Get App

Anil Kapoor and Sridevi: बॉलीवुड की 'golden जोड़ी' जिसने 80-90 के दशक में रचा इतिहास!

अनिल कपूर और श्रीदेवी 80s-90s में बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी थी, जिन्होंने ‘लम्हे’, ‘मि. इंडिया’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्में दीं। हालांकि, अनिल कपूर को श्रीदेवी की स्टारडम से असुरक्षा महसूस होती थी। श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों से सबको हैरान किया। उनका निधन 2018 में हुआ। अनिल कपूर ने हाल ही में ‘सावित्री’ और ‘फाइटर’ में काम किया।

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 09:45
Story continues below Advertisement
श्रीदेवी और अनिल कपूर की केमिस्ट्री में न केवल मस्ती ही नही, बल्कि उनमें वह करिश्मा भी था जो स्क्रीन पर आग लगा सकता था। 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी और अनिल कपूर ने एक साथ 14 फिल्मों में काम किया।(IMAGE SOURCE: GOOGLE)

अनिल कपूर और श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक थे। 1980 और 90 के दशक में उनकी जोड़ी ने कई बड़ी हिट फिल्में दीं, जैसे लम्हे, मि. इंडिया और जुदाई। उनकी केमिस्ट्री बहुत ही शानदार थी और दोनों ही बड़े सितारे थे। (Image source: google)

श्रीदेवी एक बहुमुखी अभिनेत्री थीं, जो हर किरदार को बखूबी निभाती थी । उनकी अभिनय क्षमता ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें बड़े पर्दे पर देखना हर दर्शक का सपना बन गया था। (image source: google)

अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस जोड़ी ने अपनी करियर में लगभग 14 फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसके बाद एक समय आया जब वे एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए, और फिर 2018 में अचानक श्रीदेवी का निधन हो गया, जिससे उनके फैंस और प्रियजनों को गहरा सदमा लगा। (image source: google)

अपने करियर के अंतिम दौड में भी श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको हैरान किया। वह हमेशा स्क्रीन पर छा जाती थीं। (image source: google)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर ने यश चोपड़ा की ‘चांदनी’ और पंकज पराशर की ‘चालबाज’ में श्रीदेवी के साथ काम करने से मना कर दिया था। ‘चांदनी’ में श्रीदेवी के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना थे, जबकि ‘चालबाज’ में सनी देओल और राजिनीकांत ने श्रीदेवी के दोहरे किरदारों से प्रेम किया था। (image source: google)

श्रीदेवी की आखिरी मुख्य भूमिका वाली फिल्म 2017 में ‘मॉम’ थी, जबकि उन्होंने 2018 में शाहरुख़ ख़ान की ‘ज़ीरो’ में एक कैमियो किया। अनिल कपूर ने हाल ही में ‘सावित्री’ और ‘फाइटर’ फिल्मों में काम किया है।(image source: google)