Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 26, 2021 / 3:40 PM IST

Closing Bell:कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार में मचाई तबाही, Sensex 1600 अंक से ज्यादा टूटा- Nifty 17100 के नीचे हुआ बंद

साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस का नया म्यूटेंट मिलने के कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट है और इसका असर भारतीय बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त कोहराम मचा है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूट गया है। साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस संक्रमण का नया म्यूटेंट मिलने के कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट रही। इससे भारतीय बाजार भी अछूते नहीं रहे हैं। सुबह 10.08 बजे सेंसेक्स 940 अंक टूटकर 57,854.86 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 287.15 अंक नीचे 17,248.65 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय बाजारों की ब

NOVEMBER 26, 2021 / 3:40 PM IST
दूसरे एशियाई बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार को डरा दिया है। जिसका असर आज सेसेंक्स-निफ्टी पर देखने को मिला है। सेसेंक्स-निफ्टी करीब आज 3 फीसदी टूटकर बंद हुए है। बाजार में आज 7 महीने की बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार करीब 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
दक्षिण अफ्रीका में मिले COVID-19 के नए वैरिएंट से कई सेक्टरों में कोहराम मचा है। निफ्टी रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 से 4 परसेंट तक फिसले है जबकि एविएशन, मल्टीप्लेक्स और होटल शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी टूटकर 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ।
JSW Steel, Hindalco Industries, Tata Motors, IndusInd Bank और Adani Ports निफ्टी के टॉप लूजर रहें जबकि Cipla, Dr Reddy's Labs, Divis Labs, Nestle और TCS निफ्टी के टॉप गेनर रहें।
    NOVEMBER 26, 2021 / 3:14 PM IST

    FII की बिकवाली जारी

    COVID-19 जोखिम बढ़ रहा है और वैसे डॉलर मजबूत होता जा रहा है, विदेशी निवेशक अपना पैसा वापस अमेरिका के सुरक्षित पनाहगाह बाजार में ले जा रहे हैं। 25 नवंबर को, FII ने भारतीय इक्विटी कैश मार्केट में 2,300 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो नवंबर में अब तक कुल 25,300 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई।

    पिछले चार सत्रों में अकेले FII ने 15,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। इसके अलावा, अमेरिका में महंगाई की सालाना दर अक्टूबर में 6.2% तक पहुंच गई, जो तीन दशकों से ज्यादा समय में सबसे ज्यादा है।

      NOVEMBER 26, 2021 / 3:13 PM IST

      लाल निशान में एशियन मार्केट

      यूरोप में कोरोनोवायरस के मामले बढ़ने के कारण एक बार फिर ट्रेड और ट्रैवल में रुकावट आने की चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिसने निवेशकों को झटका दिया और आज एशियाई मार्केट में गिरावट आई।

      जापानी निक्केई 225 जहां 800 अंक या 2.7% नीचे था, वहीं हैंग सेंग 550 अंक या 2.2% से ज्यादा नीचे था। ऑस्ट्रेलियाई S&P ASX 200 26 नवंबर को 120 अंक या 1.7% से ज्यादा नीचे था। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.6% की गिरावट के साथ 3,562.09 अंक पर बंद हुआ।

      दक्षिण कोरिया का Kospi कारोबार में 1.2% की गिरावट के साथ बंद हुआ। ये पहले भी दबाव में था, क्योंकि महंगाई और घरेलू जोखिम लगातार बढ़ने के कारण, देश के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अमेरिकी बाजार गुरुवार को छुट्टी के चलते बंद रहे।

        NOVEMBER 26, 2021 / 3:03 PM IST

        अगले हफ्ते से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। सरकार क्रिप्टोकरेंसी, सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन जुड़े बिल समेत 26 बिल पारित कराने की कोशिश करेगी। सत्र में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा बिल पेश होगा। बता दें कि 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक संसद सत्र चलेगा। तीनों कृषि कानून वापस लेने का प्रावधान है। वहीं दिवालिया प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाएगा। PSU बैंकों के निजीकरण के लिए कानून में बदलाव किया जाएगा।

