कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। फिलहाल 09.18 बजे के आसपास सेसेंक्स 283.96 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,550.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 53.05अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 18075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Market at Pre-Open: प्री-ओपनिंग में आज बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 91.43 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 60,846.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 34.55 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 18147.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Share Market Live Update: ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज हो रहा है। बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी मार्केट का मूड बिगड़ा है। कल DOW करीब 550 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल में भी तेजी जारी है और ब्रेंट 90 डॉलर की तरफ बढ़ा है।
BAJAJ FINANCE के शानदार नतीजे
BAJAJ FINANCE ने शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 85% बढ़कर 2125 करोड़ रुपये पर रहा है। ब्याज से कमाई 40% बढ़कर 6000 करोड़ पहुंचा है। एसेट क्वालिटी pre covid levels पर पहुंची है। जनवरी सीरीज में शेयर में 13% की उछाल रहा है।
अनुमान से थोड़े फीके रहे L&T TECHNICAL SERVICES के नतीजे। कंपनी की डॉलर रेवे्यू 3.6% रही । मार्जिन पर भी दबाव दिखा। वहीं दूसरी ओर TATA ELXI का मुनाफा 44% बढ़ा है और MARGIN में भी सुधार देखने को मिला है।
नवंबर में JIO के बढ़े ग्राहक
नवंबर में RELIANCE JIO ने 20 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े है। BHARTI AIRTEL के साथ 13 लाख से ज्यादा CUSTOMER आए है लेकिन VODA FONE IDEA का बुरा हाल है। कंपनी ने करीब 19 लाख ग्राहक गवाएं है।
VEDL में आज बड़ी ब्लॉक डील
CNBC-AWAAZ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Vedanta के शेयर में आज बड़ी BLOCK DEAL होगी । Citi Custodian Pool करीब 3.8 करोड़ शेयर बेचेगा । सौदा 4% discount पर हो सकते हैं। पूरी डील 1200 करोड़ रुपए की है।
आज आएंगे BAJAJ AUTO के नतीजे
आज BAJAJ AUTO के तीसरी तिमाही के नतीजे आएंगे । कंपनी का मुनाफा 26% घट सकता है। MARGIN पर भी दबाव मुमकिन है। शेयर जनवरी सीरीज में 8% चढ़ा है । L&T Infotech, Tata Comm के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।
आज खुलेगा AGS TRANSACT TECH का IPO
आज AGS TRANSACT TECHNOLOGIES का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 166 से 175 रुपए के बीच है । इश्यू से 680 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। ANCHOR INVESTORS ने कंपनी में 204 करोड़ रुपए लगाए ।