Get App

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने छरहरी काया पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा – ‘जियो और जीने दो’

अभिनेत्री सामंथा ने सिटाडेल हनी बनी के प्रीमियर सप्ताह के दौरान 'तनाव दूर करने' के लिए इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया। सवाल-जवाब सत्र के दौरान, एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेत्री से वजन बढ़ाने के लिए कहा। सामंथा ने करारे जवाब के साथ ट्रोल को चुप करा दिया

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 11:30
Story continues below Advertisement
हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु को उनके ट्रोलर्स ने वजन घटने को लेकर ताना मारा और एक्ट्रेस ने इसके चलते उनका बेहद ही करारा जवाब दे डाला।

सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री है, हाल ही में नई सीरीज सिटाडेल को लेकर वह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। (image source: google)

अपनी नई सीरीज रिलीज होने से पहले सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिसियल  इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए आस्क मी एनीथिंग का सेशन रखा। जहां पर एक यूजर ने उनके घटे हुए वजन पर कमेंट कर दिया जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।(image source: Instagram)

साल 2022 में सामंथा रुथ प्रभु ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उनको Myositis नाम की बीमारी है और इसका एक्ट्रेस की हेल्थ के साथ-साथ करियर पर भी बुरा असर पड़ा था।(image source: google)

पिछले लंबे वक्त से सामंथा रुथ प्रभु को काफी कमजोर देखा जा रहा है और इसी बीच अब उनके फैंस को उनकी चिंता होने लग गई है। लेकिन इसी दौरान कई सारे ट्रोलर्स ने उनको वजन बढ़ाने को लेकर हिदायत भी दे डाली है।(image source: google)

सामंथा रुथ प्रभु द्वारा किए गए सेशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ और एक यूजर द्वारा एक्ट्रेस को बॉडीशेम करते हुए कहा गया कि उनको अपना वजन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। (image source; google)

सामंथा रुथ प्रभु ने कहा कि "मेरे वजन पर एक और कमेंट। मैं आपको बता दूं कि मेरी बीमारी को ध्यान में रखते हुए मैं बहुत ही स्ट्रिक्ट एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट फॉलो कर रही हूं।"(image source: google)

अभिनेत्री ने आगे कहा कि "इसके कारण मेरा वजन बढ़ाने से काफी रुक गया है और मेरा वजन एक सही जगह पर रुक गया है। जो कि मेरी बीमारी के मुताबिक मुझे सही रखे हुए हैं।(image source: google)

एक्ट्रेस ने कहा कि "लोगों को जज नहीं करना चाहिए और उनको चैन से जीने देना चाहिए। जियो और जीने दो। साल 2024 चल रहा है।" सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इस स्टेटमेंट से लोगों को करारा जवाब दिया है।(image source: Instagram)