          NOVEMBER 26, 2021 / 2:53 PM IST


          सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन की बाजार पर राय

          सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। अब बाजार का नया सपोर्ट लेवल 17000 से 17100 पर बनता हुआ दिख रहा है। यदि बाजार में बाउंस बैक आता है तो वह 17000 के लेवल से ही आता हुआ नजर आ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई चाहे तो वह निफ्टी में क्वांट्रा बेट ले सकते हैं। शाह ने कहा कि Nifty में 2 दिसंबर की सीरीज की 17300 की कॉल 92 रुपये के आस-पास खरीदें इसमें 140 से 165 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस लगान नहीं भूलना चाहिए।

            NOVEMBER 26, 2021 / 2:39 PM IST

            Star Health Insurance IPO-दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 30 नवबंर को खुलने वाला है। निवेशक इस IPO के लिए 2 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। करीब 7,249.18 करोड़ रुपये का यह आईपीओ BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होगा। इस आईपीओ के लिस्टिंग की संभावित तारीख 10 दिसंबर है। हालांकि ग्रे मार्केट में, ऐसा लगता है कि राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े दिग्गज का नाम कंपनी के पक्ष में नहीं काम कर रहा है।

            जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में Star Health Insurance के शेयर फिलहाल उसके आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कल के ग्रे मार्केट प्रीमिमय (GMP) से 10 रुपये कम है। गुरुवार को स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। पिछले तीन दिनों में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का ग्रे मार्केट प्रीमियम 70 रुपये से घटकर 30 रुपये पर आ गया है, इस तरह इसमें इस अवधि में 50 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है।

              NOVEMBER 26, 2021 / 2:17 PM IST

              ASTRAZENECA ने COVID एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए भारतीय रेगुलेटर DCGI से मंजूरी लेगी । भारत में जल्द COVID एंटीबॉडी कॉकटेल लाएंगे। इस बीच SANOFI INDIA, Encube को Soframycin ब्रांड ट्रांसफर करेगी। Encube को Sofradex ब्रांड भी ट्रांसफर करेगी। Encube को भारत, श्रीलंका में इन दोनों ब्रांड की बिक्री का अधिकार होगा। कंपीन 125 करोड़ रुपये में Encube को ब्रांड ट्रांसफर करेंगे।

                NOVEMBER 26, 2021 / 2:12 PM IST

                कोरोना का साया, बाजार फिर घबराया

                ग्लोबल मार्केट में कोरोना का साया फिर मंडराया है। एशिया के साथ DOW FUTURES में साढ़े 700 अंकों की तेज बिकवाली देखने को मिली है। भारतीय बाजार भी टूटे है। निफ्टी, सेंसेक्स, मिडकैप इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा फिसले है। वहीं INDIA VIX भी 15% ऊपर कारोबार कर रहा है।

                दक्षिण अफ्रीका में मिले COVID-19 के नए वैरिएंट से कई सेक्टरों में कोहराम मचा है। निफ्टी रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 से 4 परसेंट तक फिसले है जबकि एविएशन, मल्टीप्लेक्स और होटल शेयरों में भी जमकर बिकवाली हो रही है।

                  NOVEMBER 26, 2021 / 1:59 PM IST

                  Amazon फार्मेसी बिजनेस में पार्टनरशिप के लिए Apollo Hospitals से मिला सकता है हाथः सूत्र

                  ऑनलाइन रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजॉन (Amazon) अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के साथ उनके फार्मेसी कारोबार में साझेदारी के लिए बातचीत कर रही है ऐसा सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया है।

                  अमेजॉन और अपोलो हेल्थको फार्मेसी कारोबार में ओमनीचैनल (omnichannel)अर्थात ऑनलाइन, दुकान या फोन के जरिये बिक्री करना) पर फोकस बढ़ाने के लिए एक साझेदारी पर विचार कर रहे हैं। इससे अमेजॉन को रिलायंस (Reliance) और टाटा (Tata) जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला करने का अवसर मिलेगा। बता दें कि रिलायंस और टाटा ने भी अधिग्रहण करते हुए इस सेक्टर में अपनी मौजूदगी पेश की है।

                    NOVEMBER 26, 2021 / 1:29 PM IST

                    कल Reliance Industries,Chambal Fertilisers और Torrent Pharma में कल दिखी तेजी जानिए अब कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की निवेश सलाह

