Credit Cards

ICC मीटिंग में मोहसिन नकवी की निकलेगी हेकड़ी! एशिया कप ट्रॉफी पर BCCI-PCB के बीच टकराव की संभावना

Mohsin Naqvi News: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को भेजे गए एक पत्र में मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने के इच्छुक हैं। वहां बीसीसीआई का प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध खिलाड़ी उनसे ट्रॉफी ले सकता है। लेकिन भारत ने नकवी के इस ऑफर को खारिज कर दिया है

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
Mohsin Naqvi News: बीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी मामले को आईसीसी की बैठक में उठाने के संकेत दे चुका है

Mohsin Naqvi News: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की अगले महीने होने वाली बैठक में टकराव की स्थिति बन सकती हैपीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख के तौर पर व्यक्तिगत रूप से भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने के अपने रुख से पीछे नहीं हट रहे हैं। BCCI एशिया कप ट्रॉफी सौंपे जाने के मुद्दे को ICC में जोर शोर से उठाने की तैयारी में है।

एशिया कप फिलहाल दुबई स्थित ACC के कार्यालय में है। भारतीय टीम ने 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और अन्य ACC सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने के इच्छुक हैं। वहां बीसीसीआई का प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध खिलाड़ी उनसे ट्रॉफी ले सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने नकवी के इस ऑफर को खारिज कर दिया है।


नकवी ने अपने जवाब में लिखा, "एसीसी ट्रॉफी सही मायने में भारतीय क्रिकेट टीम की है। यह तब तक एसीसी मुख्यालय में रखी रहेगी जब तक बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी किसी भी उपलब्ध खिलाड़ी के साथ एसीसी अध्यक्ष से इसे प्राप्त नहीं कर लेता।"

उन्होंने कहा, "इसके लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, क्योंकि हमें स्थापित परंपराओं से नहीं हटना चाहिए। कोई भी ऐसी मिसाल नहीं कायम की जानी चाहिए जो उस खेल की भावना को कमजोर करे जिसे हम सभी प्यार करते हैं।" ICC के अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं।

नकवी का यह जवाब बीसीसीआई द्वारा एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर एसीसी को लिखे गए पत्र के बाद आया है। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बोर्ड ने भी इस मामले में भारतीय बोर्ड का समर्थन किया हैइस प्रतिक्रिया से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अविश्वास और तनाव का लेवल स्पष्ट रूप से पता चलता है।

नकवी ने अपने जवाब में कहा, "जहां तक ​​आपके पत्र के शेष भाग का सवाल है तो एसीसी अध्यक्ष का कार्यालय ऐसी तुच्छ राजनीति में शामिल नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "वास्तविक स्थिति यह है कि एसीसी कार्यालय या टूर्नामेंट डायरेक्टर के साथ कभी भी ऐसा कोई आधिकारिक संवाद नहीं किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह के संबंध में बीसीसीआई की स्थिति या चिंता को उजागर किया गया हो।"

नकवी ने आगे कहा, "जब समारोह शुरू होने वाला था और तमाम गेस्ट मंच पर अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे। तभी बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप ट्रॉफी और पुरस्कार नहीं लेगी। इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रयास किए गए जिसके कारण समारोह में काफी विलंब हुआ।"

जवाब में कहा गया है, "एसीसी अध्यक्ष ने प्रतिष्ठित गेस्ट के साथ लगभग 40 मिनट तक इंतजार किया ताकि पुरस्कार वितरण समारोह की अखंडता बनी रहे और राजनीति से उस पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। लेकिन यह प्रयास व्यर्थ रहा।बीसीसीआई पहले ही इस मामले को आईसीसी की बैठक में उठाने के संकेत दे चुका है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय टीम ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। साथ ही नकवी से फाइनल ट्रॉफी भी नहीं ली। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों भारत ने जीते।

ये भी पढ़ें- 'अगर आप एशिया कप चाहते हैं तो...': ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ने रखी नई शर्त! BCCI को मिला श्रीलंका और अफगानिस्तान का समर्थन

नकवी ने एशिया कप के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई का मजाक उड़ाने वाले वीडियो और मीम्स डाले थे। ट्रॉफी विवाद के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों का आमना सामना एसीसी बैठक में भी हुआ। इसमें बीसीसीआई अधिकारियों ने ट्रॉफी नहीं देने के लिए नकवी को आड़े हाथों लिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।