में कारोबार कर रहा है और 18,000-18,300 का लेवल इसके लिए बाधा बना हुआ है। हमारा मानना है कि बाजार भागीदारों को ऐसे सेक्टरों और थीम पर फोकस करना चाहिए जो इंडेक्स के साथ कदम मिलाकर चलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर आगे तुलनात्मक रुप से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

                                                                      LKP Securities के Rupak De का कहना है कि निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 18000 की तरफ जाने के लिए 17775-17800 के ऊपर टिके रहना होगा। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो नियर टर्म में इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

                                                                        FEBRUARY 03, 2022 / 8:28 AM IST

                                                                        बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                        2 फरवरी यानी कल के कारोबार मे भी बजट रैली जारी रही। बाजार में कल लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली और निफ्टी 17700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में कल गैपअप ओपनिंग देखने को मिली थी और यह पूरे कारोबारी सत्र में पॉजिटीव मूड में रहा। आईटी, फार्मा रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर सेंसेक्स निफ्टी आज दिन के हाई के करीब बंद हुए।

                                                                        कारोबार के अंत में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                          FEBRUARY 03, 2022 / 8:26 AM IST

                                                                          TATA CONSUMER के अच्छे नतीजे

                                                                          तीसरी तिमाही में TATA CONSUMER के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। REVENUE में 4.5% की ग्रोथ संभव है। मुनाफा 22% बढ़कर 290 करोड़ रुपये पहुंचा है। मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी है। 1 हफ्ते के दौरान शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी दिखी है।

                                                                            FEBRUARY 03, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                            ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

                                                                            ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKE आधा परसेंट तो SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। उधर, कल अमेरिका में लगातार चौथे दिन Dow मजबूत बंद हुए थे। S&P 500 और Nasdaq, META के खराब नतीजों से NASDAQ FUTURES में 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

                                                                              FEBRUARY 03, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                              Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।