                    Reliance Industries- शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद इस स्टॉक में 100 Day SMA के करीब सपोर्ट लिया और वहां से इसने फिर अच्छी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बाद इस स्टॉक में एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बना लिया जो इसमें और तेजी की ओर संकेत कर रहा है। इसके अतिरिक्त एक मजबूत इंट्राडे प्राइस वॉल्यूम रैली और अच्छे ट्रेन्ड रिवर्सल फॉर्मेशन से भी इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। पोजिशनल ट्रेडरों के लिए 2400 का स्तर काफी अहम होगी। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 2550-2635 का भी स्तर देखने को मिल सकता है।

                    Chambal Fertilisers-इस स्टॉक में 25 नवंबर को 5 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली । शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम पर इसने एक मजबूत प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट पैटर्न बना लिया है। अगर यह स्टॉक 379 के ऊपर बना रहता है तो शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। स्विंग ट्रेडर्स के लिए 379 का लेवल काफी अहम होगा। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर यह हमें नियर टर्म में 425-437 की तरफ जाता दिखेगा।

                    Torrent Pharma-डेली और वीकली दोनों चार्ट पर स्टॉक के लिए तेजी के संकेत बने हुए है। ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए 2900 का लेवल काफी अहम होगा । जब तक यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर बना रहता है तब तक इसमें 3075-3150 रुपये के स्तर पर जाने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि अगर यह 2900 के नीचे फिसलता है तो कमजोरी और बढ़ सकती है।

                      NOVEMBER 26, 2021 / 1:18 PM IST

                      Paytm Share: तीन दिन की तेजी के बाद पेटीएम के शेयर आज 7% टूटे, जानिए क्या है वजह?


                      एक के बाद एक तीन ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के बाद Paytm की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। पूरे बजार में कमजोरी का असर Paytm के शेयरों पर भी पड़ा। Nifty50 और सेंसेक्स दोनों ही आज 2% के करीब गिरे।

                      कई विश्लेषकों मानना रहा कि Paytm के IPO को आसमान छूती वैल्यूएशन के कारण नुकसान हुआ था। Paytma के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' के साथ कवरेज शुरू करने वाले Macquarie ने कहा कि one97 कम्युनिकेशंस के बिजनेस मॉडल में फोकस और दिशा की कमी है।

                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर में निवेश को लेकर सजग हैं, उन्होंने कहा कि One97 Communications के बिजनेस मॉडल में कैश की काफी जरूरत होती है और कंपनी के लिए मुनाफे में आना बहुत बड़ा चैलेंज है।

                        NOVEMBER 26, 2021 / 1:11 PM IST

                        लाल हुआ क्रूड

                        क्रूड का भाव 81 डॉलर के नीचे आया है। ब्रेंट पर 2% से ज्यादा दाम गिरे है। लगातार दो दिनों से ब्रेंट पर दबाव बना हुआ है। WTI क्रूड 2.5% से ज्यादा लुढ़का है जबकि MCX पर कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा गिरा है। MCX पर दो दिनों में करीब 1% तक दाम गिरे है।

                        क्यों आई गिरावट?

                        US, भारत, जापान , ब्रिटेन, साउथ कोरिया ने क्रूड जारी किया है। चीन ने अभी तक क्रूड जारी नहीं किया है। SPR से क्रू़ड जारी करने से सप्लाई बढ़ सकती है। मांग से ज्यादा सप्लाई की आशंका से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। आने वाले महीनों में सप्लाई बढ़ने की आशंका है।

                          NOVEMBER 26, 2021 / 12:59 PM IST

                          दबाव में बेस मेटल

                          इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल के भाव गिरे है। LME पर एल्युमिनियम का भाव 1.25% से ज्यादा लुढ़का है। निकेल, कॉपर की कीमतों में करीब 1% की गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर जिंक का भाव 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों से बेस मेटल में दबाव बना हुआ है। कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूरोप के कुछ देशों में लॉकडाउन लगाया गया है और कुछ देश लॉकडाउन लगने पर विचार कर रहे है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है।

                            NOVEMBER 26, 2021 / 12:54 PM IST

                            एयरलाइन और होटल स्टॉक्स में 3-6% तक की गिरावट, Covid-19 के नए वेरिएंट से बाजार में तबाही

