कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Close- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।
Tata Consumer Products, HDFC Bank, HDFC Life, L&T और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Power Grid Corp, ONGC, NTPC, Shree Cements और Tata Steel टॉप गेनर रहें।
पीएसयू बैंक, मेटल और पावर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। FMCG, IT, bank, healthcare, realty, capital goods इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at pre-open: मिले जुले ग्लोबस संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेंसेक्स 177.19 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 58822.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 49 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 17467.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे। आज DOW FUTURES 40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
94 डॉलर के पास पहुंचा ब्रेंट
7 साल की ऊंचाई पर कच्चे तेल की कीमतें पहुंची है। 94 डॉलर के पास ब्रेंट पहुंचा है। अमेरिकी में तूफान से सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है। ONGC, HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर आज नजर रखें।
SBI के Q3 नतीजे अच्छे, 62% बढ़ा मुनाफा
तीसरी तिमाही में SBI ने शानदार नतीजे पेश किए । बैंक के मुनाफे में 62% तो ब्याज से कमाई में साढ़े 6% की बढ़ोतरी की है। Asset Quality में भी सुधार देखने को मिला है। 25 तिमाहियों में सबसे कम SLIPPAGES RATION रहा है। शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है।
TATA STEEL के नतीजे अच्छे, मुनाफा 139% बढ़ा
TATA STEEL का तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। मुनाफे में 139% का उछाल देखने को मिला है। आय में 45 % की Growth देखने को मिली है। कर्ज में करीब 6000 करोड़ की कमी आई है। अनुमान से ज्यादा भारतीय PER TON EBITDA रहा । पिछले हफ्ते शेयर 7% दौड़ा था
Q3 में PAYTM का घाटा 45% बढ़ा
तीसरी तिमाही में PAYTM का घाटा 45% बढ़ा है। कंपनी को 515 करोड़ के मुकाबले 778 करोड़ का LOSS हुआ है। हालांकि कंपनी के REVENUE में 88 परसेंट की बढ़त देखने को मिली है।
9 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी
लता मंगेशकर के सम्मान में महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है। RBI की आज होने वाली MPC कमिटी की बैठक टली है। 9 की जगह अब 10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी आएगी। बैंक, बॉन्ड और CURRENCY MARKET भी बंद है।
पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हुईं । मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीबुड की कई हस्तियां मौजूद रहीं । देश से लेकर विदेश तक से शोक संदेश आया ।