IT कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की CCom tec Co IT (CTC) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.
Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। 7 दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, FMCG, कैपिटल गुड्स शेयरों मे
Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। 7 दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, FMCG, कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 124.86 अंक यानी0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 61,433.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढत के साथ 18,335.05 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
Tech Mahindra, ONGC, Titan Company, Hindalco Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं UltraTech Cement, Maruti Suzuki, Eicher Motors, UPL और HDFC टॉप लूजर में शामिल है।
Market at Pre-Open- पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 244.06 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,552.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 66.20 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढञत के साथ 18374.75 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
Share Market Live Update- GLOBAL Markets से सुबह बेहतर संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है और Dow Futures भी ऊपर कारोबार कर रहा है । SGX Nifty फ्लैट कारोबारहो रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रही थी।
एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। इस बीच ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.81% पर है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 20.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28,573.18
के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.13फीसदी चढ़कर 18,549.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,269.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,554.72 के स्तर पर दिख रहा है।
टेक महिंद्रा ने 31 करोड़ यूरो में यूरोपीय टेक कंपनी का अधिग्रहण किया
IT कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की CCom tec Co IT (CTC) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने दो IT प्लेटफॉर्म में 25% स्टेक लिया है। यह पूरी डील कुल 33 करोड़ यूरो यानी 2800 करोड़ रुपए में हुई है। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से इसकी डिजिटल इंजीनियरिंग और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी बिजनेस मजबूत होगी। CTC का अधिग्रहण टेक महिंद्रा की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2010 में घोटालों में फंसी सत्यम को खरीदा था।
टेक महिंद्रा ने बताया कि उसने 31 करोड़ यूरो यानी 2628 करोड़ रुपए में CTC का अधिग्रहण किया है। इनमें earnouts और सिनर्जी से लिंक्ड Payouts शामिल है। टेक महिंद्रा ने SWFT और Surance Platform में भी 25% की हिस्सेदारी ली है। यह CTC ग्रुप का ही हिस्सा है।
BAJAJ FINANCE के नतीजे आज
आज BAJAJ FINANCE के Q3 नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर मुनाफे में 81% का उछाल संभव है। ब्याज से कमाई भी करीब 14 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी सीरीज में शेयर 15% दौड़ा है।
LTTS, ICICI PRU के नतीजे आज
L&T Tech Services के भी आज Q3 नतीजे आएंगे। doller revenue करीब 4% रह सकता है । मुनाफा फ्लैट संभव है। वहीं जनवरी सीरीज में 12% चढ़े ICICI PRU के PROFIT में 9% का दबाव दिख सकता है।
कल 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर
देश में कोरोना के कल फिर करीब ढाई लाख मामले आए लेकिन लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज रिकवर हुए।