                            शेयर बाजार में 26 नवंबर को जबरदस्त तबाही रही। साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस का नया म्यूटेंट मिलने से बाजार में हड़कंप है। Covid-19 के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद एयरलाइन और होटल शेयरों में 3-6% तक की गिरावट आ चुकी है। दुनिया भर के बाजारों में आज गिरावट है और इससे भारतीय बाजार में बचे नहीं हैं।

                            दोपहर 12.35 बजे सेंसेक्स 1200 अंक नीचे 57,575 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 370 अंक नीचे 17,165.50 पर है। कोरोनावायरस संक्रमण के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद एयरलाइन और होटल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई है। निवेशकों को फिर से लॉकडाउन का डर सता रहा है जिसका असर होटल और एयरलाइन कंपनियों के कारोबार पर पड़ेगा।

                              NOVEMBER 26, 2021 / 12:38 PM IST

                              cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमतें आज 58,000 डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार कर रही थीं। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 1 फीसदी से अधिक 58,590 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में लगभग 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तरल को छुआ था। अब तक इसमें सालाना 103% की बढोतरी हुई है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिट थोड़ा बढ़कर 2.8 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

                              ईथर (Ether) एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 4% से अधिक बढ़कर 4,486 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन की रैली को पकड़ने के बाद Ether नें भी रैली की रफ्तार पकड़ी और अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करने लगा।

                                NOVEMBER 26, 2021 / 12:32 PM IST

                                Tarsons Products Share: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आज इश्यू प्राइस से 5.74% ऊपर हुई। कंपनी का इश्यू प्राइस 662 रुपए है और इसके शेयर 700 रुपए पर खुले। लिस्टिंग के बाद Tarsons Products के शेयरों ने 764.95 रुपए का हाइएस्ट लेवल और 634 रुपए का निचला लेवल भी छुआ। सुबह 10.05 पर Tarsons Products के शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 15.5% ऊपर 764.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

                                Tarsons Products ने 1023.84 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक, कंपनी के IPO का वैल्यूएशन FY21 के हिसाब से 51X और FY22 के लिहाज से 35.5X है। Tarsons Products अपने सेगमेंट की लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है। इसकी कोई प्रतिद्वंदी कंपनी लिस्टेड नहीं है, इसलिए किसी और कंपनी के साथ इसकी तुलना नहीं की जा सकती है।

                                  NOVEMBER 26, 2021 / 12:27 PM IST

                                  देश का सबसे बड़ा लेंडर HDFC अगले हफ्ते जुटायेगा 10,000 करोड़ रुपये


                                  हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (Housing Development Finance Corporation (HDFC) ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी लॉन्ग टर्म पूंजी बढ़ाने के लिए निजी प्लेसमेंट के आधार पर बांड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। देश के सबसे बड़े मॉर्गेज लेंडर ने कहा कि वह 2,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सिक्योर्ड रीडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करेगा और इसमें 8,000 करोड़ रुपये तक ओवर सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी होगा।

                                  एचडीएफसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, इस इश्यू का उद्देश्य कॉर्पोरेशन लॉन्ग टर्म रिसोर्सेस को बढ़ाना है। वर्तमान इश्यू से मिलने वाले धन का उपयोग कॉर्पोरेशन हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस की फाइनेंसिंग /रिफाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा। क्रिसिल द्वारा इसके बॉन्ड्स को एएए रेटिंग दी गई है जबकि और इक्रा कूपन रेट 7.05 प्रतिशत प्रति वर्ष तय किया गया है।

                                    NOVEMBER 26, 2021 / 11:07 AM IST

                                    इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 1.5 साल में तय किया 1.85 रुपये से 97 रुपये का सफर, दिया 5150% का रिटर्न

                                    Multibagger stock: कोरोना की पहली लहर के बाद आई बिकवाली के बाद तमाम शेयर ऐसे रहे है जिन्होंने पिछले 1.5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2021 के इन मल्टीबैगर स्टॉक में कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल रहे है। Tata Teleservices (Maharashtra) Limited एक ऐसा ही मल्टीबैगर पेनी स्टॉक साबित हुआ है। यह शेयर 3 अप्रैल 2020 को एनएसई पर 1.85 रुपये पर नजर आ था जबकि 25 नवंबर 2021 को यह शेयर 97.25 रुपये पर बंद हुआ। यानी इस अवधि में इस शेयर ने 5150 फीसदी का रिटर्न दिया।

