Ind. Vs Pak: विश्व कप (ICC World Cup 2023) के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है
स्टेडियम के बाहर भारी भीड़
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के लिए दर्शकों के मन में काफी शानदार उत्साह था। दर्शकों का यह उत्साह मैदान के बाहर भी नजर आया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पर 1 लाख से भी ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया।
जीत के लिए हुआ हवन
भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले देश के कई सारे जगहों पर लोगों ने पूजा-पाठ की। इसके अलावा कई सारे जगहों पर लोगों ने हवन करते हुए टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।
बनाई गई रंगोली
वहीं टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कुछ फैंस ने रंगोली भी बनाई। इस रंगोली में फैंस ने वर्ल्ड कप की रंगीन इमेज बनाई।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी आए नजर
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच का लुत्फ देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उठाया। अमित शाह दर्शकों के बीच बैठ कर मैच का लुत्फ उठाते हुए देखे गए।
इंडिया स्टैंड विद इजराइल
मैच के बीच कुछ दर्शकों ने हाथ में खास पोस्टरों के साथ 'इंडिया स्टैंड विद इजराइल' का संदेश भी दिया। इजराइल और हमास के बीच इस समय भीषण जंग जारी है।
सुरक्षा के भी पुख्ता थे इंतजाम
अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम समेत पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया था। इस दौरान NSG कमांडो, पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस के हजारों जवानों को तैनात किया गया था।