                                    पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 31.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इन 5 कारोबारी सत्रों में इसने अपरसर्किट हिट किया है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 53 रुपये से बढ़कर 97.25 रुपये पर आ गया है। यानी इस अवधि में इसने 85 फीसदी का रिटर्न दिया है।

                                      NOVEMBER 26, 2021 / 10:53 AM IST

                                      बाजार की गिरावट पर जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

                                      दीनदयाल इन्वेस्टमेंट के मनीष हाथीरमानी का कहना हैकि आज बाजार गैपडाउन के साथ खुला। अगर हम इस गैप को बनाए रखते है और निचले स्तरों को तोड़ते है निफ्टी हमें 17100 की तरफ जाता दिख सकता है जो इसका अगला सपोर्ट है। हालांकि यह एकदम साफ है कि बाजार में गिरावट का ट्रेन्ड बना हुआ है। ऐसे में हर उछाल पर निफ्टी में बिकवाली करने की रणनीति अपनानी चाहिए। ऊपर की तरफ हमें कई रजिस्टेंस लेवल नजर आ रहे है । इनमें से सबसे अहम 17600 का स्तर है।

                                        NOVEMBER 26, 2021 / 10:44 AM IST

                                        बाजार में कोहराम, कोरोना के नए वेरिएंट से डरा बाजार

                                        दूसरे एशियाई बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार को डरा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इस खबर का असर यह है कि सेसेंक्स करीब 1300 अंक नीचे फिसल गया है जबकि निफ्टी 17200 के नीचे संघर्ष करता नजर आ रहा है।

                                        आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो , मेटल की सबस ज्यादा पिटाई होती दिख रही है। हालांकि बाजार को संभालने के लिए फार्मा शेयर आगे आए है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। फाइजर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सिप्ला, कैडिला , डॉ रेड्डीज के साथपैथलेब के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। कोविड-19 के इस नए वेरिएंट के मिलने के खबर के बीच एविएशन मल्टीप्लेकस और होटल शेयर में बिकवाली का दबाव बढ़ा है।

                                          NOVEMBER 26, 2021 / 10:29 AM IST

                                          Rakesh Jhunjhunwala portfolio: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के मुनाफा वसूली के बावजूद पिछले 1 महीनें में क्रिसिल (Crisil) की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार के जानकारों को मुताबित राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में 3300 रुपए पर जल्दी ही ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। शेयर का चार्ट पैटर्न काफी बुलिश नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स की निवेशकों को सलाह है कि वे इस स्टॉक में 4,000 रुपए के मीडियम टू लॉन्ग टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी करें।

                                          Choice Broking के सुमित बगाड़िया का कहना है कि Crisil के भाव में आई हालिया गिरावट को मुनाफा वसूली माना जा सकता है क्योंकि इसमें पिछले कुछ महीनों से तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 3300 रुपए पर फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद है, उसके बाद इसमें और तेजी आती दिख सकती है। इस स्टॉक का करेंट चार्ट पैटर्न काफी बुलिश दिख रहा है। करेंट लेवल पर इस स्टॉक में खऱीदारी की जा सकती है। इसके लिए इमीडिएट टार्गेट होगा 3300 रुपए, इसके लिए 3050 रुपए पर स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।

                                            NOVEMBER 26, 2021 / 10:18 AM IST

                                            बाजार में कोहराम मचा है। सेसेंक्स 971.49 अंक यानी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 57,823.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.55 फीसदी टूटकर 17,246.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4.07 फीसदी टूटा है।

                                              NOVEMBER 26, 2021 / 10:11 AM IST

                                              Axis Securities के Rajesh Palviya की आज आपको ऐसे 3 BUY दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्तों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

                                              United Spirits: Buy | LTP: Rs 942.35 | इस स्टॉक में 898 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1000-1080 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 6.1-14.6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                              Reliance Industries: Buy | LTP: Rs 2,492.95 | इस स्टॉक में 2,350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,620-2,750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 5.1-10.3 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                              मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

                                              (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

                                              PI Industries: Buy | LTP: Rs 2,997.80 | इस स्टॉक में 2,860रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,150-3,230 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। यह शेयर 2-3 हफ्ते में 5.1-7.7 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

                                                NOVEMBER 26, 2021 / 9:54 AM IST

                                                रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में गुरूवार को करीब 5% की जोरदार तेजी देखने को मिली। बोर्ड ने Gasification कारोबार को एक अलग Subsidiary में Transfer करने को मंजूरी दी। कंपनी का कहना था कि Value Upgradation और Chemical की बढ़ती घरेलू Demand को पूरी करने में मदद मिलेगी। कल की तेजी के बाद जाने आज स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेजेस का नजरिया-

                                                MS ने Reliance Ind पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2925 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एनर्जी इंफ्रा और न्यू एनर्जी के बीच तालमेल बैठाने की तैयारी चल रही है। इसके 6000 करोड़ डॉलर तक वैल्यू क्रिएशन के अवसर बन रहे हैं।

                                                  NOVEMBER 26, 2021 / 9:43 AM IST

                                                  Housing Fin Cos। CS ने Housing Fin Cos पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि FY26 तक Mortgage लोन दोगुना हो सकता है। आकंड़ों में देखें तो FY26 तक Mortgage लोन 60,000 करोड़ डॉलर हो सकता है। इन्हें सेक्टर में HDFC और Home First Fin पसंद है। इसके अलावा PNB Housing पर न्यूट्रल हैं और LIC Hsg पर सतर्क नजरिया रखते हैं।

                                                    NOVEMBER 26, 2021 / 9:30 AM IST

                                                    बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। सेसेंक्स -निफ्टी करीब 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं बैंकनिफ्टी में भी करीब 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.76 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.55 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.54 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.21 फीसदी,निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.64 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.45 की कमजोरी दिखा रहा है।

                                                      NOVEMBER 26, 2021 / 9:21 AM IST

                                                      Aurobindo Pharma | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने 24 नवंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 79,000 इक्विटी शेयर खरीदे जिससे इसकी हिस्सेदारी 4.99 प्रतिशत से बढ़कर 5.01 प्रतिशत हो गई।

                                                        NOVEMBER 26, 2021 / 9:18 AM IST

                                                        Market Open: एशियन मार्केट में गिरावट के चलते भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 710.75 अंक यानी 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,084.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 236.25 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 17,300.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          NOVEMBER 26, 2021 / 9:09 AM IST

                                                          SIS Ltd | अमेरिकन फंड्स फंडामेंटल इन्वेस्टर्स (American Funds Fundamental Investors) ने बीएसई पर कंपनी में 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26,27,271 इक्विटी शेयर खरीदे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

                                                            NOVEMBER 26, 2021 / 9:03 AM IST

                                                            Market at pre-open:कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 106.49 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 58688.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 208.80 अंक यानी 1.19 फीसदी टूटकर 17327.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              NOVEMBER 26, 2021 / 9:00 AM IST

                                                              Indiabulls Housing Finance | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज (BNP Paribas Arbitrage) ने कंपनी में 23,59,500 इक्विटी शेयर 221.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे और सोसाइटी जेनरल (Societe Generale) ने एनएसई पर कंपनी में 27,40,400 इक्विटी शेयर 221.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

                                                                NOVEMBER 26, 2021 / 8:46 AM IST

                                                                Kirloskar Pneumatic | एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) ने 23 नवंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 16.58 लाख इक्विटी शेयर बेचे जिससे कंनपी में इनकी हिस्सेदारी 6.19 प्रतिशतसे घटकर 3.62 प्रतिशत हो गई।

                                                                  NOVEMBER 26, 2021 / 8:43 AM IST

                                                                  निफ्टी पर रणनीति

                                                                  सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17561-17610 के स्तर पर रजिस्टेंस जोन है जबकि बड़ा रजिस्टेंस जोन 17675-17705 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी का बेस जोन 17466-17410 के स्तर पर है वही इसमें बड़ा बेस जोन 17356-17310 का है। 17500 फिर हासिल किया है। अहम स्तर, इसमें RIL का बड़ा हाथ है। मजबूत सेटअप के लिए चौतरफा तेजी के साथ 17610/705 को पार करना जरूरी है। नई सीरीज में बाजार काफी हल्का, 17500-400 के ऊपर ही मजबूती रहेगी। शुरुआत में सिर्फ शेयरों पर फोकस करें। 17610-550 पर खरीदारी से बचें, 17610 बड़ा रजिस्टेंस है। गिरकर खुलने पर 17466-410 के बेस पर नजर रखें, टिकता है या नहीं। 17410-390 टूटा तो शॉर्ट ट्रेड लेंगे।

                                                                    NOVEMBER 26, 2021 / 8:38 AM IST

                                                                    98 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                    ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें फिन निफ्टी, पर्सिस्टेंस, मेट्रोपोलिस और हिंद पेट्रो के नाम शामिल हैं।

                                                                    74 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                    ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें एस्कॉर्ट्स, पावर ग्रिड, वेदांता, गेल और लॉरेस लैब के नाम शामिल हैं।

                                                                      NOVEMBER 26, 2021 / 8:32 AM IST

                                                                      इन स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप-शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                      ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 8 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें चंबल फर्टिलाइजर, आइडिया, यूपीएल, जील और पीआई इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।

                                                                      11 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                      ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें ओबेराय रियल्टी, हिंडाल्को, सीमेंस और मारुति नाम शामिल हैं।

                                                                        NOVEMBER 26, 2021 / 8:22 AM IST

                                                                        Nifty और Bank Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,403.83 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,271.46 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,616.43 फिर 17,696.67 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        Nifty Bank

                                                                        बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,152.83 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,940.86 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,542.33 फिर 37,719.86 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          NOVEMBER 26, 2021 / 8:07 AM IST

                                                                          कैसी रहेगी आज बाजार की चाल

                                                                          HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक रीजनेबल पॉजिटिव कैंडल बनते दिखा जो निचले स्तों से बुल्स की वापसी का संकेत है। वर्तमान में निफ्टी को 17,550-17,600 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर हमें निफ्टी में जल्दी ही 17,800 तक का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                          उन्होंने आगे कहा कि मार्केट का ओवर ऑल निगेटिव ट्रेंड बना हुआ है और हालिया उछाल को डाउन ट्रेंड की पुल बैक रैली ही कहा जा सकता है। यहां से 17,800 तक की अगली तेजी को पुल बैक ही माना जा सकता है। अगर निफ्टी 17,800 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर हमें और तेजी देखने को मिलेगी। दूसरी तरफ अगर ये नीचे फिसलता है तो शॉर्ट टर्म में इसको 17,200-17,300 के आसपास सपोर्ट मिलता दिखेगा। फिर इसके बाद निचले स्तरों से बढ़त की उम्मीद की जा सकती है।

                                                                            NOVEMBER 26, 2021 / 7:54 AM IST

                                                                            Tega Industries IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी मिल लाइनर्स कंपनी का 1 दिसंबर को खुलेगा IPO

                                                                            माइनिंग इंडस्ट्री के लिए सामान बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) एक दिसंबर को खुलेगा। कंपनी की तरफ से जमा डॉक्यूमेंट के मुताबिक, IPO तीन दिसंबर को बंद होगा।

                                                                            यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। ऐसे में कंपनी को इस आईपीओ से कोई फंड नहीं मिलेगा। कंपनी अपने आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉट साइज सहित बाकी डिटेल अगले कुछ दिनों में जारी करेगी।

                                                                            आईपीओ के तहत प्रमोटरों और एक मौजूदा शेयरधारक की तरफ से 1,36,69,478 इक्विटी शेयर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। प्रमोटर मदन मोहन मोहनका अपने 33.14 लाख इक्विटी शेयर तथा मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

                                                                              NOVEMBER 26, 2021 / 7:52 AM IST

                                                                              रीन्यूबल एनर्जी कारोबार अलग करेगी JSW ENERGY

                                                                              JSW ENERGY ने कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दी है। JSW Energy Neo में renewable एनर्जी बिजनेस ट्रांसफर होगा। फंड जुटाने और Value Unlocking में मदद मिलेगी JSW Energy Neo में 3948 MW क्षमता के प्लांट होंगे ।

                                                                                NOVEMBER 26, 2021 / 7:49 AM IST

                                                                                दिसंबर सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर

                                                                                दिसंबर सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई करीब 2 परसेंट फिसला है। SGX NIFTY पर भी आधा परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES 250 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। कल THANKSGIVING DAY के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।

                                                                                  NOVEMBER 26, 2021 / 7:47 AM IST

                                                                                  सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।